सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में सैंपल पेपर 2022-23 जारी किए थे। प्रत्येक वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों की सहायता के लिए सैंपल पेपर जारी करता है। जारी इन सैंपल पेपर के माध्यम से छात्रों को बोर्ड की परीक्षा की तयारी करने में आसानी होती है। सैंपल पेपर के माध्यम से छात्र परीक्षा पैटर्न के बारे में जान पात हैं जिससे उन्हें परीक्षा की तयारी करने में सहायता मिलती है। सैंपल पेपर में दिए प्रश्नों के आधार पर छात्रों को ये भी ज्ञात होता है किस टॉपिक या चैप्टर से ज्यादा प्रश्न आ सकते हैं और किस-किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं। इसके अलावा वह जिस टॉपिक में कमजोर है उसकी तयारी वह कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी भी ज्ञात होती है।
12वीं कक्षा की सभी स्ट्रीम में भाषा के विषय आवश्यक है ताकि छात्र आगे कॉलेज में चाहे तो उन्हें एक मुख्य विषय के तौर पर ले सकता है। उसी के लिए जो छात्र इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और कॉलेज में उसे मुख्य विषय के तौर पर लेना चाहते हैं वह सीबीएसई सैंपल पेपर जरूर देखे सैंपल पेपर और परीक्षा के पैटर्न को समझ कर छात्र परीक्षा की तयारी और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। कक्षा 12वीं इंग्लिश इलेक्टिव का सैंपल पेपर 2022-23 छात्र इस लेख के माध्यम से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड
सीबीएसई सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबासइट पर जाना होगा।
होमपेज पर दिए सैंपल पेपर के लिंक पर क्लिक करे।
सैंपल पेपर 2022- 23 डायरेक्ट लिंक
नए खुले पेज में कक्षा के आधार पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना सैंपल पेपर अपन विषयों के अनुसार डाउनलोड करें।
कक्षा 12वीं इंग्लिश इलेक्टिव सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड करें-