एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट दो साल का पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स है, जिसे चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए का यह कोर्स खुदरा उद्योग में प्रबंधन के कौशल और ज्ञान प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीएचडी कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं। एमबीए के बाद पीएचडी छात्रों द्वारा अनुसंधान करने, अवधारणाओं और विशेषज्ञता के क्षेत्र में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करता है।
चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।
• कोर्स का नाम- एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पोस्ट ग्रेजुएट
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• पात्रता- स्नातक
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम
• कोर्स फीस- 9,000 से 4 लाख तक
• अवरेज सैलरी- 5 से 20 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- खुदरा कार्यकारी, विज्ञापन प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिक्री प्रबंधक, अन्य।
• जॉब फील्ड- बैंकिंग संस्थान, शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सेवा उद्योग, खुदरा संचालन आदि।
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट: पात्रता
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के स्नातक डिग्री में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
- उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेजों में सीट सुरक्षित करने के लिए एमबीए सामान्य प्रवेश परीक्षा जैसे कैट, एक्सएटी, स्नैप, सीएमएटी में से किसी एक को उत्तीर्ण करना होगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में 5% छूट प्रदान की जाती है।
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट: प्रवेश प्रक्रिया
किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद पर्सनल इंट्रव्यू होता है और यदि उम्मीदवार उसमें अच्छा स्कोर करते हैं, तो उन्हें स्कोलरशिप भी मिल सकती है।
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है
चरण 1: रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम
- यदि उम्मीदवार एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
- बता दें कि एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट के लिए एडमिशन प्रोसेस कैट, एक्सएटी, स्नैप, एनएमएटी, जीएमएटी, एटीएमए और सीएमएटी आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।
चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।
चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट
- एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
- इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- खुदरा बिक्री का अवलोकन
- खुदरा विपणन
- मर्चेंडाइजिंग खरीदना
- स्टोर संचालन I
- रिटेल में आईटी एप्लीकेशन
सेमेस्टर 2
- खुदरा प्रबंधन परिप्रेक्ष्य
- ग्राहक सेवा प्रबंधन
- मानव संसाधन
- विपणन अर्थशास्त्र के सिद्धांत
- व्यापार संचार
सेमेस्टर 3
- खुदरा बिक्री तकनीक और प्रचार
- डायरेक्ट और नेटवर्क मार्केटिंग
- कूटनीतिक प्रबंधन
- विज्ञापन संचार और प्रचार
सेमेस्टर 4
- अंतर्राष्ट्रीय खुदरा बिक्री
- खुदरा संचालन प्रबंधन
- खुदरा बिक्री में एचआरएम
- कॉर्पोरेट सामरिक योजना
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई- फीस 13,69,000
- एनएमआईएमएस- फीस 9,25,000
- प्रिंस एल एन वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुंबई (वी स्कूल)- फीस 11,00,000
- शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई- फीस 8,32,00
- जीईएमएस बी-स्कूल- फीस 2,20,000
- आईबीएमआर बिजनेस स्कूल- फीस 2,33,000
- डीएवी प्रबंधन संस्थान- फीस 44,000
- एशियन स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज- फीस 2,73,000
- जागरण प्रबंधन अध्ययन संस्थान- फीस 3,63,000
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा (बिमटेक)- फीस 9,00,000
- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा- फीस 3,81,000
- जयपुरिया प्रबंधन संस्थान (जयपुरिया नोएडा)- फीस 9,65,000
- एसडीए बोकोनी एशिया सेंटर- फीस 18,60,000
- एपीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली (एएसएम)- फीस 7,47,000
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे- फीस 6,99,000
- जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी (जेआईएमएस रोहिणी)- फीस 7,70,000
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा- फीस 6,85,000
- आईटीएम बिजनेस स्कूल, नवी मुंबई- फीस 9,45,000
- चेतना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई (सीआईएमआर)- फीस 4,41,000
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- मार्केटिंग मैनेजर- सैलरी 7,25,000
- सिनियर ऑपरेशन मैनेजर- सैलरी 12,50,000
- स्टोर मैनेजर- सैलरी 5,32,000
- ब्रांड मैनेजर- सैलरी 10,00,000
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।