केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के छात्रों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए 22 जुलाई 2022 यानि की आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपना सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2022 सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर सकते हैं।
बता दें कि सीबीएसई ने टर्म-1 और टर्म-2 दोनों के मार्क्स जोड़ते हुए 12वीं कक्षा का रिजल्ट को घोषित किया है जिसमें की छात्रों के टर्म-1 के मार्क्स का 30% और टर्म-2 के मार्क्स का 70% मिलाकर रिजल्ट की घोषणा की गई है।
हालांकि, बहुत से छात्र सीबीएसई के मार्क्स कैलकुलेशन का तरीका देखकर काफी हैरान व दुखी है क्योंकि सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि टर्म-1 व टर्म-2 दोनों टर्म के 50-50 प्रतिशत मार्क्स लेकर फाइनल रिजल्ट निकाला जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक छात्र के लिए काफी अहम होता है चाहे वो हायर स्टडीज के लिए हो या फिर नौकरी के लिए। कक्षा 12वीं में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए छात्र पूरी साल मेहनत करते हैं। इस साल कोविड महामारी के कारण कक्षा वीं को टर्म-1 व टर्म-2 में विभाजित किया गया था। बता दें कि सीबीएसई अपना रिजल्ट परसेंटेज की जगह सीजीपीए में घोषित करती है चाहे वो 10वीं का रिजल्ट हो या फिर कक्षा 12वीं का तो चलिए जानते हैं कि सीजीपीए को को परसेंटेंज में कैसे बदला जाता है।
सीबीएसई कक्षा 12वीं के सीजीपीए को पेरसंटेज में कैसे कैलकुलेट करें?
यह एक बहुत ही सरल तरीका है। छात्रों को अपने सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
चरण 1: सभी मुख्य विषयों के ग्रेड अंक जोड़ें।
चरण 2: जोड़ें गए अंक को पांच से विभाजित करें।
चरण 3: अब, चरण 2 के परिणामों को 9.5 से गुणा करें।
जिसके बाद आपकी सीजीपीए पेरसेंटेज में बदल जाएगी।
उदाहरण के लिए,
मान लीजिए, पांच मुख्य विषयों में प्राप्त अंक इस प्रकार हैं:
विषय 1 = 9.2
विषय 2 = 8.9
विषय 3 = 9.5
विषय 4 = 8.0
विषय 5 =8.7
अब, सभी विषयों का कुल सम = 44.3
अत: इस कुल सीजीपीए को पांच से विभाजित करें (44.3)/5 = 8.86
जिसके बाद सीजीपीए से 9.5 को गुणा कर आपके मार्क्स पेरसंटेज में बदल जाएंगे।
जैसे कि 8.86*9.5 = 84.17%