JEE Main 2020 April Registration / जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा रजिस्ट्रेशन : जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। जारी सूचना के मुताबिक जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 मार्च 2020 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2020 है। परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जेईई मेन अप्रैल 2020 का विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
जेईई मेन जनवरी 2020 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा में सुधार के लिए शामिल हो सकते हैं और जो उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी 2020 में उपस्थित नहीं हुए थे वे जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। जेईई मेन मेरिट लिस्ट या रैंकिंग तैयार करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को दो में से सबसे अच्छे अंक होंगे उस पर एनटीए द्वारा विचार किया जाएगा।
बीआर्क और बी प्लानिंग की पात्रता मानदंड के अनुसार एव विषय विशेषज्ञों की राय के मुताबिक बीई, बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग के पेपरों के प्रारूप और सवलाों की संख्या में बदलाव किया गया है। इन्हें जेईई मेन जनवरी 2020 में भी लागू किया गया था।
जेईई मैन 2020 परीक्षा पैटर्न (JEE Main 2020 Exam Pattern)
पेपर | विषय | सवालों की संख्या | सवालों के प्रकार | परीक्षा समय |
बीई या बीटेक | गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान | 25 (20+5), 25 (20+5), 25 (20+5) | 20 विस्तुननिष्ठ प्रकार - 20 बहुविकल्पीय और 5 सवाल जिनाक उत्तर संख्यात्मक मान के रूप मे होगा। | पहली पाली 9.30 से 12.30 तक दूसरी पाली 2.30 से 5.30 |
बीआर्क | गणित-भाग I, अभिक्षमता परीक्षा- भाग II, ड्राइंग परीक्षा - भाग III | 25 (20+5), 50, 2 | 20 विस्तुननिष्ठ प्रकार - 20 बहुविकल्पीय और 5 सवाल जिनाक उत्तर संख्यात्मक मान के रूप मे होगा। विस्तुननिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय सवाल, ड्राइंग परीक्षा के लिए सवाल | पहली पाली 9.30 से 12.30 तक दूसरी पाली 2.30 से 5.30 तक |
बी प्लानिंग | गणित-भाग I, अभिक्षमता परीक्षा- भाग II, योजना आधारित सवाल -भाग III | 50, 25 | 20 विस्तुननिष्ठ प्रकार - 20 बहुविकल्पीय और 5 सवाल जिनाक उत्तर संख्यात्मक मान के रूप मे होगा। विस्तुननिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय सवाल, विस्तुननिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय सवाल | 2.30 से 5.30 तक |
बीआर्क की ड्राइंग परीक्षा के अलावा सभी विषयो की जेईई मेन अप्रैल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। बीआर्क की ड्राइंग परीक्षा पेपर-पेन यानी ऑफलाइन की जाएगा। उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार कोर्सों के आधार पर उपस्थि हो सकते हैं।
वर्ग 2020 में आईटीआईटी में पूर्वस्नातक कोर्सों में एडमिशन लेने के अच्छुक उम्मीदवारों को जेईई मेन 2020 की बीई या बीटेक परीक्षा में उपस्थित होना पड़ेगा। सयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के बीई और बीटेक परीक्षा रिजल्ट के आधार पर जेईई एडवांस में वर्ग वाइज अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) पर आधारित होगा। जेईई एडवांस 2020 के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।