CBSE Result 2022 Analysis: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 का विश्लेषण

CBSE Result 2022 Analysis: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजे इस मायने में खास हैं क्योंकि दोनों ही परीक्षाओं में कोविड-पूर्व से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए हैं। 12वीं में 92.71% स्टूड

CBSE Result 2022 Analysis: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजे इस मायने में खास हैं क्योंकि दोनों ही परीक्षाओं में कोविड-पूर्व से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए हैं। 12वीं में 92.71% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 2019 में 83.4% स्टूडेंट (9.31% अिधक) ही पास हुए थे। इसी तरह 10वीं में 94.40% स्टूडेंट पास हुए है, जबकि 2019 में 91.1% स्टूडेंट (3.3%) ही पास हुए थे।

CBSE Result 2022 Analysis: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 का विश्लेषण

दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले 12वीं में 6.6% कम तो 10वीं में 4.6% कम स्टूडेंट पास हुए हैं। इस पर बोर्ड का कहना है कि यह सत्र विशेष था और इसकी पिछले सालों से तुलना नहीं की जा सकती। इसीलिए सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के बीच 'अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा' को रोकने के लिए इस साल मेरिट लिस्ट प्रकाशित नहीं की है।

बोर्ड ने किसी स्टूडेंट को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिवीजन भी घोषित नहीं किया है। बोर्ड ने कहा है कि सत्र 2022-23 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी। इसी तरह दो टर्म की बजाय 2023 से एक ही परीक्षा ली जाएगी।

युवाक्षी विज टॉपर
12वीं में टॉप करने वाली बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। तान्या कहती हैं, 'परफेक्ट प्रैक्टिस करेंगे, तो स्कोर भी परफेक्ट ही होगा। 12वीं में मेरे विषय अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, इकॉनोमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और हिंदुस्तानी वोकल रहे। बस दिन में एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया कि यह पढ़ना है और उसे एचीव करने में कितना भी समय लगा, उस लक्ष्य को दिया। 4 मई को कजिन की शादी थी। 13 मई से परीक्षा थी, लेकिन शादी छोड़ दी।' तान्या भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती हैं।

आईएएस पूजा की बेटी को 97.6%
झारखंड में पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल की बेटी आयुषी को 12वीं आर्ट्स में 97.6% अंक मिले हैं। 6 मई को पूजा के यहां ईडी की रेड पड़ी तो उसी दिन परीक्षा शुरू हुई थी। घरवालों के समझाने पर वह परीक्षा देने को तैयार हुई। हिम्मत नहीं हारी। समाज शास्त्र के पहले पेपर में उसे 100% अंक मिले हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा पास करने वाले युवा मित्रों को बधाई। असंख्य मौके आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं आपसे अंतरात्मा की आवाज का अनुसरण करने और उन विषयों को चुनने का आग्रह करता हूं जिनके प्रति आप उत्साही हैं। कुछ स्टूडेंट्स नतीजों से खुश नहीं होंगे। लेकिन ध्यान रखें, महज एक परीक्षा कभी आपकी पहचान परिभाषित नहीं करेगी। भविष्य में आपको और सफलता मिलेगी।

12वीं: 2021 में रिकॉर्ड बच्चे पास
साल अपियर्ड पास प्रतिशत
2019 12.05 10.05 83.40
2021 13.04 12.96 99.37
2022 14.35 13.30 92.71

10वीं: 2019 में सबसे कम बच्चे पास
2019 17.61 16.04 91.10
2021 20.97 20.76 99.04
2022 20.93 19.76 94.40

12वीं में 90%+ अंक पाने वाले घटे
12वीं: 1,34,797 स्टूडेंट्स को 90%+ और 33,432 को 95%+ अंक मिले हैं। पिछली बार 1,50,152 को 90%+और 70,004 को 95%+अंक मिले थे। यानी 95%+ पाने वालों की संख्या आधी रह गई। 90%+ अंक पाने वाले घट गए।

10वीं में 90%+ अंक पाने वाले बढ़े
10वीं: 2,36,993 स्टूडेंट्स को 90%+ अंक और 64,908 स्टूडेंट्स को 95%+ अंक मिले हैं। पिछले साल 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90%+ और 57,824 स्टूडेंट्स को 95%+ अंक मिले थे। यानी दोनों ही तरह के अंक पाने वाले बढ़े हैं

कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन के लिए मिलेंगे 7 दिन
सीबीएसई बोर्ड के नतीजों के बाद कॉलेज में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 7 दिन मिलेंगे। हालांकि होलकर साइंस, ओल्ड जीडीसी और जीएसीसी जैसे कॉलेजों में 90% सीटें भर चुकी हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत लॉ कोर्स में आ सकती हैं, क्योंकि शासकीय लॉ कॉलेज में 99% सीटें भर चुकी हैं।

ये मौके हैं अब
30 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। कॉलेज पहुंच चॉइस फिलिंग कर सकेंगे।
1 अगस्त को कॉलेज स्तर पर ही मेरिट आधार पर अलॉटमेंट सूची लगेगी। नाम आने पर 5 अगस्त तक फीस भर सकेंगे।
3 हजार सीटें इंदौर के सरकारी कॉलेजों में खाली हैं।
3200 सीटें अनुदान प्राप्त,
23 हजार निजी व 18 हजार सीटें अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजों में खाली हैं।
80 नियमित व 38 अल्पसंख्यक दर्जा वाले कॉलेजाें में ऑनलाइन चल रही है एडमिशन प्रक्रिया।

अमेटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 के स्टूडेंट आर्यन अग्रवाल ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर जिला में टॉप किया है। साथ ही अमेटी की ही छात्रा मान्या गुप्ता ने 99.6% अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। आर्यन ने कॉमर्स में जिला टॉप किया है। वहीं, स्कूल के विधि नरूला, देवेश व नम्रता पसरीचा ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कूल की जया झा ने ह्यूमैनिटीज में स्कूल टॉप करते हुए 98.4 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं शहर के सीडी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा के प्रवीस पांडे ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 25 स्टूडेंट्स ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
CBSE Result 2022 Analysis: CBSE declared the results of 12th and 10th examinations on Friday. The results are special in the sense that more students have passed in both the exams than pre-Kovid. 92.71% students have passed in 12th, while in 2019 only 83.4% students (9.31% more) passed. Similarly, 94.40% students have passed in class 10th, whereas in 2019 only 91.1% students (3.3%) passed.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+