BPSC 66th Prelims Exam 2020 Special Train List: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं प्रारंभिक परीक्षा में उपस्तिथ होने वाले लाखों परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) से आने की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) के साथ टाई-अप किया है। बीपीएससी 66वीं परीक्षा 2020 (BPSC 66th Exam Date) 27 दिसंबर रविवार को बिहार के 35 जिलों में 888 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। बीपीएससी 66वीं परीक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल (North East Railway) आज 26 दिसंबर 2020 से 8 इंटरसिटी एक्सप्रेस और 6 मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बीपीएससी 66वीं परीक्षा 2020 के लिए बीपीएससी 66वां एडमिट कार्ड 2020 (BPSC 66th Admit Card 2020) 17 दिसंबर को जारी कर दिया गया। बीपीएससी 66वां एडमिट कार्ड 2020 bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। बीपीएससी एडमिट कार्ड और बीपीएससी स्पेशल ट्रेन की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
05201/05202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के अनुसार चलेगी।
05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार चलेगी।
03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के अनुसार चलेगी।
03303/03304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13303/13304 के अनुसार चलेगी।
मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
03315/03316 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 63303/63304 के अनुसार चलेगी।
03253/03254 सोनपुर-छपरा-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 63353/63354 के अनुसार चलेगी
05217/05218 रक्सौल-दरभंगा-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 75227/75230 के अनुसार चलेगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बिहार सिविल सेवा में 733 रिक्त पदों को भरने के लिए BPSC 66 वीं CCE प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने BPSC CCE 2020 भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा में शामिल होना होगा। BPSC ने उन 782 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है, जिनके आवेदन को बिहार 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए अस्वीकार कर दिया गया है।