SSC JE Result 2021 Paper 1 Check Direct Link: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2019 के पेपर 1 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी ने देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 27 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक कंप्यूटर आधारित मोड में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (पेपर- I) का आयोजन किया। बिहार में केंद्रों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए 10 दिसंबर 2020 से 11 दिसंबर 2020 तक परीक्षा आयोजित थी।
एसएससी ने 5,661 उम्मीदवारों को एसएससी जेई पेपर 2 के लिए उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी अपना एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं।
एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट 2021 (सिविल) चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक (SSC JE Result 2021)
एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट 2021 (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) के लिए डायरेक्ट लिंक (SSC JE Result 2021)
एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर, टैब 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें
चरण 3. नए पेज पर 'जेई' टैब पर क्लिक करें
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2019 - Declaration of result of Paper-I for shortlisting of candidates for appearing in Paper-II (Descriptive Paper) pdficon (569.01 KB) लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ में एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट 2021 खुल जाएगा।
चरण 4. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।