NIRF Ranking 2022 Architecture College List : भारत के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज की लिस्ट 2022

आर्किटेक्चर कोर्स काफी फेमस कोर्सों में से एक है। अगर केवल भारत की बात करी जाए तो फिलहाल देश में 1025 से ज्यादा आर्किटेक्चर पढ़ाने वाले कॉलेज/ विश्वविद्यालय/ संस्थान स्थित है। जो छात्रों को इस फील्ड में गहन अध्ययन करने में मदद करते हैं। आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए भारत में कई प्रवेश परीक्षा होती हैं। जैसे एनएटीए, जेईई मेंस, जीएटी, एएमयू बी आर्क, एचआईएसईईई, सीईईडी और यूपीएसईई। इन परीक्षाओं में भाग लेकर छात्र अपने पसंदीदा विषय की ओर अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। कोर्स तो छात्रों ने चुन लिया पर सवाल अब ये है कि इस कोर्स के लिए सबसे बेहतर कॉलेज कौनसा है। आपने देखा होगा की कुछ विशिष्ट कोर्सेस के लिए कुछ विशिष्ट संस्थानों की मांग ज्यादा होती है। क्योंकि माना जाता है कि हर कोर्स के लिए कोई एक संस्थान हमेशा ही बेहतर रहता है। इसलिए कहा जाता है कि जब आप कोर्स के बारे में सोच लें तो उसके साथ आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि कौनसा कॉलेज या संस्थान आर्किटेक्चर कोर्स के लिए सबसे बेहतर होगा, उसकी फीस कितनी है उसके संस्थान में प्लेसमेंट स्कोप कितने हैं? प्लेसमेंट पैकेज क्या है? आगे का करियर क्या होग? ये सभी सवाल बहुत जरूरी हैं।

कक्षा 12 वीं के बाद जो छात्र भी आर्किटेक्चर कोर्स में दिलचस्पी रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद इस कोर्स में छात्रों के लिए बहुत अच्छे करियर ऑप्शन और स्कोप होते हैं।

NIRF Ranking 2022  Architecture College List : भारत के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज की लिस्ट 2022

भारत में आर्किटेक्चर कोर्स की योग्यता

आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कोर्स से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी होना जरूरी है। उम्मीदवार को कोर्स से जुड़ी जो सबसे जरूरी बात है उसकी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और इस कोर्स से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी है कोर्स की योग्यता जानना ताकी आप उसके अनुसरा कोर्स के लिए आवेदन कर सकें। भारत में आर्किटेक्चर कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं होना आवश्क है। इसी के साथ उसे कक्षा 12वीं कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना जरूरी है। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और एंट्रेंस दोनों के आधार पर होता है। कुछ संस्थान छात्रों के कक्षा 12वीं के अंको के आधार पर उन्हें अपने संस्थान या कॉलेज में प्रवेश देते हैं। वहीं कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाते हैं। प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी करवाए जाते हैं। इन राउंडस को पास करने वाले छात्र को संस्थान या कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।

आर्किटेक्चर कोर्स लिस्ट

आर्किटेक्चर कोर्स में रूचि रखने वाले छात्रों को कई क्षेत्रों में आर्किटेक्टचर का ज्ञान दिया जाता है। ये छोटे स्तर से बड़े स्तर तक के कार्यों पर गहन अध्ययन करते हैं। छात्रों को इस कोर्स में आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चुअल डिजाइन, आर्किटेक्ट हिस्ट्री, इंटीरियर, आर्किटेक्चर लैंडस्केप, आर्किटेक्चर अर्बन प्लैनिंग एंड रूरल प्लैनिंग जैसे कई विषय पढाए जाते हैं।

भारत के टॉप 25 आर्किटेक्चर कॉलेज

एनआईआरएफ की रैंकिंग की बात करें तो पिछले साल जारी की गई रैंकिंग लिस्ट के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रुड़की, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खरगपुर और स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर, न्यू दिल्ली क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर थे। भारत के कई शहरों में ऐसे संस्थान है जो आर्किटेक्चर के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट में आते हैं। एमएचआरडी हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्मय से टॉप कॉलेज की लिस्ट जारी करती है।

इस साल 2022 में जारी लिस्ट के अनुसरा पिछले साल की तरह इस साल भी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रुड़की, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खरगपुर ने प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान पर अपनी जगह कायम रखी है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की लिस्ट 15 जुलाई 2022 को सुबहा 11 बजे जारी की गई है।

टॉप 25 आर्किटेक्चर कॉलेज की लिस्ट

रैंक संस्थान का नाम राज्य का नामस्कोर
1. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रुड़की उत्तराखंड 83.46
2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट केरल77.35
3. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खरगपुर बंगाल 75.42
4. स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर, न्यू दिल्ली दिल्ली 66.37
5. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्लीतमिलनाडु65.19
6. भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानहावड़ा, पश्चिम बंगाल 64.17
7.योजना और वास्तुकला स्कूलआंध्र प्रदेश 63.55
8. विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थाननागपुर, महाराष्ट्र62.64
9.जामिया मिलिया इस्लामियादिल्ली 61.21
10. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चरभोपाल, मध्य प्रदेश 61.15
11. एस.आर.एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानचेन्नई, तमिलनाडु 59.32
12. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब 57.80
13. अलीगढ़, मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश 57.44
14. इंजीनियरिंग कॉलेजत्रिवेंद्रम, केरल 56.21
15.मणिपाल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग उडुपी, कर्नाटक55.83
16.श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटराजम्मू और कश्मीर 55.75
17. एम. एस. रमैया प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरु, कर्नाटक 54.82
18. बीएमएस कॉलेज ऑफ अर्किटेक्चरबेंगलुरु, कर्नाटक 54.78
19. चंडीगढ़ विश्वविद्यालयमोहाली, पंजाब 54.49
20. मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मध्य प्रदेश51.67
21.निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद, गुजरात 51.54
22.चितकारा विश्वविद्यालयराजपुरा, पंजाब51.50
23.त्यागराजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मदुरै, तमिलनाडु 50.53
24. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली 50.39
25.बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थानरांची, झारखंड 50.14
26.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश 50.06
27. हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु 49.92
28. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु 49.62
29. अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई,तमिलनाडु 48.82
30. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना, बिहार 46.28
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Ministry of Education release NIRF ranking list every year. Know Top Architecture College List here.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+