NEET Scam 2024: दोबारा होगी नीट यूजी परीक्षा, एग्जाम से एक दिन पहले हुआ था पेपर लीक- मास्टरमाइंड ने किया कबूल

NEET UG Scam 2024: नीट पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था। अमित के कबूलनामे की कॉपी मीडिया संस्थानों के पास है, जिसमें उसने बताया है कि किस तरह से छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र आंसर रटवाए गए थे। इसके बदले छात्रों से 30-32 लाख रुपये वसूले गए थे।

दोबारा होगी नीट यूजी परीक्षा, एग्जाम से एक दिन पहले हुआ था पेपर लीक- मास्टरमाइंड ने किया कबूल

पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमित ने अपने कबूलनामे में कहा है कि मेरे फ्लैट से पुलिस को नीट एग्जाम का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के जले हुए अवशेष मिले हैं। उसने यह भी कबूल किया है कि वह पहले भी पेपर लीक कराता रहा है। बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। और परीक्षा परिणाम रद्द कर दोबारा से परीक्षा करवाने की भी मांग की जा रही है। जिसका फैसला सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को किया जाएगा।

हालांकि, पेपर लीक मास्टरमाइंड अमित आनंद के कबूलनामा के बाद अब यह साफ है कि नीट यूजी परीक्षा अब दोबारा से आयोजित की जाएगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 18 जून को सुनवाई करते हुए कहा था कि परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही नहीं सही जाएगी।

नीट पेपर लीक मास्टरमाइंड कैसे पकड़ा गया?

नीट पेपर लीक मास्टरमाइंड अमित आनंद ने बताया कि "सिकंदर को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर उसकी निशानदेही पर हम लोग भी पकड़े गए। हमारे किराए वाले फ्लैट से पुलिस को नीट समेत अलग-अलग एग्जाम का एडमिट कार्ड, नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट का जला हुआ अवशेष बरामद हुआ है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। मैंने पहले भी पेपर लीक करवाए हैं। मैं अपने अपराध को कबूल करता हूं। यही मेरा बयान है।"

कैसे हुआ था पेपर लीक?

कबूलनामे में अमित ने कहा है, "मैं किसी बिना दबाव या डर के अपना बयान दे रहा हूं। मेरी दोस्ती सिकंदर से हुई थी, जो दानापुर नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर है। मैं अपने एक निजी काम से उससे मिलने गया था। मेरे साथ नीतीश कुमार भी था। बातचीत के सिलसिले में मैंने सिकंदर से कहा था कि मैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को पास कराता हूं। सिकंदर ने इसपर मुझसे कहा कि मेरे पास 4-5 अभ्यर्थी हैं, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पास करवा दीजिए।"

अमित ने आगे बताया, "बच्चों को पास करने के बदले में मैंने बताया कि 30-32 लाख रुपये लगेंगे। इस पर सिकंदर तैयार हो गया और कहा कि वह 4 अभ्यार्थी की हमें देगा। इसी बीच नीट परीक्षा की तारीख आ गई। सिकंदर ने पूछा लड़कों को कब लाना है। मैंने कहा की पांच मई को परीक्षा है। चार मई की रात को अभ्यर्थियों को लेकर आना। चार मई की रात में नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करवाकर सभी अभ्यर्थियों को उत्तर के साथ पढ़ाया-रटवाया जा रहा था।"

ये भी पढ़ें- NEET UG Scam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई NTA को फटकार, कहा परीक्षा के दौरान नहीं होनी चाहिए 0.001% भी लापरवाही

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
NEET UG Scam 2024: A big revelation has been made in the NEET paper leak case. Mastermind Amit Anand has confessed that the paper was leaked a day before the exam. Media institutions have a copy of Amit's confession, in which he has told how the students were made to memorize the question paper answers a day before the exam. In return, Rs 30-32 lakh was charged from the students.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X