Yearender 2020 Board Exam Trends: नीट, जेईई के अलावा एसएससी यूपीएससी आरआरबी एनटीपीसी बैंक भर्ती परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ सीबीएसई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्य बोर्डं परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया। हालंकि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इन्हें नियमानुसार पुनः आयोजित किया गया। आइये जानते हैं साल 2020 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैसा रहा...
साल 2020 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैसा रहा जानिए
कोरोनावायरस की वजह से साल 2020 में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस साल कोरोना जैसी महामारी के कारण के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसका असर न केवल स्कूलों की आम परीक्षा पर बल्कि बोर्ड की परीक्षाओं पर भी पड़ा था। कई जगह कोविड-19 की वजह बोर्ड की परीक्षाओं की डेट बदली गई तो कई जगह पर बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था तो आइए जानते हैं देश में क्या रहा बोर्ड की परीक्षाओं का हाल।
सीबीएसई बोर्ड
सीबीएसई बोर्ड ने साल 2020 में 15 फरवरी 2020 को परीक्षाओं का ऐलान कर दिया था। जो 30 मार्च 2020 तक चलने वाली थी। लेकिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों के कारण बच्चों ने बोर्ड की परीक्षाएं डर के साए में दी। इसके बाद कोरोनावायरस जैसी महामारी के कारण देश में संपूर्ण लॉकडाउन लग गया था। जिसके बाद कई बाद बची ही परीक्षाओं के लिए कई बार परीक्षाओं की तिथि को बदला गया। लेकिन अंत में कोविड-19 के प्रकोप के कारण सभी छात्रों को उनकी ली गई परीक्षाओं के आधार पर ही पास कर दिया गया।
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड ने साल 2020 में परीक्षाओं के डेट शीट पहले ही जारी कर दी थी। जिसमें 12वीं क्लास की परीक्षाएं 3 फरवरी 2020 से और 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 फरवरी से ही शुरू हो गई थी। बिहार में परीक्षाओं की समाप्ति की तिथि 13 फरवरी 2020 थी। इसी कारण से बिहार में परीक्षाएं सुचारू रूप से हुई और छात्रों को परीक्षा देने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा बिहार ही सिर्फ एक ऐसा राज्य था। जिसने बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया था।
यूपी बोर्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के बीच और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच सफलता पूर्वक संपूर्ण करा ली गयी थी। परीक्षाओं के सही समय पर होने के कारण यूपी के छात्रों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इसके बाद यूपी बोर्ड ने 27 जून को ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ड घोषित कर दिया था।
राजस्थान बोर्ड
राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं की परीक्षा 12 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 3 अप्रैल 2020 के बीच कराई जानी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं नहीं हो पाई। जिसके बाद राजस्थान बोर्ड को साइंस स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट 8 जुलाई 2020,कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट 13 जुलाई और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट 21 जुलाई और वहीं दसवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 28 जुलाई को घोषित करना पड़ा था।
हरियाणा बोर्ड
हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशनद्वारा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं और लॉकडाउन की डेट बढ़ने के कारण बची हुई परिक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। जिसके हरियाणा बोर्ड ने जुलाई माह में छात्रों के द्वारा जितनी परीक्षाएं संपन्न हो गयी थी, उन्हीं के आधार पर स्टूडेंट्स को एवरेज मार्क्स देकर पास कर दिया था।