इंजीनियरिंग का क्षेत्र एक वास्ट क्षेत्र है जिसमें कई तरह के स्पेशलाइजेशन कोर्स शामिल है। जिसमें कक्षा 12वीं का छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकता है। मुख्य तौर पर छात्र का साइंस से होना अनिवार्य है और मुख्य विषयों के तौर पर पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय की जानकारी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को जेईई मेंस की प्रमुख परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अलावा कई अन्य राज्य स्तर और विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यदि आपको संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन करना है तो उसके लिए आपको गेट (GATE) परीक्षा जैसी परीक्षाओं में शामिल होना होगा। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट डिग्री पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स होते हैं जिसमें छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा की आपको बताया गया कि इंजीनियरिंग कोर्स में कई स्पेशलाइजेश कोर्स है वैसे भी भारत में ढे़रों संस्थान है जो वह कोर्स ऑफर करते हैं। लेकिन छात्रों को जानन आवश्यक है कि उनकी पसंद का स्पेशलाइजेशन कोर्स कौनसा संस्थान ऑफर करता है। भारत में 4500 से अधिक संस्थान है जो इंजीनियरिंग कोर्स करवाते हैं। लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिं कोर्स ऑफर करने वाले कॉलेज के बारे में बताएंगे वो भी लखनऊ शहर के कॉलेज। जो छात्र लखनऊ के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स करने की इच्छा रखता है उसके लिए इन संस्थानों के बारे में जानने की आवश्यकता है। आइए आपको बताएं लखनऊ के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज जहां से आप अपने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स करने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यता
कंप्यूटर साइंस में बैचलर प्रोग्राम कोर्स - मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार, जिसने मुख्य विषय में पीसीएम के विषय पढ़े हों।
- कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की आयु सीमा 17 वर्ष से 23 वर्ष की होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त है।
कंप्यूटर साइंस में मास्टर कोर्स - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक और बीई कंप्यूटर साइंस करने वाला उम्मीदवार और डिग्री प्राप्त कर चुका उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- बीई और बीटेक कंप्यूटर साइंस में उम्मीदवार के कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
- आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करना आवश्यक है।
ऊपर दी गई योग्यता समान्य योग्यता है। हर संस्थान की अपनी अलग योग्यता होती है। छात्र आवेदन के समय योग्यता की जानाकारी जरूर प्राप्त करें।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स की टॉप प्रवेश परीक्षा
इंजीनियरिंग के लिए दो तरह की डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पहली बैचलर प्रोग्राम के लिए और दूसरा मास्टर प्रोग्राम के लिए। छात्रों को उसके अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना है। साथ ही आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा राष्ट्र, राज्य और संस्थान के स्तर पर आयोजित की जाती है। जिसमें प्रमुख परीक्षा जेईई और गेट की परीक्षा है।
बैचलर कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
• संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन्स (JEE Mains)
• संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advance )
• अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE)
• बीआईटीएसएटी (BITSAT)
• COMEDK स्नातक प्रवेश परीक्षा
• दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा
• इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा सामान्य प्रवेश परीक्षा (EAMCET)
• गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
• केरल विधि प्रवेश परीक्षा (KLEE)
• उड़ीसा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Orissa JEE)
• एसआरएम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
• तमिलनाडु व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा (TNPCEE)
• वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा
• अविनाशीलिंगम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AEEE)
• बीआईटीएसएटी (BITSAT)
• इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE)
• एसआरएम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
• तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET)
लखनऊ का बेस्ट कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कॉलेज और उनकी फीस
1. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी - आईयूएल, लखनऊ - 1 लाख से 6.4 लाख (कुल फीस)
2. लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान (एलआईटी) लखनऊ - 4.8 लाख - 9.6 लाख (कुल फीस)
3. श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ - 2.06 लाख - 4.12 लाख (कुल फीस)
4. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ (आईआईआईटी लखनऊ) - 218,700 (प्रथम वर्ष की फीस)
5. बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज - 2.2 लाख (कुल फीस)
6. सूर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एसजीआई), लखनऊ - 62,500 (प्रथम वर्ष की फीस)
7. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ - 1,10,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
8. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईटी), लखनऊ - 104,775 (प्रथम वर्ष की फीस)
9. अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ - 89,209 (प्रथम वर्ष की फीस)
10. श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 117,500 (प्रथम वर्ष की फीस)