Teachers Day Shayari in Hindi: भारत में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस के माध्यम से हम सभी शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैं। शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है। इस दिवस का जोश स्कूलों में अधिक देखने को मिलता है। जहां बच्चे एक दिन के लिए अपने पसंदीदा शिक्षक की भूमिका निभाते हैं और उनके जैसे तैयार होते हैं।
छात्र अपने पसंद के शिक्षकों को उपहार देते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। ताकि वह बता सके कि उनके जीवन में उनके शिक्षकों की क्या अहमियत है। शिक्षक दिवस के दिन छात्र कई प्रकार के स्टेटस और शायरी का प्रयोग करते हैं और अपने विचारों को एक अलग अंदाज में प्रकट करते हैं। वह शायरी का उपयोग ग्रीटिंग कार्ड पर भी करते हैं और सीधे तौर पर अपने शिक्षकों को भी सुनाते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चे शिक्षक दिवस पर अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी कई शायरी शेयर कर सकते हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए लाए हैं कुछ टॉप शिक्षक दिवस शायरी जो आप अपने शिक्षकों के साथ शेयर कर अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते हैं और उनका दिल जीत सकते हैं।
शिक्षक दिवस शायरी 2023 (Teachers Day 2023 Shayri)
पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान ।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक ।
***********
आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया।
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया।
***********
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है ।
जिनको कितना सतालो वो कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चों में सफल इंसान ढूंढते।
***********
मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।।
***********
समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।
***********
शिक्षा देना जिनका काम है,
जो कभी ना करे आराम है ।
ये बातें है मेरे टीचर्स की ,
आज उनको मेरा प्रणाम है ।
***********
कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष की छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।
***********
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।
***********
गुरु की शरण में जो जाए,
चरण पकड़ के ज्ञान जो पाए,
उसकी जिंदगी सफल हो जाए।
***********
ज्ञान की अलौकिक ज्योति से,
मन को शांत कर देता है,
विद्या रूपी धन देकर,
जीवन में सुख ही सुख भर देता है,
प्रणाम है गुरु को जो जीवन में खुशियां भर देता है।
***********
वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते,
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते ।
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब ,
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते ।
***********
सत्य और न्याय के पथ पर,
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना,
शिक्षक हमें सिखाते है।
***********
हमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने छात्रों को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार ।
***********
हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते ।
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई छात्र ना रहे अनजान ।
***********
शिक्षा की कद्र करना सिखाते हो
जीवन को कैसे जीना बताते हो
अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होते
चाहे बच्चे आपको कितना ही सताते हो
***********
माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है ।
ऐसे महान गुरुओं को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है ।
***********
ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर।
कोशिश पूरी रहती टीचर की,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर।
***********
कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगाते,
जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते।
बच्चे के भविष्य की रहती है जिसको चिंता,
ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता
***********
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
वही तो गुरु कहलाया।
***********
अंधेरे में ज्ञान का प्रकाश जलाया,
ज्ञान के अंधकार को दूर भगाया,
रोशन कर दिया सारा जहां,
ऐसा मैंने गुरु पाया।