Dailylearn iAchieve Scholarship Test Dailylearn iAchieve Scholarship Test भारत में हर साल लाखों छात्र मेडिकल और इंजीनियर की पढ़ाई के लिए एन्ट्रेंस एग्जाम देते हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धा के दौर में पढ़ाई का खर्च इतना अधिक हो गया है कि छात्रों की पढ़ाई के लिए अभिभावकों को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ जाता है। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े, इसलिए डेलीहंट की सहयोगी वेबसाइट डेलीलर्न ने 50 करोड़ रुपए की iAchieve स्कॉलरशिप शुरू की है। भारत में iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए लाखों छात्र आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आईआईटी, एनआईटी या एम्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं iAchieveस्कॉलरशिप टेस्ट की पूरी डिटेल...
भारत में iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से पांच लाख से अधिक छात्रों को मदद मिली है। अकेले बिहार में 15 हजार से अधिक छात्रों ने iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की पढ़ाई काफी महंगी हो गई है और कोर्स भी काफी कठिन है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए डेलीलर्न और वर्स इनोवेशन (डेलीहंट और जोश एप्स की मूल कंपनी) ने iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट शुरू किया है। iAchieve स्कॉलरशिप की मदद से छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
डेलीलर्न iAchieve छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को 50 करोड़ रुपए तक की आर्थिक मदद मिलती है। iAchieve स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को दो राउंड की परीक्षा पास करनी होती है। पहले प्री-स्क्रीनिंग टेस्ट होगा फिर फाइनल परीक्षा होगी। iAchieve स्कॉलर्शिप के माध्यम से छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच और सर्टिफिकेट आदि पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
iAchieve छात्रवृत्ति परीक्षा पात्रता
जो छात्र कक्षा तीसरी से कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं, वह डेलीलर्न iAchieve प्री-स्क्रीनिंग टेस्ट लिए आवेदन कर सकते हैं। प्री टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल iAchieve टेस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके अलावा फाउंडेशन कोर्स, नीट ओर जेईई के अलावा कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स आदि जैसे कोर्स की तैयारी कर रहे छात्र भी डेलीलर्न iAchieve स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
iAchieve छात्रवृत्ति परीक्षा पैटर्न, तिथि और समय
उम्मीदवार 6, 13 और 20 मार्च को ऑनलाइन प्री-स्क्रीनिंग टेस्ट और iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट दे सकते हैं। iAchieve स्कॉलरशिप प्री-स्क्रीनिंग ऑनलाइन टेस्ट कुल 15 अंक (कक्षा 3 से 7) और 20 अंक (कक्षा 8 से 12) के लिए निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक है। कक्षा 3 से 8वीं तक के लिए 30 प्रश्न और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए 45 प्रश्न निर्धारित हैं।
iAchieve छात्रवृत्ति टेस्ट
iiAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले छात्रों को फाइनल राउंड के लिए आवेदन शुक्ल देना होगा। परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नकारात्मक अंकन होगा। iAchive छात्रवृत्ति टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने ईमेल से डाउनलोड कर सकते हैं। iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट, पंजीकरण और अन्य विवरणों के विवरण के लिए उम्मीदवारों को https://www.dailylearn.in/dailyhunt-iachieve-jee-neet-cbse-state-board-coding-scholarship-test.html# पर विजिट करना चाहिए।