कैसे करें 12वीं के बाद रिटेल मैनेजमेंट में बीबीए- BBA in Retail Management

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट 3 साल का ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है, जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) रिटेल मैनेजमेंट 3 साल का ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है। रिटेल मैनेजमेंट में ब्रांड प्रबंधन, ग्राहक संबंध प्रबंधन, बिक्री प्रबंधन, ग्राहकों के साथ सीधा संवाद, किसी उत्पाद की डिजाइनिंग से लेकर उसकी डिलीवरी और पोस्ट-डिलीवरी सेवा तक व्यावसायिक गतिविधियों का समन्वय, ग्राहकों की समस्याओं का समाधान, खुदरा आदेशों की निगरानी करना, मर्चेंडाइजिंग को संभालना, एचआर ,स्टॉक/इन्वेंट्री का पर्यवेक्षण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन आदि जैसे विषय शामिल है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीबीए रिटेल मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर रिटेल मैनेजमेंट में करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में रिटेल मैनेजमेंट में बीबीए करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

कैसे करें 12वीं के बाद रिटेल मैनेजमेंट में बीबीए- BBA in Retail Management

• कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन रिटेल मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- ग्रेजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• पात्रता- कक्षा 12वीं (कॉमर्स स्ट्रीम)
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 5000 से 4 लाख तक
• सैलरी- 3 से 20 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- रिटेल एग्जीक्यूटिव, एडवर्टाइजिंग मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एंड सेल्स मैनेजर आदि।
• टॉप रिक्रूटर्स- बैंकिंग, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हेल्थकेयर इंडस्ट्री, रिटेल ऑपरेशन आदि।

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट: पात्रता

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में कुछ प्रतिशत छूट प्रदान दी जाती है।

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट: प्रवेश प्रक्रिया

किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ कॉलेजों में मेरिट आधार पर भी एडमिशन दिए जाते हैं।

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है

चरण 1: रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।

चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम

  • यदि उम्मीदवार बीबीए रिटेल मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
  • बता दें कि बीबीए रिटेल मैनेजमेंट के लिए एडमिशन प्रोसेस सीयूसीईटी, आईपीयू सीईटी, एसईटी, आईपीएमएटी, एनपीएटी, एआईएमए यूजीएटी आदि एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।

चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।

चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट

  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
  • इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें रिटेल मैनेजमेंट में बीबीए का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट: सिलेबस

ईयर 1

  • खुदरा बिक्री का अवलोकन
  • खुदरा विपणन
  • खुदरा प्रबंधन परिप्रेक्ष्य
  • ग्राहक सेवा प्रबंधन
  • प्रशिक्षण
  • मौखिक परीक्षा

ईयर 2

  • मर्चेंडाइजिंग में खरीदना
  • स्टोर संचालन
  • मानव संसाधन
  • विपणन अर्थशास्त्र के सिद्धांत
  • व्यावसायिक संपर्क
  • फील्ड स्टडी I

ईयर 3

  • मर्चेंडाइजिंग में खरीदना
  • स्टोर संचालन द्वितीय
  • दृश्य बिक्री
  • बिक्री प्रबंधन
  • ग्राहक मूल्य प्रबंधन
  • खुदरा क्षेत्र में आईटी अनुप्रयोग
  • फील्ड स्टडी II

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट: दिल्ली के टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • एलपीयू दिल्ली- फीस 4,45,000
  • क्वांटम विश्वविद्यालय रुड़की- फीस 70,000
  • स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा- फीस 3,30,000
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर- फीस 4,45,000
  • आरआईएमटी यूनिवर्सिटी पंजाब- फीस 1,41,000
  • प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विश्वविद्यालय शिलांग- फीस 2,31,000
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा- फीस 1,22,000
  • पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय दिल्ली- फीस 5,41,000
  • सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज इंदौर- फीस 5,40,000
  • सिम्बायोसिस स्किल्स एंड ओपन यूनिवर्सिटी पुणे- फीस 5,94,000
  • जगन्नाथ विश्वविद्यालय झज्जर- फीस 2,10,000
  • सन राइज यूनिवर्सिटी अलवर- फीस 73,500
  • पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून- फीस 6,41,000
  • मदुरै कामराज विश्वविद्यालय मदुरै- फीस 9,000

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • रिटेल एग्जीक्यूटिव- सैलरी 12 लाख
  • एडवर्टाइजिंग मैनेजर- सैलरी 7 लाख
  • सेल्स मैनेजर- सैलरी 9.50 लाख
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- सैलरी 6 लाख
  • ऑपरेशन मैनेजर- सैलरी 10 लाख

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesCareer In Retail Management: जानिए करियर की संभावनाएं, योग्यता, कोर्स और सैलरी के बारे में

deepLink articlesपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट में करियर (Career in PG Diploma in Retail Management)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BBA Retail Management is a 3 years graduate level course. Topics like brand management, customer relationship management, sales management, direct interaction with customers, solving customer problems, monitoring retail orders, handling merchandising, HR, stock/inventory supervision, supply chain management, etc. in a retail management course is included.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+