केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- CBSE ने आज, शुक्रवार 22 जुलाई को कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए। लंबे से समय से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब आखिरकार खत्म हो चुका है। सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू होकर 24 मई को संपन्न हुई, वहीं कक्षा 12वी की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक चली। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई थी।
करीब 35 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें से 21 लाख छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। और 14 लाख छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। फिलहाल दोनों बोर्ड परीक्षाओं से रिजल्ट जारीी कर दिए गए है। आइए जाने किस छात्र ने कितने अंकों के साथ परीक्षा टॉप की है और कैसे की थी इन्होंने परीक्षा की तैयरी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं की टॉपर दिया नामदेव
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अभी कुछ समय पहले ही जारी किा गया है जिसमें शामली जिले की स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली दिया नामदेव 100 प्रतिशत अंक यानी 500 में से 500 अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनी। वहीं सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ने वाली अपूर्वा तायल और बीएसएम सकूल से पढ़ने वाली प्रियांशी देशवाला ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करे जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त करे।
बागपत की टॉपर हर्षिता बनी टॉपर
स्यादवाद स्कूल, बड़ागांव- बागपत के स्कूल की छात्र हर्षिता जैन कक्षा 12वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जिले की टॉपर बनी। हर्षिता ने कक्षा 10वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करे थे। इस साल 12वीं की बोर्ड परिक्षा में हर्षिता नें 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता त्रिलोकचंद जो की त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर के प्रबंधक है उनके साथ-साथ अपने स्कूल और पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
हर्षिता ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। हर्षिता बताया कि उन्होंने हाल में हुई नीट यूजी 2022 परीक्षा का पेपर दिया है। वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर एक डॉक्टर के तौर पर जरूरतमंदो की सेवा करना चाहती हैं।
परीक्षा की तैयारी को लेकर हर्षिता कहती हैं कि उन्होंने परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी स्यादवाद स्कूल के शिक्षकों और उनके इंजीनिर भाई हर्ष जैन की सहायता से की है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां रेखा जैन अच्छे खानपान के साथ उनकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद करती थी।
बिजनौर के टॉपर
बिजनौर में कक्षा 12वीं के तीनी छात्र सेंट मेरी स्कीन में पढ़ने वाले चैतन्या मिगलानी ने 99.2, डीडीपीएस बिजनौर में पढ़ने वाली रिद्धि अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशक अंक प्राप्त किए और घृताची गुप्ता जो एलआरएस अकादमी स्कूल के छात्र हैं उन्होंने परीक्षा में 99.4 अंक प्राप्त करें।