Janmashtami Shayari in Hindi: जन्माष्टमी भारत समेत दुनिया भर में मनाएं जाने वाले हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। जन्माष्टमी जिसे गोकुलाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती, कृष्णाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार हिंदू तिथियों के अनुसार, भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जन्माष्टमी के अवसर पर लोग कान्हा की पूजा करते हैं उनके लिए व्रत रखते हैं, उनका जन्म की खुशी में मिठाइयां बनाते हैं।
हालांकि, इस वर्ष 2023 में रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भी कंफ्यूज है। भगवान कृष्ण के भक्त इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस साल 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाए या 7 सितंबर को।
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03.07बजे आरंभ होगी और 7 सितंबर शाम 04.14 बजे इसका समापन होगा। चूंकि श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में रात्रि 12बजे हुआ था, इसलिए गृहस्थ जीवन वालों के लिए 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाना उचित रहेगा। जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लोगों ने अभी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर श्रीकृष्ण की फोटो, वीडियो लगानी शुरू कर दी हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए जन्माष्टमी की प्यारी-प्यारी शायरी लेकर आएं हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हें जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं या फिर अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2023| Happy Janmashtami Shayari 2023
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
...............
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार!
...............
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार!
..............
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
.................
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार!
................
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी 2023!
नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार!
..................
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2023!
...................
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं!
.......................
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!
...................
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
शुभ जन्माष्टमी!
...................
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
हैप्पी जन्माष्टमी!
.................
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है
"राधे - कृष्ण" श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
.................
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी!
..................
दूध-दही चुराकर खाये
मटकियाँ वो तोड़ गिराये
रूठ कर राधा से जाए
हर पल उसका जी दुखाये
छोटा सा श्याम कमाल करे।
शुभ जन्माष्टमी!
.................