Company Secretary Career Course Salary Syllabus: कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए नए पैटर्न के अनुरूप करें तैयारी

Company Secretary Career Course Salary Syllabus Admission Process: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 19 लाख रजिस्टर्ड कंपनियों के लिए देश में मात्र 60 ह

By Careerindia Hindi Desk

Company Secretary Career Course Salary Syllabus Admission Process: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 19 लाख रजिस्टर्ड कंपनियों के लिए देश में मात्र 60 हजार के करीब ही कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2020 के अंत तक 50 हजार अतिरिक्त कंपनी सेक्रेटरीज की आवश्यकता है। इसी रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) क्षेत्र में रोजगार अवसर के अवसर काफी अच्छे हैं। कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने ? यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो, यह लेख आपके लिए मददगार है। इसमें आपको कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए क्या करना चाहिए ? कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी कैसे करें ? कंपनी सेक्रेटरी का परीक्षा पैटर्न और कंपनी सेक्रेटरी का वेतन समेत पूरी जानकारी मिलेगी। तो आइये जानते हैं कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए नए पैटर्न के अनुसार तैयारी कैसे करें?

Company Secretary Career Course Salary Syllabus: कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए कैसे करें तैयारी जानिए

फाउंडेशन कोर्स खत्म
यकीनन कंपनी सेक्रेटरी का करियर एक ऐसा करियर है, जो भारी वेतन के साथ कार्य संतुष्टि देने की भी गारंटी देता है। कंपनी सेक्रेटरी बनना जहां एक ओर गौरव की बात है, वहीं फाइनेंशियली किसी अन्य प्रोफेशनल कोर्स के बाद मिलने वाले अच्छे वेतन की दृष्टि से भी कम नहीं है। यह एक प्रतिष्ठापूर्ण पद है, जिसकी देश में व्यापक मांग है।
गौरतलब है कि आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी का स्तर और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव 4 फरवरी, 2020 से लागू हो गए हैं। आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में फाउंडेशन कोर्स को खत्म कर दिया है।

सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न
अब कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम देना होगी। इस एंट्रेंस एग्जाम को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नाम दिया गया है। यह एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगी। जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, ऑडियो-वीडियो क्लिप और डिस्क्रिप्टिव पैटर्न पर आधारित प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 135 मिनट की होगी, जिसमें से 120 मिनट मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पैटर्न के लिए, शेष 15 मिनट ऑडियो-वीडियो क्लिप और डिस्क्रिप्टिव पैटर्न के लिए होंगे। परीक्षा में करंट अफेयर, बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एन्वायर्नमेंट, प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल के क्वेश्चन होंगे। परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। यह एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स और ओवरऑल 50 प्रतिशत मार्क्स लाना आवश्यक होंगे। यह एंट्रेंस एग्जाम वर्ष में चार बार सामान्यतः मई, जुलाई, नवंबर और जनवरी में होगा।

एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में शामिल
चूंकि अब कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में फाउंडेशन परीक्षा समाप्त कर दी गई है। अतः अब एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर करते ही सीधे एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में बैठ सकते हैं। जिससे अब तीन साल का कंपनी सेक्रेटरी कोर्स दो साल में पूरा किया जा सकेगा। इस तरह एक साल की बचत होगी। जो स्टूडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल या कास्ट अकाउंटिंग फाइनल कर चुके हैं उन्हें सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगी। वे सीधे एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे।

एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के नए बदलाव
उल्लेखनीय है कि, नए बदलाव के पहले तक कक्षा 12वीं के बाद सीएस कोर्स में सीधे रजिस्ट्रेशन होता था। साथ ही, ग्रेजुएट्स को एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में डायरेक्ट एंट्री मिलती थी। नए बदलावों के पहले तक सीएस कोर्स पैटर्न 3 कैटेगरी- फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल में बंटा हुआ था। नए पैटर्न के अनुसार सीएस एजुकेशन को 2 कैटेगरी -एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल में रखा गया है। पहले की तरह ही एक्जीक्यूटिव के बाद स्टूडेंट्स प्रोफेशनल प्रोग्राम में जा सकेंगे।

21 माह की ट्रेनिंग प्रेक्टिसिंग
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के नए पैटर्न के तहत ट्रेनिंग स्ट्रक्चर अब 24 माह का होगा। यह 24 माह एकमुश्त नहीं होंगे। ट्रेनिंग शुरू करने से पहले 1 माह की ट्रेनिंग चैप्टर ऑफिस से लेना होगी। इसमें फंडामेंटल रूल्स की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद 21 माह की ट्रेनिंग प्रेक्टिसिंग होगी। यह प्रेक्टिसिंग किसी कंपनी सेक्रेटरी अथवा पंजीकृत कंपनी के अधीन की जा सकेगी। इसके बाद 2 माह की विशेष ट्रेनिंग होगी जो कि रेसिडेंशियल होगी। शुरुआती दौर में यह रेसिडेंशियल ट्रेनिंग आईसीएसआई के मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व मानेसर परिसर में दी जाएगी। अब जब भी किसी सीएस सदस्य को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस लेना होगा, उसके लिए उसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। इस प्रोग्राम में सीएस को नियम, सिद्धांत आदि बताए जाएंगे। सदस्यता नवीनीकरण के लिए भी प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम करना होगा।

सिक्योरिटी एक्ट और एक्जिम पॉलिसी
उल्लेखनीय है कि कंपनी सेक्रेटरी ऐसा ही व्यक्ति होता है जो कंपनी को बाहरी दुनिया से जोड़ता है। कंपनी सेक्रेटरी कंपनी के हाथ, आंख, नाक और कान की विभिन्न भूमिकाओं को निभाते हुए दिखाई देता है। कंपनी सेक्रेटरी, कॉर्पोरेट और सिक्योरिटी कानूनों का विशेषज्ञ होता है तथा कंपनी और उसके बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर, शेयर होल्डर और सरकारी व रेग्युलेटरी अथॉरिटी के बीच एक सेतु का काम करता है। कंपनी के हितों के लिए सही-गलत की निरंतर खोज में लगा रहने वाला व्यक्ति कंपनी सेक्रेटरी ही होता है। वह एक ओर जहां कॉर्पोरेट प्नानर होता है, वहीं कंपनी का स्ट्रेटेजिक मैनेजर भी होता है। वह कंपनी का बेहद भरोसेमंद व आज्ञाकारी अधिकारी भी होता है। कंपनी सेक्रेटरी कंपनी, शेयर धारकों, निदेशकों व सरकार के बीच एक धुरी के रूप में कार्य करता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह व्यक्ति कंपनी का एक्सटर्नल अफेयर्स मॉनिटर होता है। कंपनी एक्ट, सिक्योरिटी एक्ट तथा एक्जिम पॉलिसी के तहत कंपनी सेक्रेटरी को ही प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार प्राप्त है।

सीएस के लिए ध्ययन सामग्री
सामान्य परिस्थिति वाले प्रतिभाशाली छात्र कम लागत और कम समय में कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके चमकीले करियर की डगर पर बढ़ सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरी के लिए प्रतिदिन क्लास करना भी जरूरी नहीं है, आपको भेजी जाने वाली अध्ययन सामग्री ही कुछ ऐसी होती है कि आपको लगेगा ही नहीं कि यह पत्राचार कोर्स है। इसके अलावा आपके सामने क्लास करने का भी विकल्प होता है, जहाँ आप विषय विशेषज्ञों के सान्निध्य में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। वर्तमान में तो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन की भी व्यवस्था है, जहाँ आप विषय से संबंधित किसी भी टॉपिक पर अपनी समस्या का हल घर बैठे जान सकते हैं।

रोजगार के चमकीले अवसर
कंपनी सेक्रेटरी के रूप में आप किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी से शुरुआत कर सकते हैं या फिर चाहें तो प्रायवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। संसद द्वारा पिछले वर्ष पारित नए कंपनी बिल में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका और बढ़ाई गई है। नए प्रावधानों के अनुसार बड़ी कंपनियों के अलावा स्मॉल/मीडियम इंटरप्राइजेस तथा प्रोपरायटरी फर्मस् के लिए भी कंपनी सेक्रेटरी की सलाह जरूरी की गई है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र से रोजगार के चमकीले अवसर हैं। अगर आपको सरकारी नौकरी आकर्षित करती है तो इंस्टीट्यूट की सदस्यता हासिल करने के बाद आप केंद्रीय सरकार के ऊँचे ओहदों पर भी नियुक्ति पा सकते हैं।

शुरुआती वेतन 7 से 10 लाख रुपए सालाना
एक क्वालीफाइड कंपनी सेक्रेटरी प्रायवेट व पब्लिक सेक्टर, वित्तीय संस्थानों, स्टॉक एक्सचेंज में ही नहीं केंद्र व राज्य सरकारों में भी काम करने का अवसर प्राप्त कर सकता है। आजकल जिस तरह आईटी क्षेत्र अपने उफान पर है, वहाँ भी आपके लिए रोजगार की असीम संभावनाएँ हैं। वैसे इंस्टीट्यूट की ओर से एक प्लेसमेंट सर्विस सेल भी बनाया गया है, जहाँ आपको रोजगार पाने में अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद आरंभिक वेतन ही 7 से 10 लाख रुपए सालाना के बीच होता है। इस पद पर नियुक्ति के बाद मिलने वाला वेतन कंपनी के स्टेट्स व व्यक्ति के अनुभव के आधार पर भी बढ़ता जाता है।

योजनाबद्ध प्रयास
यहां यह उल्लेखनीय है कि कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए जहां आपको कड़ी मेहनत करनी होती है, वहीं किसी भी स्तर पर स्वयं पर भरोसा नहीं डगमगाना चाहिए। शुरुआत से अंत तक निरंतरता में कमी न आने दें। अगर एक बार आपने ठान लिया है कि कंपनी सेक्रेटरी बनना है तो योजनाबद्ध प्रयास करते हुए निरंतर आगे बढ़ते जाएँ। आपकी इच्छाशक्ति, दृढ़संकल्प और आत्मविश्वास ही ऐसे तत्व हैं, जो एक दिन आपको मंजिल तक अवश्य पहुँचाएँगे। यदि आपका भी सपना कंपनी सेक्रेटरी बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना है तो समय आ गया है कि मेहनत से अपनी आकांक्षाओं को अंजाम तक पहुँचने की पहल की जाए। यदि आप 3 डी यानी डेडिकेशन, डिटरमिनेशन व डिवोशन के नियम पर चलेंगे तो कामयाबी का परचम लहराने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

आधिकारिक पता
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी, इंडिया पर कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन के विकास और नियंत्रण का जिम्मा है। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के चार रीजनल काउंसिल मुंबई , चेन्नई, कोलकाता तथा नई दिल्ली में हैं। इनके अलावा 71 चैप्टर्स हैं, जो देश के विभिन्न शहरों में स्थित हैं। सीएस से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया, आई.सी.एस.आई हाउस, 22 इंस्टीट्यूशनल एरिया, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 से संपर्क करें अथवा वेबसाइट एड्रेस www.icsi.edu लॉग ऑन करें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The report released by the Company Secretary Career Course Salary Syllabus Admission Process: The Institute of Company Secretaries of India (ICSI) states that there are only around 60 thousand company secretaries (CS) in the country for 19 lakh registered companies in India. The report states that by the end of 2020, there is a need for 50 thousand additional company secretaries. It can be inferred from this report that the employment opportunities in the company secretary (CS) sector are quite good. How to become a company secretary? If you have the same question in your mind, then this article is helpful for you. In this, what should you do to become a company secretary? How to prepare for company secretary? Complete information will be available, including the examination pattern of the company secretary and salary of the company secretary. So let's know how to prepare according to the new pattern to become a company secretary?Finish the foundation courseOf course, the career of a company secretary is a career that guarantees work satisfaction with a high salary. While becoming a company secretary is a matter of pride, on the other hand, financially, after any other professional course, it is not less than good salary. It is a prestigious position, which is in wide demand in the country.Significantly, ICSI has made several major changes to improve the level of company secretary. These changes have come into effect from February 4, 2020. ICSI has scrapped the foundation course in the company secretary course.CS Executive Entrance Test PatternNow to become a company secretary, online entrance exam will have to be given. This entrance exam is named CS Executive Entrance Test. This entrance exam will be computer based. In which there will be questions based on multiple choice questions, audio-video clips and descriptive patterns. The test will be of 135 minutes, out of which 120 minutes will be for multiple choice questioning pattern, remaining 15 minutes for audio-video clip and descriptive pattern. The exam will consist of questions on Current Affairs, Business Communication, Legal Aptitude and Logical Reasoning, Economic and Business Environment, Presentation and Communication skills. There will not be a negative evaluation in the exam. To clear this entrance exam, it will be necessary to bring at least 40 percent marks and overall 50 percent marks in each subject. This entrance exam will be held four times a year, usually in May, July, November and January.Executive program includedSince the foundation examination has now been abolished in the company secretary course. So, now clearing the entrance exam, you can sit directly in the executive program. With which, now the three-year Company Secretary course can be completed in two years. This will save one year. Students who have completed Chartered Accountant Final or Cast Accounting Final will not be required to appear for the CS Executive Entrance Test. They will be able to join the executive program directly.New changes of executives and professionalsIt is worth mentioning that till the new changes, there was a direct registration in the CS course after class 12th. Also, graduates used to get direct entry into the executive program. Before the new changes, the CS course pattern was divided into 3 categories - Foundation, Executive and Professional. According to the new pattern, CS Education has been placed in 2 categories - Executive and Professional. Students will be able to go to the professional program after the executive as before.21 month training practicingUnder the new pattern of company secretary course, the training structure will now be of 24 months. These 24 months will not be outright. Before starting the training, 1 month training will have to be taken from the chapter office. Fundamental rules will be given in this. After this, training will be practiced for 21 months. This practice can be done under any company secretary or registered company. After this, there will be 2 months special training which will be residential. In the initial phase, this residential training will be given at ICSI's Mumbai, Kolkata, Hyderabad and Manesar campuses. Now whenever a CS member has to take a certificate of practice, he / she will have to be a part of the orientation program. In this program, CS will be told rules, principles etc. Professional development programs will also have to be done for membership renewal.Security Act and Exim PolicyIt is worth mentioning that the company secretary is the person who connects the company with the outside world. The company secretary is seen playing various roles in the hands, eyes, nose and ears of the company. The company secretary is an expert in corporate and security laws and acts as a bridge between the company and its board of directors, share holders and government and regulatory authorities. The person who is constantly searching for right and wrong for the interests of the company is the company secretary. While he is a corporate leader, he is also the strategic manager of the company. He is also a very reliable and obedient officer of the company. The company secretary acts as a pivot between the company, share holders, directors and the government. Simply put, this person is an external affairs monitor of the company. Under the Companies Act, Security Act and Exim Policy, only the company secretary has the right to issue certificates.Meditation material for csGenius students of normal circumstances can grow on the path of a bright career by taking a company secretary's course at a low cost and in a short period of time. It is not necessary to do class daily for the company secretary, the study material sent to you is such that you will not feel that it is a correspondence course. Apart from this, you also have the option to do classes, where you can prepare for the exam in the context of subject experts. At present, there is a system of online study through the Internet, where you can know the solution of your problem sitting at home on any topic related to the subject.Lucrative job opportunitiesAs a company secretary, you can start from any reputed company or you can also practice private practice. The role of the company secretary has been further enhanced in the new company bill passed by Parliament last year. According to the new provisions, in addition to large companies, the advice of the company secretary has also been required for small / medium enterprises and proprietary firms. In view of this, there are bright employment opportunities from this sector. If you get a government job, then after getting membership of the institute, you can also get an appointment on the high positions of the central government.Starting salary 7 to 10 lakh rupees annuallyA qualified company secretary can get the opportunity to work in the private and public sector, financial institutions, stock exchanges, not only in the central and state governments. Nowadays as the IT sector is in its boom, there are also immense possibilities of employment for you. By the way, a placement service cell has also been created by the institute, where you will not have to wait much longer to get employment. After getting an appointment as a company secretary, the starting salary is only between 7 to 10 lakh rupees annually. The salary paid after appointment to this post also increases based on the experience of the company and the person of the company.Planned effortIt is worth mentioning here that to become a company secretary, where you have to work hard, you should not waver at any stage. Do not let the continuity decrease from beginning to end. If once you have decided that you want to become a company secretary, then go ahead continuously by making a planned effort. Your willpower, determination and self-confidence are the elements that will surely bring you to the destination one day. If your dream is to make your future bright by becoming a company secretary, then the time has come to work hard to take the initiative to reach your aspirations. If you follow the rules of 3D, Dedication, Determination and Devotion, then no one can stop you from achieving the feat of success.Official addressThe Institute of Company Secretary is responsible for the development and control of the Company Secretary profession over India. The Institute of Company Secretary of India (ICSI) has four regional councils in Mumbai, Chennai, Kolkata and New Delhi. Apart from these, there are 71 chapters, which are located in different cities of the country. For more information related to CS, contact The Institute of Company Secretary of India, ICSI House, 22 Institutional Area, Lodhi Road, New Delhi-110003 or log on to website address www.icsi.edu .
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+