JEE Main 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन सुधार लिंक दोबारा से एक्टिव कर दिया है। जेईई मेन (JEE Main) अप्रैल 2020 आवेदन सुधार प्रक्रिया 1 अप्रैल 2020 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सुधार कर सकते हैं। आवेदन सुधार की प्रकिया 14 अप्रैल तक चलेगी। जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए एनटीए ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार करने के लिए जेईई (मुख्य) 2020 आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जेईई मेन 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जो 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी।
जेईई मेन 2020 परीक्षा की जानकारी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जल्द ही दी जाएगी। जेईई मेन 2020 परीक्षा स्थगित अधिसूचना पढ़ने के लिए (JEE Main 2020 Exam Postponed Notificaton) इस लिंक पर क्लिक करें।
JEE Main Application Form Correction Window Direct Link
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि इसके बाद सुधार का कोई मौका उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा। यदि फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता होती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोनोवायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को मद्देनजर जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित कर दी है। जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा अप्रैल 2020 में शुरू होनी थी। लेकिन अब स्थगित कर दिया गया है। जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।