कोलगेट लाया है 9 से 20 साल की आयु के खिलाडियों के लिए 75,000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें प्राप्त

Keep India Smiling Foundation Scholarship for Sportsperson 2023: कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेश स्कालर्शिप प्रोग्राम कोलगेट कंपनी की एक पहल है। जो हर उम्र के छात्रों के लिए स्कालरशिप प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। शिक्षा में अपने योगदान के साथ-साथ कोलगेट इस स्कॉलरशिप के माध्यम से स्पोट्सपर्सन को भी 75 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। ये स्कॉलरशिप मूलभूत रूप से 9 साल से 20 साल की उम्र के खिलाडियों के लिए है जिन्होंने राज्य और राष्ट्र स्तर पर पिछले तीन सालों में प्रतिनिधित्व किया है।

इन छात्रों को आगे की शिक्षा और अपनी प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए सहायता देना ही कीप इंडिया स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य है। ताकि किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी के कारण छात्र अपने सपनों को पूरा न कर पाएं। इस पहल के कारण न केवल मेधावी छात्रों को वित्तीय सहयाता प्रदान की जा रही है बल्कि उन्हें आगे बढ़ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

कोलगेट लाया है 9 से 20 साल की आयु के खिलाडियों के लिए 75,000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें प्राप्त

कीप इंडिया स्कॉलरशिप भरने के लिए उम्मीदवारों को बडी4स्टडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अप्रैल 2023 है। जिसे कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंजेशन द्वारा बढ़ाने का फैसाला लिया गया। उम्मीदवार को सलाह है कि वह समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और आवेदन प्रक्रिया लेख में नीचे दी गई है।

स्पोर्ट्सपर्सन कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन स्कॉलरशिप : योग्यता

- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 9 से 20 वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदक ने पिछले 3 वर्षों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल में प्रतिनिधित्व किया हुआ हो।
- आयु की गणना 31 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी।
- आवेदक की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स कोचिंग, स्पोर्ट्स बॉडी, फेडरेशन या अकादमी से संबंध होना अनिवार्य है।
- आवेदक का दिए गए खेलों में से किसी एक में होना अनिवार्य है।

खेलों की लिस्ट
1. शतरंज
2. मुक्केबाजी
3. एथलेटिक्स
4. तैराकी
5. बैडमिंटन
6. साइकिल चलाना
7. जिम्नास्टिक
8. मार्शल आर्ट
9. पॉवरलिफ्टिंग
10. दौड़ना आदि

स्पोर्ट्सपर्सन कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन स्कॉलरशिप : फायदें

कोलगेट द्वारा दी जा रही इस स्कॉलरशिप के माध्यम से चुने गए उम्मीदवार को 3 साल तक प्रतिवर्ष 75 हजार की स्कॉरशिप राशि प्राप्त होगी। साथ ही कोलगेट के केआईएस (KIS) प्रोग्राम में मेंटरशिप सपोर्ट भी प्राप्त होगा।

स्पोर्ट्सपर्सन कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन स्कॉलरशिप : दस्तावेज

1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
3. आय प्रमाण पत्र
4. आयु प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं की मार्कशीट
5. हाल के प्रदर्शन की स्कैन कॉपी या प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
6. उच्चतम प्रदर्शन के सर्टिफिकेट की कॉपी
7. स्पोर्ट्स कोचिंग या मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स बॉडी/ फेडरेशन/ अकादमी से प्राप्त प्रमाण पत्र

स्पोर्ट्सपर्सन कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन स्कॉलरशिप : आवेदन प्रक्रिया

चरण 1- स्कॉलरशिप के लिए आवेदने करने के लिए उम्मीदवार बडी4स्टडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सर्च बार में कीप इंडिया स्पोर्ट्सपर्सन स्कॉलरशिप 2023 सर्च करें।
चरण 3 - स्क्रीन पर आए लिकं पर क्लिक करें।
चरण 4 - कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडशन स्कॉलरशिप के पेज पर नीचे गिए गए अप्लाइ के बटन पर क्लिक करें।
चरण 5 - आवेदक यहां अपने वैध ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करें और आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें।
चरण 6 - ऐसे करते ही उम्मीदवार आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
चरण 7 - यहां उन्हें ऊपर दिए दस्तावेजों के साथ संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरनी है।
चरण 8 - आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें और सुरक्षा के संदर्भ में उसका एक पीडीएफ जरूर क्रिएट करें।

बता दें कि कोलगेट द्वारा किसी सेक्शन के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम नहीं चलाया गया है। कोलगेट हर क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता देने की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि आर्थिक कारणों से कोई भी छात्र पीछे न रह जाए। कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन के साथ जुड़ कर अपनी आगे की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक भी चेक कर सकते हैं।

deepLink articlesहेल्थ केयर छात्रों के लिए 75,000 रु की स्कॉलरशिप, जानिए कैसे करें आवेदन

deepLink articlesकीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन ग्रांट इंडिविजुअल्स हेल्पिंग अदर्स के माध्यम से प्राप्त 75,000 रुपये की राशि

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Keep India Smiling Foundation Scholarship Program is an initiative of Colgate Company. Which is offering scholarship program for students of all ages. Along with its contribution to education, Colgate is also providing a scholarship of 75 thousand to sportspersons through this scholarship. This scholarship is basically for sportspersons in the age group of 9 years to 20 years who have represented at the state and national level in the last three years.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+