बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) इंश्योरेंस 3 साल की अवधि का स्नातक कोर्स है जो कि बीमा प्रबंधन क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले और अभ्यास किए जाने वाले मूलभूत सिद्धांतों और अवधारणाओं का अध्ययन करता है। इस कोर्स में अंतर्राष्ट्रीय बीमा प्रबंधन, ट्रेजरी संचालन, जोखिम प्रबंधन, निवेश बैंकिंग, परियोजना और बुनियादी ढांचे आदि जैसे विषयों में विशेष प्रशिक्षण के साथ प्रबंधन की बुनियादी अवधारणाओं का अध्ययन शामिल है।
चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीबीए इंश्योरेंस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर इंश्योरेंस में करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में इंश्योरेंस में बीबीए करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।
• कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंश्योरेंस
• कोर्स का प्रकार- ग्रेजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• पात्रता- कक्षा 12वीं (कॉमर्स स्ट्रीम)
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 5,000 से 5 लाख तक
• कोर्स सैलरी- 3 से 20 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- प्रशासनिक अधिकारी (एओ), क्रेडिट और जोखिम प्रबंधक, सहायक नियंत्रक, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, आंतरिक लेखा परीक्षक, संपत्ति प्रबंधक, बीमा प्रबंधक, एजेंट और ब्रोकर, निवेश विश्लेषक, ऋण परामर्शदाता, निवेश बैंकर, हानि नियंत्रण विशेषज्ञ, व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार, वसूली एजेंट , ऋण अधिकारी, स्टॉक विश्लेषक, कोषाध्यक्ष आदि।
• टॉप रिक्रूटर्स- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), सामान्य बीमा निगम (जीआईसी), जीवन बीमा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ओम कोटक महिंद्रा, बिड़ला सन-लाइफ, टाटा एआईएफ लाइफ, रिलायंस, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ-इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईएनजी वैश्य लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, रॉयल सुंदरम, चोलामंडलम, इफको टोक्यो, टाटा एआईजी आदि।
बीबीए इंश्योरेंस: पात्रता
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में कुछ प्रतिशत छूट प्रदान दी जाती है।
बीबीए इंश्योरेंस: प्रवेश प्रक्रिया
किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में बीबीए इंश्योरेंस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ कॉलेजों में मेरिट आधार पर भी एडमिशन दिए जाते हैं।
बीबीए इंश्योरेंस के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है
चरण 1: रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम
- यदि उम्मीदवार बीबीए इंश्योरेंस में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
- बता दें कि बीबीए इंश्योरेंस के लिए एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है।
बीबीए एंट्रेंस एग्जाम की सूची निम्नलिखित है-
- दयानंद सागर प्रवेश परीक्षा (डीएसएटी)
- शारदा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (एसयूएटी)
- कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम (केआईआईटीईई)
- सीएमआर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीएमआरयूएटी)
- आईटीएम राष्ट्रीय प्रवेश और छात्रवृत्ति परीक्षा (आईटीएम एनईएसटी)
- श्री पदमपत सिंघानिया प्रवेश परीक्षा (एसपीसैट)
- दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डीयू जेएटी)
- सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (सेट)
- भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (बीवीपी सीईटी)
- बारहवीं के बाद कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा (एनपीएटी)
- सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी)
- भारती विद्यापीठ अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (बीयूएमएटी)
- अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- एआईएमए (यूजीएटी-एआईएमए)
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट (बीयूएमएटी)
- गीतम ऑनलाइन टेस्ट (जीओटी)
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू सीईटी बीबीए)
- एलायंस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एयूएमएटी)
चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।
चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट
- एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
- इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें इंश्योरेंस में बीबीए का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।
बीबीए इंश्योरेंस: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- व्यापार संगठन
- व्यावसायिक संपर्क
- कंप्यूटर का परिचय
- वित्तीय लेखांकन
- बीमा के सिद्धांत
सेमेस्टर 2
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
- व्यापार गणित
- व्यापारिक वातावरण
- बीमा
- स्वास्थ्य बीमा
सेमेस्टर 3
- व्यापर के सिद्धान्त
- मानव संसाधन प्रबंधन की मूल बातें
- वित्तीय प्रबंधन की मूल बातें
- व्यापार को नैतिकता
- बीमा के सिद्धांत और व्यवहार (समुद्री और विविध)
सेमेस्टर 4
- व्यक्तित्व विकास
- रोजगार वर्धक कौशल-I
- बीमा के सिद्धांत और व्यवहार (अग्नि और इंजीनियरिंग)
- मोटर बीमा
- रिपोर्ट लेखन
सेमेस्टर 5
- अनुसंधान क्रियाविधि
- व्यापार कानून
- रोजगार बढ़ाने का कौशल-द्वितीय
- बीमा का विपणन
- बीमा का कानूनी ढांचा
सेमेस्टर 6
- प्रबंधन सूचना प्रणाली
- रोजगार वर्धक कौशल-तृतीय
- हामीदारी और दावे
- ग्राहक संबंध प्रबंधन
- औद्योगिक प्रशिक्षण
बीबीए इंश्योरेंस: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर- फीस 1,45,000
- दून बिजनेस स्कूल देहरादून- फीस 1,32,000
- सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर- फीस 77,938
- वेल्स विश्वविद्यालय, चेन्नई- फीस 99,400
- सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर- फीस 85,800
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा- फीस 3,53,000
- आईआईकेएम बिजनेस स्कूल, चेन्नई- फीस 1,53,000
- मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़- फीस 55,500
- सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्नाकुलम- फीस 22,000
- सोभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज, सीकर- फीस 71,800
- जेम्स बी स्कूल बैंगलोर- फीस 1,11,000
- संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा- फीस 50,500
- एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अंबाला- फीस 65,686
- क्राइस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजकोट- फीस 32,000
- सनशाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, राजकोट- फीस 41,400
- आईएफआईएम कॉलेज, बैंगलोर- फीस 2,00,000
- मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मेरठ- फीस 46,000
- एलायंस स्कूल ऑफ बिजनेस, बेंगलुरु- फीस 1,50,000
- इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर- फीस 52,000
- बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे- फीस 1,14,000
बीबीए इंश्योरेंस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- क्रेडिट एंड रिस्क मैनेजर- सैलरी 9 लाख
- असिस्टेंट कंट्रोलर- सैलरी 7.50 लाख
- असेट मैनेजर- सैलरी 5 लाख
- इंश्योरेंस मैनेजर- सैलरी 7 लाख
- इंवेस्टमेंट बैंकर- सैलरी 9 लाख
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।