बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सहायता करने के लिए हाल ही में सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर जारी किए है। जारी इन सैंपल पेपर को पीडीएफ में वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मदद करने के लिए सैंपल पेपर जारी करता है। ठीक उसू तरह इस साल भी परीक्षा के आयोजन से करीब 4 महीने पहले सीबीएसई ने परीक्षा सैंपल पेपर 2022-23 जारी किए हैं। सैंपल पेपर जारी करने के कुछ दिन के बाद ही सीबीएसई ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथि की भी घोषणा आधिकारिक तौर पर की गई है। 2023 में होने वारी परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2023 में किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें की परीक्षा की टाइमटेबल अभी जारी नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा किस तिथि से आरंभ होगी इसकी घोषणा कर दी गई है।
कक्षा 12वीं के जो छात्र इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज की परीक्षा की तयारी कर रहे हैं वह छात्र करियर इंडिया के इस लेख से अपना सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं। सैंपल पेपर लेख के अंत में दिया गया है। जारी सैंपल पेपर से छात्रों को परीक्षा में आने वाले सवालों के बारे में ज्ञात होगा, जिसके माध्यम से वह परीक्षा की और बेहतर तयारी कर सकेंगे। साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी होगी कि किस टॉपिक पर आपकी पकड़ अच्छी है और किस टॉपिक में आप कमजोर है किस पर कितना ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि विषय इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज का है तो छात्रों को डाटा फ्रेम, एक्सपोर्ट और इमंपोर्ट डाटा और एसक्यूएल डाटाबेस के साथ टेक्नोलॉजी पर और थ्योरी पर भी पूरा ध्यान देने। सैंपल पेपर के माध्यम से आप शांत रह कह अच्छे से बिना किसी चिंता के लिए तयारी कर सकते हैं। आइए जाने कैसे करें कक्षा 12वीं का सैंपल पेपर डाउनलोड
सीबीएसई कक्षा 12वीं का सैंपल पेपर डाउनलोड
कक्षा 12वीं का सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपज पर सैंपल पेपर के लिंक पर क्लिक करें।
सैंपल पेपर डाउनलोड डायरेक्ट लिंक
आपकी स्क्रीन पर दो नए कक्षा आधारित लिंक खुलेंगे। अपनी कक्षा के अनुसार 12वीं के लिंक का चयन करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सैंपल पेपर की लिस्ट आएगी। अब यहां से छात्र अपनी कक्षा के अनुसार सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तयारी करने वाले छात्रों को सलाह है कि वह अन्य परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। इसी के साथ परीक्षा की तयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाए जिसके आधार पर आप सभी विषयों की तयारी बराबर से और अच्छे से शांत रह कर करें।
सीबीएसई कक्षा 12वीं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड करें-