वास्तुकला परिषद यानी सीओए(COA) वास्तुकला में राष्ट्रीय येग्यता परीक्षा (NATA) की आवेदन प्रक्रिया 3 चरणों में करवाती है। इसके पहले चरण की आज (23 मई) अंतिम तिथि है। पहले चरण का आवेदन और आवेदन में सुधार दोनों ही आज बंद हो जाएंगे। आवेदन पत्र से जुड़ी सारी जानकारी आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट nata.in. पर मिल जाएगी।
वास्तुकला परिषद ने तीनों चरण की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरु कर दी थी। पहले चरण की अंतिम तिथि आज 23 मई की है। दूसरे चरण की अंत्म तिथि 20 जून और तीसरे चरण की अंतिम तिथि 11 जुलाई है।
आप सभी को सलाह है कि आप सब जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र में होने वाले सुधार और आवेदन का रजिस्ट्रेशन समय रहते कर लें।
आपको बता दें कि पहले चरण में आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में 19 मई को शुरु हुई थी। साथ ही आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि NATA के पहले चरण की परीक्षा को 12 जून को आयोजित किया जाना है। इसका एडमिट कार्ड परिक्षा से 5 दिन पहले आएगा।
NATA 2022 के आवेदन पत्र में कैसे करें सुधार
चरण 1: आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट nata.in. पर जाना होगा।
चरण 2: आपको स्क्रीन पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
चरण 3: यहां से आप अपने उम्मीदवार पोर्टल पर अपनी जानकारी डाल के लॉगिन कर सकते हैं।
चरण 4: इसके बाद दिए हुए करेक्शन बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद से आप दी गई सभी जानकारी में अपने अनुसार सुधार और बदलाव कर सकते हैं।
चरण 5: आप आवेदन पत्र को जमा करें और उसका प्रिंट लेना न भूले।
इसमें मुख्य बात ये है कि आप रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी में किसी भी प्रकीर का फेर-बदल नहीं कर सकते है। अपने माता-पिता, जन्म आदि तरह की ही जानकारी में ही कोई सुधार किया जा सकता है। । अपने माता-पिता, जन्म आदि तरह की ही जानकारी में कोई सुधार किया जा सकता है।