वास्तुकला परिषद जल्द ही वास्तुकला में राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा के पहले सत्र के एडमिट कार्ड करेगी जारी। वास्तुकला में राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा के अडमिट कार्ड आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट nata.in. से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि वास्तुकला परिषद के पहले सत्र की प्रक्रिया 8 अप्रैल को शुरु हुई थी और इसकी अंतिम तिथि 23 मई थी। दूसरे सत्र की अंतिम तिथि 20 जून है और तीसरे सत्र की अंतिम तिथि 11 जुलाई है।
3 सत्र में होगी NATA की परीक्षा
एनएटीए 2022 की परीक्षा 3 सत्रों में आयोजित होनी है। परीक्षा सत्र कुछ इस प्रकार है।
सत्र | NATA 2022 एडमिट कार्ड तिथि | परीक्षा तिथि |
सत्र 1 | 7 जून | 12 जून |
सत्र 2 | 4 जुलाई | 7 जुलाई |
सत्र 3 | 4 अगस्त | 7 अगस्त |
कैसे करे एनएटीए 2022 का एडमिट कार्ड डाइनलोड
• एनएटीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाना है।
• वहां दिए लॉगिल लिंक पर क्लिक करना है।
• लॉगिन करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उस पर आपको मांगी गई जानकारी जैसे आवेदन पत्र का नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।
• लॉगिन कर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है और ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।
• अपने एडमिट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना न भूलें।
छात्र ध्यान रखे कि वह परीक्षा के समय एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी लेकर जाए। मोबाइल में एडमिट कार्ड को मान्य नहीं माना जाता। साथ ही एडमिट कार्ड में दी गई सूचना को ध्यान से पढ़ लें।
एडमिट कार्ड के विवरण में गलती होने पर क्या करें
छात्रों को सलहा है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए विवरण को पूरी तरह और अच्छी तरह से जांच लें ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। यदि आपके एडमिट कार्ड के विवरण जैसे आपके नाम, फोटो, आवेदन नंबर और हस्ताक्षर आदि में किसी भी प्रकार की गलती हो तो समय रहते ही एनएटीए के अधिकारीयों से संपर्क करें। इसके लिए आप उन्हें ई-मेल और फोन दोनों कर सकते हैं। ई-मेल के लिए आपको दी गई ई-मेल आईडी nata.helpdesk2022@gmail.com पर मेल करना है और फोन के लिए आप सीधा इस नंबर 08045549467 पर कॉल कर सकते हैं.