School Closed: जी20 के चलते दिल्ली स्कूल और कॉलेज बंद रहने के आदेश जारी, मंत्री आतिशी ने दी सूचना

Delhi School Closed Amid G20: आम-आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर 2023 को होने वाली जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों के साथ कार्यालय बंद रहने की घोषणा कर दी है।

School Closed: जी20 के चलते दिल्ली स्कूल और कॉलेज बंद रहने के आदेश जारी, मंत्री आतिशी ने दी सूचना

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया जाएगा। इसके चलते दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए है, ट्रैफिक आदि को ध्यान में रखते हुए आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए हुए है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि - "जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली भर में सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे..."

अपनी बात में उन्होंने आगे कहा जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए मुख्य सड़कों को नया रूप देते हुए उसे सजाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि भारत व्यापास संवर्धन संगठन के चारों और सुरंग को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है और इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। ये सुरंग पुराना किला से रिंग रोड तक का एक लिंक प्रदान करती है। जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए इस परिसर का उपयोग किया जा सकता है।

30 स्थानों पर लगाए गए हैं फव्वारे

दिल्ली में 30 स्थानों पर फव्वारे लगाए गए हैं और 80 से 90 प्रतिमाएं स्थापित की गई है। वहीं 1.5 लाख के आस-पास पौधे भी लगाए गए हैं। आतिशी ने अपनी बात सामने रखते हुए ये भी बताया कि दिल्ली नगर निगम ने ग्रेटर कैलाश 2 और महरौली के प्रमुख बाजारों का सौंदर्यीकरण का नवीनीकरण भी किया है। आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली अब विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि इस साल भारत के पास जी 20 की प्रेसीडेंसी हैं। हर साल जी 20 में शामिल सदस्य एक-एक बार प्रेसीडेंसी हासिल करते हैं। पिछले साल इंडोनेशिया के पास जी 20 की प्रेसीडेंसी थी जिसे दिसंबर 2022 में भारत को पास किया गया। अब, इस साल दिसंबर 2023 में जी 20 की प्रेसीडेंसी भारत ब्राजील को सौंप देगा।

दिल्ली में होने वाली जी 20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति, कनाडा के प्रधानमंत्री, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत कई देशों के प्रमुख शामिल होने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ चीन और रूस के राष्ट्रपति इस सम्मेलन में अनुपस्थित रहेंगे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Delhi School Closed Amid G20: Aam-Aadmi Party minister Atishi has announced the closure of all schools and colleges along with offices keeping in mind the G20 summit to be held in the national capital Delhi from 8 to 10 September 2023.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+