वर्ष 2022 का आखरी महीना चल रहा है इस महीने का अंतिम सप्ताह उत्सव का होता है, पहले क्रिसमस फिर नया साल, ये पूरा हफ्ता बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं और हो भी क्यों ना पूरे देश में पार्टी और उत्सव का जो माहोल रहता है। नया साल आएगा हम ये करेंगे यहां जाएंगे, उधर घुमेंगे या फिर इस साल एक नया रेजोल्यूशन बनाएंगे जिसे हम पूरे साल फॉलो करेंगे। इस तरह की कई चीजे बच्चे हो या बड़े सभी प्लान करते हैं। बच्चों में इस दिन का उत्साह अलग ही होता है, साल का आखिर आते-आते नए साल को लेकर बच्चों की प्लानिंग भी तेज होने लगती है। घरों में माता-पिता के साथ आप नया साल तो मनाते ही है लेकिन स्कूल में अपने शिक्षकों और अन्य छात्रों के साथ भी इस दिन को अच्छे मनाया जाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएं स्कूलों में नया साल मनाने की कुछ बेस्ट टिप्स। जिससे न केवल बच्चों का नया साल यादगार बनेगा बल्कि शिक्षकों के लिए भी ये एक यादगार शुरुआत होगी। आइए जाने -
स्कूलों में नया साल मनाने के लिए टॉप आइजिया
1. सजावट
किसी दिन को मनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है सजावट। इसके बिना उत्सव की रौनक हल्की पड़ जाती है। उसकी तरह नया साल मनाने के लिए स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल और कक्षाओं को सजाएं। एक प्रतियोगिता का आयोजन करें जिसमें सबसे सुंदर सजी कक्षा को को प्राइज दिया जाए। ताकि छात्र पूरे दिल से अपना कक्षा को सजाएं। शिक्षक ध्यान दें कि कक्षा में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए पोस्टर पर अच्छे-अच्छे कोट्स लिख कर चिपकाएं जाए ताकि आने वाले साल में छात्रों को सकारात्मस ऊर्जा प्राप्त हो सके।
2. साफ- सफाई
आने वाले साल की शुरुआत स्कूल के बच्चों के साथ करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है साफ-साफाई। स्कूल की सजावट बिना साफ-सफाई के तो की नहीं जा सकती है। तो इस नए साल की शुरुआत एक स्वच्छा अभियान के साथ करें। जब छात्र अपना स्कूल खुद से महेनत कर साफ करेंगे तो उसे गंदा करने से पहले सोचेंगे भी। ये एक महत्वपूर्ण हिस्सा है छात्रों को सिखाने का कि स्वच्छता कितनी महत्वपूर्ण है।
3. फूड फेस्टिवल या फूड प्रतियोगिता/ रिफ्रेशमिंट
नया साल हो और खाने की बात न की जाए ऐसा हो सकता है क्या। नया साल का अर्थ ही मस्ती और खाना है। स्कूल अपने लेवल पर एक रिफ्रेशमिंट दे सकता है। लेकिन इसके साथ स्कूल में एक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाए तो क्या ही बात होगी। बच्चों को अक्सर ही शौक होता है अपने शिक्षकों को अपने घर का खाना खिलाने का, तो ये एक मौका होगा। इसे फूड फेस्टिवल के तौर पर मनाये या एक फूड प्रतियोगिता के तौर पर दोनों ही बहुत अच्छे ऑप्शन है नया साल मनाने के लिए।
फूड प्रतियोगिता में छात्र कुछ स्नैक्स टाइप की चिजों के साथ प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जहां टीम को अनुसार छात्र एक स्टॉल लगा कर घर की बने कुछ स्नैक्स प्रस्तुत कर सकते हैं और शिक्षकों और प्रिंसिपल की एक टीम उन्हें टेस्ट कर प्रतियोगिता का विजेता चुन सकती है।
फूड फेस्टिवल के तौर पर इसका आयोजन करना है तो 1 से 2 या उससे अधिका छात्रों की टीम बना कर फूड स्टॉल लगाए जा सकते हैं जिसमें सभी लोगों एक दूसरे के द्वारा लाए खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।
4. ग्रीटिंग कार्ड्स
नया साल हो और ग्रीटिंग कार्ड्स का जिक्र न हो ऐसा तो मुश्किल है। इस दिन को थोड़ा क्रिएटिव और मनोरंजक बनाने के लिए ग्रीटंग कार्ड बनाने का आईडिया सबसे बेहतरीन होता है। बच्चों को कार्ड बनाने का शौक होता है तो जब उन्हें उनकी पसंद की चीज करने को मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। बच्चें अपने शिक्षकों अपने परिवार के लोगों के लिए या जिसको भी नया साल विश करना चाहते हैं उनके लिए अपने हाथों से बना कर ग्रीटिंग कार्ड दें सकते हैं। हाथों को बनी चीजे हर किसी को पसंद आति है।
5. क्रिएटिव राइटिंग
क्रिएटिव राइटिंग एक अच्छी एक्टिविटी है जो छात्रों को उके विचार व्यक्त करने में सहायता करती है। क्रिएटिव राइटिंग में आप बच्चों को अपने सपने के बारे में 2022 में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और उनकी भावनाओं को व्यक्त करने आदि के बारे में लिखने के लिए कह सकते हैं और उन्हें प्रेजेंट करने के लिए बोल सकते है। ऐसी स्थिति में आपको जानकारी मिलेगी बच्चे के मन में क्या चल रहा है। आपको ढे़रों कहानियां सुनने को मिलेगी और इससे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
6. मनोरंजन के लिए गाने आदि की प्रतियोगिता का आयोजन करें
नया साल तो गाने बजाने के बिना पूरा हो ही नहीं सकता है। स्कूलों में गाने और डांस की प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छा विकल्प है छात्रों को अपना प्रतिभा दिखाने का। कई बच्चे बहुच अच्छा डांस करते है तो कई अच्छा गाते हैं, वहिं कुछ बच्चों को कविता लिखने का शौक होता है तो कुछ को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाने का शौक होता है। हर बच्चे को कुछ न कुछ आता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आप बच्चों को अपने प्रतिभा को दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
7. भविष्य के प्लान और बिते साल की अच्छी बातों पर चर्चा
शिक्षकों को बच्चों के साथ मिलकर बिते साल हुई अच्छी गतविधियों आदि की बाते करनी चाहिए और साथ ही बच्चों के भविष्य को लेकर क्या प्लान है उनके बारे में चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसा करने से छात्र अपने प्लान के बारे में आपसे बात करेंगे और जरूरत पड़ने पर आप उनकी सहायता भी कर पाएंगे। हर बच्चे का एक सपना होता है और उसे उस सपने को पूरा करने के लिए अपने परिवार और शिक्षकों के प्रोत्साहन कि जरूरत होती है। इससे छात्र आने वाले साल में अपने सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करेगा।
8. रेजोल्यूशन
शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा के छात्रों के साथ बैठक एक रेजोलेयूशन बना सकते हैं। सभी छात्र आने वाले साल के लिए एक रेजोल्यूशन तय करें जिसे वह साल भर फॉलो करें। शिक्षकों ये ध्यान देना है कि छात्र एक ऐसा रेजोल्यूशन बनाएं जिसे वह फॉलो करें और वह उसमें उनकी सहायता कर सकें। रेजोल्यूशन को अनुशासित ढंग से फॉलो करने की सलाह दें। इससे छात्र अनुशासन सिखेंगे और अपना कमिटमेंट को पूरा करने का प्रयत्न करेंगे। शिक्षक उनकी सहायता कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
9. न्यू-ईयर फ्लिपबुक
नया साल के उत्सव पर मस्ती आदि करना जितना आवश्यक है उतना ही आपके लिए आने वाले साल के लिए एक प्लान तैयार करना है भी, जिसमें आपको अपने लक्ष्य तय करने है और अपन सपनों को पहचान कर उसके अनुसार एक प्लान तैयार करना है ताकि उसे प्राप्त करने के लिए आप मेहनत करें।
10. स्कूल के सभी स्टाफ को शामिल करें
नया साल सबके लिए महत्वपूर्ण होता है तो इस उत्सव में स्कूल के बच्चों के साथ केवल शिक्षकों को ही नहीं बल्कि पूरे स्कूल के स्टाफ को शामिल करें। इससे उत्सव का वातावरण और खुशनुमा होगा। बच्चों के साथ समय बिताएं और थोड़ी उनके सुने थोड़ी अपनी कहें और इस दिन को अच्छे से मनाए ताकि आने वाले साल की शुरुआत सभी के लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए और आने वाला सबका अच्छा बिते।
11. प्लांटेशन ड्राइव
स्कूल की हवा और वातावरण को तरोताजा रखने के लिए एक प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन करें। जहां हर कक्षा के लिए एक पौधा लगाया जाए जिसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी उस कक्षा के छात्रों को दी जाए। इसके छात्रों में जिम्मेदारी उठाने की आदत आएगी साथ ही उन्हें पर्यावरण के महत्व के बारे में पता लगेगा। स्कूलों में प्लांटेशन ड्राइव अक्सर ही आयोजित की जानी चाहिए ताकि छात्र इसमें हिस्सा ले सकें।