सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Syllabus PDF Download)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन - सीबीएसई ने हाल ही के कुछ दिनों में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सहायता के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। इसके कुछ समसय बाद ही परीक्षा की टेंटेटिव तिथ जारी की गई, जो कि 15 फरवरी 2023 है। सीबीएसई द्वारा आधिकारिक तौर पर बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि जारी की गई है। अब छात्रों के लिए करिकुलम भी जारी कर दिया गया है। जिससे उन्हें कोर्स स्ट्रक्चर आदि को समझने और भी आसान हो जाएगा। सीबीएसई ने सिलेबस सेकेंडरी (9वीं और 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (11वीं और 12वीं) कक्षाओं के लिए जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये अधिक लाभकारी साबित होगा। 2023 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सैंपल पेपर, कोर्स स्ट्रक्चर और सिलेबस के माध्यम से परीक्षा के लिए बेहतर तयारी कर सकेंगे।

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए करिकुल में भाषा के विषयों को अलग और मुख्य विषयों, स्किल विषय आदि सबको एक अलग श्रेणी में रखा गया है ताकि छात्रों को सिलेबस ढूंढन में ज्यादा कठिनाई न हो। सीबीएसई कक्षा 10वीं के सिलेब छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Syllabus PDF Download)

जो छात्र कक्षा 10वीं हिंदी की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह इस लेख के माध्यम से अपना सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस छात्रों के लिए लेख के अंत में दिया गया है। इसके साथ छात्र अन्य विषयों के सिलेबस सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा करियर इंडिया हिंदी के पेज से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

सिलेबस स्ट्रक्चर

विषयवस्तु कुल भार
1 अपठित गद्यांश व काव्यांष पर चिंतन क्षमता एंव अभिव्यक्ति कौशन पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न
अ). एक अपठित गद्यांश लगभग 250 शब्दों का - (1x5=5) विक्लप सहित [5]
ब). एक अपठित गद्यांश लगभग 120 शब्दों का - (1x5=5) विक्लप सहित [5]
10
2व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषयवस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/संरचना आदि पर बहुविकल्पी प्रश्न। (1x16)
कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से केवल 16 प्रश्न के उत्र देने होंगे।

व्याकरण

1. शब्द निर्माण
उपसर्ग - 2 अंक, प्रत्यय- 2 अंक, समास - 4 अंक
उपसर्ग प्रत्यय - ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे), समास (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे। [8]

2. अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद - 4 अंक ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे)। [4]

3. अलंकार - 4 अंक
(शद्बालंकार : अनुप्रास, यमक) ( अर्थालंकार : उपमा रूपक) (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे) । [4]

16
3पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग 1

अ). गद्य खंड [7]

1. क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विषयवस्तु का ज्ञान, बोध, अभिव्यक्ति आदि पर एक अंकीय पांच बहुविकल्पी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x5=5)

2. क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विद्यार्थियों से चिंतन क्षमताओं एंव अभिव्यक्ति का आकलन करने हेतु अंकीय दो बहुविक्लपी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x2=2)

ब). काव्य खंड

1. क्षितिज निर्धारित कविताओं में से काव्यांश के आधार पर एक अंकीय पांच बहुविकल्पी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x5=5)

2. क्षितिज निर्धारित कविताओं में से काव्यांश के आधार पर विद्यार्थियों का काव्य बोध परखने के हेतु एक अंकीय दो बहुविकल्पी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x2=2)

14

खंड- ब (वर्णनात्मक प्रश्न)

विषयवस्तु कुलभार
पाठ्यपुस्तक क्षितिज विभाजन भाग -1 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग - 1
1 अ). गद्य खंड
क्षितिज से निर्धारित पाठों में से विषयवस्तु का ज्ञान, बोध, अभिव्यक्ति आदि पर तीन प्रश्न पूछे जाएंगे। (विक्लप सहित - 25-30 श्ब्द-सीमा वाले 4 में से 3 प्रश्न करने होंगे) (2x3) [6]

ब). क्षितिज से निर्धारित कविताओं के आधर पर विद्यार्थियों का काव्यबोध परखने हेतु तीन प्रश्न पूछे जाएंगे। (विक्लप सहित - 25-30 श्ब्द-सीमा वाले 4 में से 3 प्रश्न करने होंगे) (2x3) [6]

स). पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग 1
कृतिका से निर्धारित पाठों पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाएंगे। (4x2)
(विकल्प सहित 50 से 60 शब्द- सीमा वाले 3 में से 3 प्रश्न करने होंगे)

20
2.

लेखन

क). विभिन्न विषयों और संदर्भों पर विद्यार्थियों के तर्कसंगत विचार प्रकट करने की क्षमता क परखने के लिए संकेत बिंदुओ पर आधारित समसामयिक एंव व्यावहारिक जीवन से जुडें हुए विषयों में से किन्हीं तीन विषयों पर लगभग 120 शब्दों में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद (6x1=6)

ख). अभिव्यक्ति की क्षमता पर केंद्रीत औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में लगभग 100 शब्दों में किसी एक विषय पर पत्र। (5x1)

ग). दिए दए विषय/शीर्षक आदि के आधार पर रचनात्मक सोच के साथ लगभग 100 शब्दों में लघुकथा लेखन। (5x1)
अथवा
विविध विषयों पर आधारित लगभग 100 शब्दों में औरचारिक ई-मेल लेखन।

घ). दी गई परिस्थतियों के आधर पर लगभग 80 शब्दों में संवाद लेखन। (4x4)
अथवा
व्यावहारित जीवन से संबंधित विषयों पर आधारित लगभग 80 शब्दों में सूचना लेखन।

20
अतिरिक्त मूल्यांकल
अ). सामयिक आकलन (5)
ब). बुविध आकलन (5)
स). पोर्टफोलियो (5)
द). श्रवण एवं वाचन (5)
20
कुल 100

सीबीएसई कक्षा 10वीं के सिलेबस कैस डाउनलोड करें

कक्षा 10वीं सीबीएसई के सिलेबस डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा

वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को एकेडमिक सेक्शन में दिए गए करिकुलम लिंक पर क्लिक करना है। (सीबीएसई करिकुलम डायरेक्ट लिंक)

लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों के सामने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के दो लिंक दिए हैं। कक्षा 10वीं के छात्रों को सेकेंडरी के लिंक पर क्लिक करना है।

लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपने विषय के अनुसार अपना सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
CBSE has also released the curriculum for the students. This will make it easier for them to understand the course structure etc. CBSE has released the syllabus for Secondary (9th and 10th) and Senior Secondary (11th and 12th) classes. Students can download their syllabus from cbseacademic.nic.in and also from Career India Hindi page.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+