राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) पेपर लीक को लेकर काफी चर्चा में हैं। सुप्रीम कोर्ट से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सिर्फ एनटीए की ही बात हो रही है। चलिए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि आखिर एनटीए क्या है? इसकी स्थापना कब और क्यों हुई? एनटीए कौन- कौन सी परीक्षा का आयोजन करती है?
एनटीए क्या है?
एनटीए एक स्वायत्त संस्था है जो देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और छात्रवृत्ति के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है। एनटीए पर कई बड़ी परीक्षा कराने का जिम्मा है। जैसे कि नीट यूजी, यूजीसी नेट आदि।
एनटीए की स्थापना कब और क्यों हुई?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना नंबर 2017 ने हुई थी। इसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। जिसके बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने NTA का गठन किया। इस एजेंसी का मुख्य काम उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित करना है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना भारतीय संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत हुई थी।
एनटीए के संस्थापक कौन हैं?
एनटीए के चेयरपर्सन प्रो. प्रदीप कुमार जोशी हैं जो की यूपीएससी के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इस एजेंसी के महानिदेशक आईएएस सुबोध कुमार सिंह हैं। इसके अलावा, कई संस्थानों के निदेशक और कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपति भी एनटीए की गवर्निंग बॉडी में आते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटिव, एक्सपर्ट्स, रिसर्चर और असेसमेंट डेवलपर की टीम होती है।
एनटीए कौन- कौन सी परीक्षा का आयोजन करती है?
एनटीए द्वारा निम्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है-
- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)
- ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स एग्जाम
- यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा
- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG)
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट (CMAT)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंट्रेंस टेस्ट
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम
- जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्रम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT)
- ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET)
नोट- एनटीए द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाता है।