कैसे करें कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में बीबीए, जानिए प्रवेश प्रक्रिया, फीस, टॉप कॉलेज और सिलेबस के बारे में

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट 3 साल का फुलटाइम यूजी प्रोग्राम है, जिसमें छह सेमेस्टर शामिल हैं। बता दें कि यह कोर्स केंद्रीय रूप से एक कारोबारी माहौल के भीतर प्रभावी संचार पर ध्यान केंद्रित करता है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कम्युनिकेशन मैनेजमेंट 3 साल का फुलटाइम यूजी प्रोग्राम है, जिसमें छह सेमेस्टर शामिल हैं। बता दें कि यह कोर्स केंद्रीय रूप से एक कारोबारी माहौल के भीतर प्रभावी संचार पर ध्यान केंद्रित करता है। दरअसल, इस कोर्स के दौरान छात्र समाज में भूमिका निभाने वाली समाचार मीडिया की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करते हैं।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में बीबीए करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

कैसे करें कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में बीबीए, जानिए प्रवेश प्रक्रिया, फीस, टॉप कॉलेज और सिलेबस

• कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- ग्रेजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• पात्रता- कक्षा 12वीं (कॉमर्स स्ट्रीम)
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 2,000 से 5 लाख तक
• कोर्स सैलरी- 4 से 8 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- संचार प्रबंधक, टीवी संवाददाता, विपणन प्रबंधक, रेडियो जॉकी, फिल्म निर्देशक, रिपोर्टर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, स्तंभकार, पटकथा लेखक, वीडियो जॉकी, फ्लोर मैनेजर, फैशन फोटोग्राफर आदि।
• जॉब फील्ड- एचसीएल, टाटा कंसल्टेंसी, एडोब, हॉलेट पैकर्ड, लेनोवो, अमेज़ॅन, गूगल, इन्फोसिस, सीएनबीसी, बीबीसी, आईसीआईसीआई, आईबीएम, गार्जियन ग्रुप आदि।

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट: पात्रता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में कुछ प्रतिशत छूट प्रदान दी जाती है।

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट: प्रवेश प्रक्रिया

किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ कॉलेजों में मेरिट आधार पर भी एडमिशन दिए जाते हैं।

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है

चरण 1: रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।

चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम

  • यदि उम्मीदवार बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
  • बता दें कि बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए एडमिशन प्रोसेस सीयूईटी, आईपीएमएटी, आईपीयू सीईटी, एनपीएटी, एआईएमए यूजीएटी, सीईटी आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।

चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।

चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट

  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
  • इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में बीबीए का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट: सिलेबस

सेमेस्टर 1

  • समाजशास्त्रीय और मानवशास्त्रीय विचार
  • प्रबंधन के सिद्धांत
  • अर्थशास्त्र
  • नया मीडिया
  • रेडियो उत्पादन और योजना
  • अंग्रेजी 1
  • मानव व्यवहार
  • संचार सिद्धांत (परिचय)

सेमेस्टर 2

  • मीडिया और संस्कृति
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • थिएटर
  • कला का इतिहास
  • साहित्य
  • विपणन मूल सिद्धांत
  • राजनीति और शासन
  • लेखांकन

सेमेस्टर 3

  • आंकड़े
  • संगीत
  • ओबी
  • विज्ञापन के सिद्धांत
  • व्यापार कानून
  • अनुसंधान (परिचय)
  • पीआर और कॉर्पोरेट संचार (परिचय)
  • लिंग-अंतःविषय दृष्टिकोण

सेमेस्टर 4

  • पत्रकारिता
  • टीवी उत्पादन प्रोग्रामन
  • मानव संसाधन विकास मंत्री
  • रचनात्मक लेखन
  • स्थूल अर्थशास्त्र
  • एनिमेशन
  • लागत लेखांकन

सेमेस्टर 5

  • आईएमसी
  • व्यापारिक वातावरण
  • वृत्तचित्र
  • अंकीय पर्यावरण
  • प्रबंधन खातों
  • कूटनीतिक प्रबंधन

सेमेस्टर 6

  • उद्यमशीलता
  • बहुतायत
  • निगम से संबंधित शासन प्रणाली
  • खाता योजना
  • सिनेमा अध्ययन
  • मीडिया विधि नैतिकता
  • परियोजना

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा- फीस 4,40,000
  • एलायंस यूनिवर्सिटी, बैंगलोर- फीस 1,50,000
  • जैन विश्वविद्यालय, बैंगलो- फीस 1,60,000
  • दून बिजनेस स्कूल, देहरादुन- फीस 1,32,000
  • व्यवसाय प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान, इंदौर- फीस 70,000
  • इफिम कॉलेज, बैंगलोर- फीस 15,00,000
  • एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अंबाला- फीस 6,00,000
  • आईआईएलएम अंडरग्रेजुएट बिजनेस स्कूल, नई दिल्ली- फीस 5,00,000

बीबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • कॉलमनिस्ट- सैलरी 4 लाख
  • फैशन फोटोग्राफर- सैलरी 5 लाख
  • मार्केटिंग मैनेजर- सैलरी 7 लाख
  • कम्युनिकेशन मैनेजर- सैलरी 5 लाख
  • रेडियो जॉकी- सैलरी 4 लाख
  • टीवी कॉरेस्पोंडेंट- सैलरी 4 लाख
  • फ्लॉर मैनेजर- सैलरी 3 लाख

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesB.com अकाउंटेंसी में कैसे बनाएं करियर, जानिए टॉप कॉलेज और उनकी फीस

deepLink articlesB.com बैंकिंग एंड इंश्योरेंस में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

FAQ's
  • क्या बीबीए छात्रों को लैपटॉप चाहिए?

    जी हां, बीबीए छात्रों को लैपटॉप की आवश्यकता होती है क्योंकि बीबीए कोर्स के दौरान छात्रों को कई तरह के प्रोजेक्ट दिए जाते हैं जिसमें की विशेष तौर पर पीपीटी शामिल होती है। गौरतलब है कि बीबीए के छात्रों को भविष्य में लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही काम करना होता है इसलिए उनको कंप्यूटर की बेहतर समझ होनी चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें नौकरी पाने में कोई दिक्कत न हो।

  • बीबीए से क्या बन सकते हैं?

    बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी व प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र हायर स्टडीज में एमबीए कर किसी भी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं।

  • बीबीए या मास कम्युनिकेशन बेहतर क्या है?

    बीबीए या मास कम्युनिकेशन दोनों ही अपनी-अपनी जगह बेहतर कोर्स है। अब यह छात्रों पर निर्भर करता है कि वे मास कम्युनिकेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं या बीबीए में। बता दें कि बीबीए एक स्नातक डिग्री है जो कि विभिन्न विषयों में की जा सकती है और यदि आप कम्युनिकेशन और बीबीए दोनों एक साथ करने चाहते हैं तो बीबीए कम्युनिकेशन मैनेंजमेंट कोर्स कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Bachelor of Business Administration (BBA) Communication Management is a 3 -year fulltime UG program, including six semesters. Explain that this course focuses centrally on effective communication within a business environment. In fact, during this course, students also gain knowledge about various processes of news media that play a role in society.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+