ये हैं लखनऊ के टॉप B.Ed कॉलेज की लिस्ट

शिक्षा हर उम्र के व्यक्तियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षकों पर निर्भर करते हैं और शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को बुहत महनत करनी होती है। शिक्षक बनना कोई आसान कार्य नहीं है। शिक्षक बनने के लिए उम्मदवारों को बीएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना होता है। इसमें बच्चों की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ये जानना आवश्यक भी है विभिन्न स्थितियों और चुनौतियों के साथ आप अपने छात्रों को किस प्रकार शिक्षा प्रदान करेंगे ताकि वह आपको ज्यादा अच्छे से समझें। शिक्षा को किस तरह से पढ़या जाए कि उन्हें पढ़ने में भी मजा आए और वह उस पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रीत किया जा सकें। बीएड कोर्स 2 साल का कोर्स है जिसमें उम्मीदवारों को क्रिएटिव प्रोजेक्ट, विषय का ज्ञान और साथ साथ वास्तविक ट्रेनिंग दी जाती है। कोर्स के अंतिम वर्ष में उम्मीदवारों को विभिन्न स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाती है।

यदि आप लखनऊ या आस पास के किसी क्षेत्र में रहते हैं और बीएड करना चाहते हैं, वो भी लखनऊ से तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि आप कहां से बीएड कोर्स कर सकते हैं। यानी लखनऊ में बीएड कोर्स करने के लिए कौनसे कॉलेज हैं जो बेस्ट है और यहां से इस कोर्स को कर आप एक शिक्षक बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं व स्कूलों में पढ़ा सकते हैं। बीएड की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को यूपी टेट की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है तभी वह स्कूलों में पढ़ाने के लिए योग्य माने जाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे बीएड के लिए लखनऊ के बेस्ट कॉलेज और उनकी फीस की जानकारी।

ये हैं लखनऊ के टॉप B.Ed कॉलेज की लिस्ट

बीएड कोर्स में प्रवेश की योग्यता

- बीएड कोर्स करने के लिए उम्मदीवारों को किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार जिस विषय के शिकक्ष बनने की इच्छा रखते हैं उन्हें संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीजदवारों को बैचलर में 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंकों की या केवल पास होने की आवश्यकता होती है।

नोट - हर संस्थान की कोर्स योग्यता अलग होती है जिसके लिए उम्मीदवारों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

बीएड के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा

लखनऊ के किसी भी संस्थान में बीएड की शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को यूपी बीएड जेईई की परीक्षा देना अनिवार्य है। लखनऊ के सभी बेस्ट संस्थानों में प्रवेश केवल इस परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। इसके बाद कई संस्थान इंटरव्यू का आयोजन करते हैं और उसके अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश प्राप्त होता है। इसके इलावा हम आपको भारत के टॉप बीएड प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताएंगे -

  • यूपी बीएड जेईई
  • डीयू बी.एड
  • आईपीयू सीईटी
  • आरआईई सीईई
  • बीएचयू बीएड प्रवेश परीक्षा
  • सीजी प्री बी.एड
  • एचपीयू बीएड प्रवेश परीक्षा
  • एमपी प्री बीएड
  • इग्नू बी एड
  • एमएएच बीएड सीईटी
  • एपी एडसीईटी
  • वीएमओयू बीएड
  • टीएस ईडीसीईटी
  • बिहार बीएड सीईटी
  • राजस्थान पीटीईटी
  • एमएएच बीए / बीएससी बीएड सीईटी
  • एमएएच इंटीग्रेटेड
  • गुवाहाटी विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा
  • बिहार एकीकृत बीएड सीईटी
  • ओडिशा बीएड प्रवेश परीक्षा
  • डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय बीएड सीईटी
  • जीएलएईटी
  • टीयूईई
  • एएमयू बीएड प्रवेश परीक्षा

लखनऊ के बेस्ट बीएड कॉलेज की लिस्ट और फीस

1. एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 54,000 (प्रथम वर्ष की फीस)

2. लखनऊ विश्वविद्यालय - 40,000 (प्रथम वर्ष की फीस)

3. आईएमआरटी लखनऊ - इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ - फीस : 81.25 (कुल फीस)

4. नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ - 14.24 (कुल फीस)

5. बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ - 81.25 (कुल फीस)

6. रामेश्वरम शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ - उपलब्ध नहीं है

7. डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज, लखनऊ - 90.85 (कुल फीस)

8. महिला विद्यालय पीजी कॉलेज, लखनऊ - 1,607 (प्रथम वर्ष की फीस)

9. बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडीयू), लखनऊ - 70,000 (प्रथम वर्ष की फीस)

10. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ - 56,505 (प्रथम वर्ष की फीस)

11. आईटीवाई, अकादमी डिग्री कॉलेज, लखनऊ - 51,250 (प्रथम वर्ष की फीस)

12. सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज (सीजीसी), लखनऊ - 51,250 (प्रथम वर्ष की फीस)

13. आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एआईईटी), लखनऊ - 47,000 (प्रथम वर्ष की फीस)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
If you live in Lucknow or any nearby area and want to do B.Ed, that too from Lucknow then it is important for you to know from where you can do B.Ed course. That is, which colleges are the best for doing B.Ed course in Lucknow and by doing this course from here you can fulfill your dream of becoming a teacher and teach in schools. After getting the education of B.Ed, it is mandatory for the candidates to pass the UP TET exam only then they are considered eligible to teach in schools.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+