Startups In India Industry : कोविड के बुरे दौर में एक अच्छी खबर यह रही कि इस दौरान स्टार्टअप्स के क्षेत्र में अच्छी खासी तेजी देखी गई। 2021 में अकेले भारत में 14,000 नए स्टार्टअप्स शुरू हुए। अब भारत 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न (एक बिलियन डॉलर से अधिक की लागत के उद्यम) होने की उपलब्धि हासिल कर चुका है। जिन्होंने एक साथ 90 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। स्टार्टअप्स के लिए यह संभावनाओं और अवसरों से भरा दौर है। लेकिन किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले आपको इंडस्ट्री एनालिसिस जरूर करना चाहिए। यहां तीन ऐसे क्षेत्रों के बारे में बताया गया है जो कोविड के बाद के दौर में बेहतर ग्रो कर रहे हैं और जिनमें आप अवसर तलाश सकते हैं। आइए जानते हैं भारत की तीन सबसे बेस्ट स्टार्टअप्स इंडस्ट्री के बारे में।
पावर इंडस्ट्री स्टार्टअप्स
2022 में महीने की बिजली की मांग साल 2021 की तुलना में 15% अधिक (132 बिलियन किलोवॉट आवर) होगी। सप्लाई से जुड़ी रुकावटों का सामना करने के लिए रिवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम व इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल जैसे सुधारों की शुरुआत हो चुकी है। इनसे प्राइवेट प्लेयर्स को भी मौका मिलेगा। ऐसे में वे स्टार्टअप्स जो बिजली सप्लाय या पावर के कुशल इस्तेमाल के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करेंगे, बिजनेस के रूप में उनकी मांग बाजार में बढ़ेगी।
गेमिंग स्टार्टअप्स
कोविड के बाद गेमिंग उन सेक्टर्स में शामिल है जिनमें तेजी से उछाल आया है। 100 मिलियन से अधिक गेमर्स के साथ भारत दो बिलियन डॉलर का बाजार है। ड्रीम 11, एमपीएल ई स्पोर्ट्स एक्सओ समेत कई गेमिंग प्लेटफॉर्म्स ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स बनाई है। यह फोर्स राष्ट्रीय एवीजीसी पॉलिसी से लेकर इस क्षेत्र से जुड़े सेक्टर्स में यूजी, पीजी व डॉक्टरल कोर्सेस के लिए नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क की अनुशंसा करेगी। इससे भी गेमिंग स्टार्टअप्स को मजबूती मिलेगी। स्ट्रीमिंग में अपना स्टार्टअप शुरू करने के अलावा आप रियल मनी गेमिंग, कॉम्पिटिटिव गेमिंग या एंटरटेनमेंट गेमिंग स्टार्टअप जैसे विकल्पों से भी शुरुआत कर सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी स्टार्टअप्स
641% सालाना ग्रोथ रेट के साथ यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। कॉइन डीसीएक्स, कॉइन स्विच कुबेर, ईथरबिट के रूप में कई सफल कहानियां हैं जो क्रिप्टोकरेंसी की कामयाबी को दर्शाती हैं। ऐसे में यहां आप ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो बैंकिंग, लीगल, टैक्स आदि से जुड़े मसलों को हल कर सकता है। या फिर आप अपना एक छोटा एक्सचेंज शुरू कर सकते हैं जहां लोग फिएट करेंसी के बदले विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज कर सकें।