सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के 5 टिप्स

5 tips for cbse board exam, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए टिप्स,

By Sudhir

लगभग पूरे देश में एग्जाम सीजन की शुरूआत हो चुकी है, अब बस कुछ ही दिन रह गये है 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू होने में। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम लेकर न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि उनके पैरेंट्स की टैंशन भी बढ़ जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे है जो एग्जाम से पहले हर टॉपर अपनाता है। पूरे साल आपने स्कूल और घर पर क्या किया ये इस समय बिल्कुल भी मायने नही रखता लेकिन एग्जाम के समय आप कैसे तैयारी कर रहे है ये जरूर मायने रखता है। आज हम आपको टॉपर्स का सीक्रेट बताने जा रहे है। लगभग हर टॉपर एग्जाम से कुछ दिन पहले इन 5 टिप्स को जरूर अपनाता है। तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने से आप एग्जाम में टॉप कर सकते है।

1.पिछले साल के पेपर-
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने का एकमात्र और सरल तरीका है पिछले कुछ सालों के एग्जाम पेपर को सॉल्व करके देखा जाए। हमारे देश में जितने भी एग्जाम होते है उनका पैटर्न काफी हद तक पुराने पेपर जैसा ही रहता है। फिर वो चाहे कोई बोर्ड एग्जाम हो या यूपीएससी जैसा टफ एग्जाम। हर टॉपर पिछले साल के पेपरों को हल करके जरूर देखता है। दरअसल पुराने पेपर सॉल्व करने से न सिर्फ आपको एग्जाम पैटर्न का आइडिया होता है बल्कि एग्जाम से पहले आपको कॉन्फिडेंस भी आ जाता है कि आप ये एग्जाम क्रेक कर सकते है।

2.सैंपल या मॉडल पेपर्स-
लगभग हर साल एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव जरूर होता है लेकिन मार्केट में ऐसे कई मॉडल और सैंपल पेपर आ जाते है जिनकी बदौलत आप इस लेटेस्ट बदलाव को जान सकते है। आप जिनते ज्यादा सैंपल पेपर हल करके देखेंगे आपके टॉप करने के उतने ही चांस बढ़ते जाएंगे। एग्जाम से कुछ दिन पहले तक लगभग हर टॉपर लेटेस्ट सैंपल पेपर जरूर हल करके देखता है। इसके अलावा इन सैंपल पेपर को हल करके आप आने वाले एग्जाम का प्रेशर कम कर सकते है। साथ ही आप टाईम मैनेजमेंट भी सीख जाते जिससे परीक्षा में आपके कामयाब होने के चांस बढ़ जाते है।

3.मॉक टेस्ट/प्री-बोर्ड एग्जाम-
मॉक टेस्ट सीरीज या प्री-बोर्ड एग्जाम से स्टूडेंट को बहुत फायदा मिलता है। दरअसल घर पर बैठकर पेपर हल करने और असल परीक्षा में पेपर हल करने में काफी फर्क होता है। ऐसी कई जानकारी होती है जो हमें मॉक टेस्ट या प्री-बोर्ड एग्जाम के दौरान ही मिलती है। जैसे कॉपी में रोल नंबर कहा लिखना है, एग्जाम के रजिस्टर में अपनी एंट्री करना आदि। प्री बोर्ड एग्जाम के दौरान आप इस तरह के अनुभवों से गुजर चुके होते है इसलिए मैन एग्जाम में आप इन हालातों के लिए पहले से तैयार रहते है।

4.पेपर से एक दिन पहले की तैयारी-
पेपर से एक दिन पहले की गई तैयारी आपके एग्जाम वाले दिन पर काफी असर करती है। जब आप प्री बोर्ड एग्जाम देते है तो आपको पता चल जाता है कि आपको कितनी तैयारी करनी है कितनी नही। खासकर एग्जाम से एक दिन पहले की गई आपकी तैयारी आपके पेपर पर काफी असर करती है। हालाँकि सभी टॉपर्स का अलग-अलग एक्सपीरियंस है कोई कहता है उसने 10 से 12 घंटे पढ़ाई की थी, तो कोई कहता है उसने हर महत्वपूर्ण टॉपिक का रिविजन किया था तो किसी का कहना था कि उसने कुछ नही पढ़ा था। सबकी क्षमताएं अलग-अलग होती है इसलिए आप भी अपनी क्षमता के अनुसार ही एक दिन पहले की रणनीति बनाएं।

5.पेपर वाले दिन की तैयारी-
आपने पूरे एक साल कितनी तैयारी की है वो इस एक दिन में आपको साबित करना रहता है। इसलिए परीक्षा वाले दिन आपको क्या करना है ये अच्छे से जान लें। दरअसल परीक्षा से पहले लोग खूब तैयारी करते है लेकिन घबराहट के कारण वो एग्जाम के दिन ठिक से परफॉर्म नही कर पाते है। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो आपको ये कुछ काम करने चाहिए जिससे पेपर वाले दिन घबराहट नही होगी-
-पेपर वाले दिन अच्छी नींद लेकर ही पेपर देने जाएं,
-एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी नही करें,
-जरूरी पेपर लेना ना भूले जैसे एडमिट कार्ड, आधार कार्ड आदि,
-जब पेपर आपके हाथ में आये तो सबसे पहले निर्देशों को शांति से पढ़े उसके बाद पूरे पेपर को पढ़कर देखे कि आखिर पूछा क्या गया है,
-पेपर हल करते समय अगर कोई प्रश्न आधा ही आ रहा है तो उसके लिए जरूरी जगह छोड़कर दूसरा प्रश्न अटेंड करें,
-आपके पास इस पेपर को हल करने का पर्याप्त समय रहता है इसलिए शांति से हल करें और सभी उत्तर सही लिखने की कोशिश करें,
-किसी भी एग्जाम में अच्छी राइटिंग में लिखा गया कॉपी चेक करने वाले को भी अच्छा लगता है इसलिए कोशिश करें की आपकी हैंड राइटिंग साफ-सुथरी और सुंदर हो।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Nearly all the countries have started the Board Examination season, now it has been left for only a few days in the 10th and 12th exams in the beginning. Today we are going to tell you some important tips that every topper takes before the exam.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+