SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 / एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर- I परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल भर्ती 2019 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह एसएससी सीजीएल 2019 आवेदन स्थिति sscer.org और sscwr.org से चेक कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2020 जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट SSC.NIC.IN पर जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से इस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी। केवल उन उम्मीदवारों के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके आवेदन फॉर्म को स्वीकार कर लिया गया है। यदि कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है तो वह उम्मीदवार एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता। एसएससी सीजीएल 2020 का नोटिफिकेशन 15 सितंबर 2020 को जारी किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल टियर 1 2019 आवेदन स्टेटस चेक प्रोसेस
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2: यहां आप आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन आईडी से पेज को ओपन करें।
चरण 5: आपकी स्क्रीन पर पर एसएससी सीजीएल 2020 आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।
एसएसएससी सीजीएल भर्ती अभियान में सफल उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। एसएससी ग्रुप बी पद के लिए चुने गए लोगों को 9,300 रुपए से 34,800 रुपए के बीच वेतन मिलेगा और ग्रु सी लेवल के पदों के लिए वेतन 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच पर उम्मीदवारों को रखा जाएगा।
एसएससी सीजीएल टियर I 2019 एग्जाम पैटर्न
एसएससी सीजीएल 2029 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के कुल अंक 200 होंगे। यह दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। टियर I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। SSC CGL टियर- II परीक्षा में चार पेपर होंगे - मात्रात्मक क्षमता, अंग्रेजी भाषा और समझ, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन।