Rajasthan School Closed Guidelines राजस्थन में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 9 जनवरी 2022 रविवार को 5660 नए कोरोना रोगी मिले, इनमें से 2377 जयपुर के हैं। जयपुर में एक रोगी की मौत भी हुई। इसी के साथ पाबंदियों का दायरा भी बढ़ने लगा है। सभी शहरी क्षेत्रों में 10 जनवरी 2022 से कक्षा 12वीं तक सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। वहीं छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी, जिसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी की गई है। इसके साथ ही पूरे राजस्थान में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, सिर्फ शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 10वीं से 12वीं के स्टूडेंट टीके की दोनों डोज लगवाने व अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद 30 जनवरी से स्कूल-कोचिंग जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खुले रहेंगे। कॉलेज में ऑफलाइन क्लास जारी रहेगी। बैठने के लिए संस्थान को उचित दूरी का इंतजाम करना होगा। जिन कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं, वहां 50% स्टूडेंट ही क्लास में पहुंचेंगे।
इसके अलावा पूरे प्रदेश में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बाकी दिन बाजार रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। शहरों में होने वाली शादियों में 50 और गांवों में अधिकतम 100 लोग ही आ सकेंगे। ये आदेश 11 जनवरी से लागू होंगे। सीएम अशोक गहलोत के पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को उनके आवास पर 27 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। यहां 96 सैंपल लिए गए थे। यानी हर चौथा सैंपल पॉजिटिव है। इनमें सीएम के काफिले के ड्राइवर से लेकर होमगार्ड भी शामिल हैं।
अशोक गहलोत ने कहा कि मेडिकल फ्रेटर्निटी भी पॉजिटिव आ रही है, हजारों डॉक्टर्स के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। स्थिति चिंतनीय है। सभी को मिलकर महामारी का मुकाबला करना है।
रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे। 50% सीटों पर ही बैठाकर खाना खिला सकेंगे। होम डिलीवरी 24 घंटे जारी। होटल और रिसॉर्ट में पर्यटन, फिल्म शूटिंग, इवेंट व लोगों को ठहराने के लिए आइसोलेशन जोन जरूरी। जिनका क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर या इससे ज्यादा हैं और 40 से ज्यादा कमरे हैं, उन्हें जोन के लिए कलेक्टर से मंजूरी लेनी होगी। एक बार एंट्री के बाद समारोह खत्म होने तक गेस्ट बाहर नहीं जा सकेंगे।
इनपर लगेगा कर्फ्यू
शहरी शादी में 50 और गांवों में 100 लोगों की अनुमति
थिएटर-सिनेमा-पार्क में दोनों डोज वालों के लिए 50% के साथ रात 8 बजे तक आने की अनुमति
मकर सक्रांति और लोहड़ी पर्व घर पर मनाने की अनुमति
बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुलेंगे।
इनपर नहीं लगेगा कर्फ्यू
फैक्ट्रियां
आईटी ई-कॉमर्स
कैमिस्ट शॉप
विवाह-समारोह
चिकित्सा सेवा
आपात सेवा से जुड़े दफ्तर
वैक्सीनेशन स्थल
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट