सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं होने वाली बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए सैंपल प्रश्न पेपर 2022-23 जारी कर दिए हैं। रिलीज ये सैंपल प्रश्न पेपर छात्रों को परीक्षा की तयारी में सहायता करने के लिए जारी किए गए हैं। जारी इन पेपर से छात्रों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का एक अंदाजा लग जाएगा। जिसके माध्यम से वह अपनी परीक्षा के लिए और अच्छे से तयारी कर सकेंगे। कक्षा 10वीं के जो छात्र हिंदी बी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन छात्रों को अपनी तयारी और बेहतर करने के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं "हिंदी बी" सैंपल पेपर 2022-23 आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10वीं के लिए रिलीज किए सैंपल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में रीलीज किए गए हैं। जिसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को cbseacademic.nic.in पर जाना होगा। जारी मीडियों खबरों के अनुसार परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2023 को किया जा सकता है। आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथि को लेकर कोई सूचना नहीं आई है। परीक्षा कि डेट शीट दिसंबर 2022 में की जाएगी। कक्षा 10वीं हिंदी बी का सैंपल प्रश्न पेपर आप इस लेख के अंत में जाकर भी सीधा डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें कक्षा 10वीं हिंदी बी विषय का सैंपल प्रश्न पेपर 2022-23 डाउनलोड
1. कक्षा 10वीं हिंदी बी विषय का सैंपल प्रश्न पेपर 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन बार में एकेडमिक सेक्शन में छात्रों को कक्षा 10वीं 12वीं सैंपल प्रश्न पेपर का एक लिंक दिखेगा।
डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें
3. दिए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना का पेज खुलेगा इस अधिसूचना में कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल प्रश्न पेपर का लिंक मिल जाएगा।
4. अधिसूचना के दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज से आप अपना हिंदी बी विषय का सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 10वीं हिन्दी बी का सैंपल प्रश्न पेपर डाउनलोड करें-