शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने के लिए छात्र तैयार हैं और उनके लिए हज़ारों की संख्या में विकल्प मौजूद हैं इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो में जो इस वक्त ग्रेटर नोएडा के एक्पो मैदान में चल रही है। एक्सपो में 300 से अधिक विश्वविद्यालयों व कॉलेजों ने भाग लिया है।
28 अप्रैल को शुरू हुई इस एक्सपो में हज़ारों की संख्या में छात्र व अभिभावक आ रहे हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर या उसके आस-पास हैं और अपने करियर के लिए बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं तो आज ही एक्पो में जायें।
एक्पो मैदान में विभिन्न स्टॉल हैं, जहां पर बीई, बीटेक, फार्मा, डिजिटल मार्केटिंग, एआई, मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्सि, से लेकर मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट व फाईनेंस सेक्टर से जुड़े कोर्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। छात्र यहां पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यही नहीं इस एक्सपो में आईसीआईसीआई समेत विभिन्न बैंकों की ओर से एजुकेशन लोन की सुविधा भी मुहैया करायी जा रही है। यही नहीं भारत व अन्य देशों में छात्रों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप की जानकारी भी यहां दी जा रही है।
छात्रों को विकल्प तलाशने में मदद करने अथवा उनकी करियर काउंसिलिंग के लिए विभिन्न गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस सत्रों में 5000 से अधिक प्रधानाचार्य व हेड ऑफ इंस्टिट्यूशन हैं, 300 से अधिक इंडस्ट्री लीडर, जो आपको रियल टाइन सिनेरियों के बारे में अवगत करायेंगे और 50 से अधिक मोटिवेशनल एवं करियर स्पीकर हैं।
किस ज़ोन में क्या
इस एक्सपो को चार ज़ोन में बांटा गया है। ज़ोन 1 और ज़ोन 2 में छात्रों के लिए काउंसिलिंग, एडमीशन और रिक्रूटमेंट की सेवाएं मुहैया करायी गई हैं। वहीं ज़ोन 3 एजुकेशन फ्रेंचाइज़ के लिए है। अगर आप शिक्षक हैं या शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और प्राइमरी एजुकेशन के किसी बड़े संस्थान की फ्रेंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आप ज़ोन 3 में जा सकते हैं।
ज़ोन 4 में आप विश्व स्तरीय संस्थानों के प्रतिनिधियों से बात कर सकते हैं। साउथ ईस्ट एशिया के कई बड़े संस्थान यहां डायरेक्ट एडमीशन की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। साथ ही वो आपको वीज़ा, आदि के बारे में भी पूर्ण जानकारी ऑन द स्पॉट देंगे।
एक्सपो के तीसरे दिन यादि कि आज अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 70 से अधिक कैटेगरी में अवार्ड दिये जाएंगे। वहीं करियर के विभिन्न क्षेत्रों पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा।
हैकाथॉन एंड वर्कशॉप
एजुकेशन एक्सपो का खास आकर्षण हैकाथॉन और वर्कशॉप हैं, जहां पर शिक्षक, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी भाग ले सकते हैं। वहीं टैपाथॉन में 21वीं सदी की नई तकनीकियों से शिक्षकों को रू-ब-रू कराया जा रहा है। टैपाथॉन का विशेष आयोजन रविवार को है जिसमें विभिन्न प्रकार के सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।