JEE Advanced 2018 के नतीजे रविवार (10 जून) को घोषित किए जा चुके है। आपको बता दें कि देश के उच्च तकनीकि शिक्षा केंद्रों (आईआईटी और एनआईटी) में प्रवेश के लिए जेईई मेन और एडवांस परीक्षा का आयोजन हर साल सीबीएसई द्वारा किया जाता है।
इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 18138 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस साल जेईई एडवांस में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रणव को 360 में से 337 अंक हासिल हुए है। वहीं फीमेल टॉपर में मीनल परख रही जिन्होंने आल इंडिया में 6ठी रैंक हासिल की है। मीनल ने 360 में से 318 अंक हासिल किए है। अगर आप जेईई एडवांस का रिजल्ट देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट https://results.jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते है।
आइये जानते है ऑल इंडिया टॉपर प्रणव गोयल का सक्सेस फॉर्मूला-
ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल करने वाले प्रणव गोयल ने अपने सक्सेस फॉर्मूले के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि जईई एडवांस परीक्षा पास करने का मूल मंत्र यही है कि आप पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएं। जब तक आपका पढ़ाई में फोकस नही रहेगा तब तक ज्यादा घंटे पढ़ाई करने से कोई फायदा नही है। प्रणव ने आगे बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी को भी देता हूँ। मैं स्कूल और इंस्टीट्यूट की पढ़ाई के बाद 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी किया करता था। प्रणव ने आगे बताया कि मैं जेईई में पहला स्थान पाकर काफी खुश हूँ और मेरा लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना है। प्रणव ने बताया 'जेईई की परीक्षा के लिए मैने काफी मेहनत की, इसके लिए मैंने पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल किया जिसकी वजह से मुझे परीक्षा पैटर्न को समझने और जेईई की तैयारी करने में काफी मदद मिली। साथ ही प्रणव ने बताया कि अगर आप सफलता चाहते है तो अपने टीचर्स पर पूरा विश्वास रखें, जो भी वे पढ़ाएं उसे फॉलों करते जाएं। अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए प्रणव ने बताया कि वह आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस लेना चाहता है।
अगर आप जेईई एडवांस 2018 का रिजल्ट देखना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलों करके देख सकते है-
स्टेप-01
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्टेप-02
अब आपको results.jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप-03
अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जानकारी देकर Sign in बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-04
अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।