UPSC CDS-II Exam Preparation Tips: UPSC के अंतर्गत अभी हाल ही में संयुक्त रक्षा सेवा विभाग (CDS-II Exam 2018) के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप डिफेंस में जाना चाहते है तो CDS-II Exam 2018 के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि CDS-II परीक्षा 2018 के लिए 3 सितंबर 2018 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अगर आप CDS-II 2018 में सफलता पाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप CDS-II में आसानी से सफलता हासिल कर सकते है। CDS में सफलता हासिल करने के लिए आपको कट ऑफ प्राप्त करना होता है। तो आइये जानते है CDS-II 2018 में सफलता पाने के लिए जरूरी टिप्स।
CDS से होती है इन पदों पर भर्ती-
-भारतीय सेना
-भारतीय नौसेना
-भारतीय वायु सेना
CDS परीक्षा सिलेबस-
गणित- अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी आदि।
सामान्य ज्ञान- अर्थव्यवस्था, नेशनल करेंट अफेयर्स, इंटरनेशनल अफेयर्स, राजनीति, बैंकिंग, खेल, विज्ञान, बजट, कृषि, खोज, नीति में परिवर्तन और घोषणाएं आदि।
अंग्रेजी- Reading Comprehension, Cloze test, Rearrangement, Error spotting, Phrases, Fill in the blanks, Synonyms, Antonyms आदि।
CDS-II एग्जाम 2018 में सफलता पाने के टिप्स-
1.परीक्षा पैटर्न और सिलेबस-
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझना जरूरी है। CDS परीक्षा के लिए भी यही बात लागू होती है। अगर आपने CDS-II 2018 परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस अच्छे से समझ लिया तो आपका आधा काम समझों वहीं हो गया है। CDS-II परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे पहले परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझे फिर उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें।
2.प्लान बनाकर करें स्टडी-
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझने के बाद बारी आती है स्टडी प्लान बनाने की। इस परीक्षा की कैसे तैयारी करनी है इसका प्लान बना लें। जैसे विषय और सेक्शन को अलग-अलग डिवाइड कर दें और उसके अनुसार प्लान बनाकर हर दिन तैयारी करते चलें।
3.टाइम टेबल है सबसे जरूरी-
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए तैयारी का टाइम टेबल बनाना बेहद जरूरी है। अलग-अलग विषय की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं। कठिन विषयों के लिए ज्यादा समय रखें और आसान विषयों के लिए थोड़ा कम समय रखे ताकि तैयारी में आसानी रहे।
4.पढ़ाई के बीच ब्रेक लेना भी है जरूरी-
ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि आप लगातार पढ़ाई करते जाएं। लगातार पढ़ाई करने से दिमाग थक जाता है। इसलिए जब भी आपको थकान महसूस हो थोड़ा ब्रैक ले लिजिए। हर 30 से 40 मिनट की पढ़ाई करे बाद ब्रेक लेते रहे ताकि आपका दिमाग थके नही।
5.पढ़ाई के लिए जगह का चुनाव-
अगर आप सीरियसली CDS-II की तैयारी करना चाहते है तो आपको इसकी तैयारी के लिए उपयुक्त और शांत जगह का चुनाव करना चाहिए। दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकाग्रता और शांत मन होना जरूरी है। अगर किसी शांत जगह पर तैयारी करेंगे तो आपका मन एकाग्र होगा।
6.मॉक टेस्ट से करें तैयारी-
CDS-II 2018 की तैयारी के लिए प्रतिदिन मॉक टेस्ट जरूर देते रहे। मॉक टेस्ट से लगातार तैयारी करने से आप परीक्षा के माहौल में ढलने लगते है इसके अलावा मॉक टेस्ट से परीक्षा में आने वाली परेशानियों का भी पता चलता है। आपको बता दें कि मॉक टेस्ट का पैटर्न उसी तरह से तैयार किया जाता है जिस तरह से पेपर आता है। मॉक टेस्ट से आपको ये भी समझ में आने लगता है कि किस सेक्शन में आपको ज्यादा परेशानी आ रही है और कौन सा सेक्शन आपके लिए आसान है।
7.स्पीड पर करें काम-
सवालों को हल करने की स्पीड पर लगातार काम करते रहे। आपकी स्पीड जितनी ज्यादा होगी सीडीएस के पेपर में सफलता पाने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे।