पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्सेस (Short Term Personality Development Courses)

किसी भी काम को करने के लिए साहस और आत्मविश्वास होना हमेशा ही आवश्यकता होता है। बहुत से छात्रों में इसकी कमी होती है और वह अपने लिए या किसी भी नए कार्य को करने से पहले कई बार सोचते हैं। इतना ही नहीं वह किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके लिए भारत के कई छोटे बड़े संस्थान हैं जो पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स करवाते हैं। मुख्य रुप से ये कोर्स ज्यादातर ऑनलाइन ऑफर किए जा रहे हैं। माना जाता है एक व्यक्ति में जितना साहस और आत्मविश्वास होगा वह अपने जीवन में उतना ही आगे जाएगा, क्योंकि वह किसी भी कार्य को करने से और नई चीजे को करने से नहीं भागते हैं। इससे चीजों को समझने और उनके आउटपुट के अनुसार कार्य करते हैं। ये रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। आज के इस युग में हर व्यक्ति को इस कोर्स को करने के आवश्यकता है। अपनी बात रखना और उसे लोगों तक सही तरह स पहुंचाना पर्सनालिटी डेवलपमेंट का एक पार्ट होता है। हर व्यक्ति को ये समझना जरूरी है की उसे कब और कहां व कितना बोलने की आवश्यकता है जिससे काम बने। भारत के कई संस्थान है जो पर्सनालिटी डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के कोर्स ऑफर करते हैं। आइए जाने इस कोर्स के बारे में और विस्तार से-

पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्सेस (Short Term  Personality Development Courses)

पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स कुछ घंटों से लेकर 1 साल तक का कोर्स है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते है। वैसे तो इस कोर्स को लेकर कोई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है इसका साफ अर्थ ये है कि इस कोर्स में कोई भी व्यक्ति प्रवेश ले सकता है और किसी भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बात इसलिए की जाती है क्योंकि ये शुरूआती दौर होता है जिसमें छात्र को सबसे ज्यादा जरूर होती है कि वह अपना पर्सनालिटी को डेवलप करे ताकि लोग उनके साथ रहने और बात करने में संकोच न करें और उनकी तरफ आकर्षित हो। कई छात्र ऐसे होते हैं जो शुरूआत से ही सहासी और कॉन्फिडेंट होते हैं लेकिन किसी न किसी कारण से वह अपना आत्मविश्वास खो देते हैं उन छात्रों के लिए दोबारा से अपना आत्मविश्वास हासिल करने में ये सर्टिफिकेट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइए उन संस्थानों के बारे में जाने जो इस विषय में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं और इसका कोर्स सिलेबस क्या है।

पर्सनालिटी डेवलपमेंट का महत्व

पर्सनालिटी डेवलपमेंट का महत्व

  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स हर किसी को अपने गुंणों की खोज करन
  • में सहायक होता है। इससे आप समझ सकते हैं की आपके लिए क्या सही है क्या नहीं।
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट से आपकी सही निणर्य लेने की क्षमता और बढ़ती है और आप हर पहलू को समझ कर किसी भी फैसने पर पहुंचता है।
  • जिन व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है उन्हें समय के साथ अधिक सफलता मिलती है।
  • इस कोर्स के माध्यम से हमे शांत रह कर संवाद करने, सामने वाले व्यक्ति को समझने और समाधान देने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।
  • ये कोर्स आपमें लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने में सहायाता करता है।
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट : सिलेबस

    पर्सनालिटी डेवलपमेंट : सिलेबस

    • कॉन्फिडेंस
    • करियर /इंटरव्यू
    • मोटिवेशन
    • लीडरशिप
    • कम्युनिकेशन
    • स्ट्रैंथ एंड वीकनेसेस
    • सेल्फ अंडरस्टैंडिंग
    • पर्पस/ पैशन/ विजन
    • फैमिलीजय/ पैरंटिंग/ रिलेशनशिप
    • ऑर्गेनाइजेशन एफिशिएंसी
    • एटीट्यूड/ असर्टिंवनेस
    • ऑप्टिमिजम
    • पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स : राज्य आधारित संस्थान

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स : राज्य आधारित संस्थान

      भारत के कई राज्यों में टॉप संस्थान है जो पर्सनालटी डेवलपमेंट में कई तरह के कोर्स ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं-

      दिल्ली मे पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट : गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
      पर्सनालिटी डेवलपमेंट : प्रिया वारिक फिनिशिंग अकादमी

      मुम्बई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स

      एमएससी इन ह्यूमन डेवलपमेंट : जेडी बिड़ला संस्थान, महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय, मैसूर विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स : मूलजी जैथा कॉलेज

      चंडीगढ़ में पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग : राज सुमन बिज़लिंक एलएलपी
      पर्सनालिटी डेवलपमेंट : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स
      पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग : रीजनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स बच्चों के लिए

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स बच्चों के लिए

      1. पर्सनालिटी डेवलपमेंट फॉर किड्स - क्लासेस ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
      2. किड्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग - सुजाता मुखर्जी
      3. प्रीमियम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस इन कोर्सेज - संजीव दत्ता पर्सनालिटी स्कूल
      4. पर्सनालिटी डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्सेज फॉर किड्स - ब्लूम ब्रेन
      5. किड्स एंड टींस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस - प्रिया वारिक फिनिशिंग अकादमी
      6. पर्सनालिटी डेवलपमेंट फॉर किड्स - ग्रह चिंगारी
      7. पर्सनालिटी डेवलपमेंट फॉर किड्स : हाउ टू डेवलप योर चाइल्ड पर्सनालिटी - द रियल स्कूल
      8. पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस फॉर किड्स इन इंडिया - वोबियम
      9. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस फॉर किड्स एंड यूथ - एडुबुल
      10. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट फॉर चिल्ड्रन - राइज ग्लोबल अकादमी
      11. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस फॉर किड्स - सुलेखा
      12. पर्सनालिटी डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्स
      13. पर्सनालिटी डेवलपमेंट : एक्सीलेंट्रा
      14. द साइंस ऑफ वैल-बिंग : येल यूनिवर्सिटी (कोर्सेरा)
      15. प्रीमियम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस इन कोर्सेज : संजीब दत्ता पर्सनालिटी स्कूल
      16. पर्सनल एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्सेज : डेल कार्नेगी
      17. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर स्टूडेंट : निर्मिटी यूनिवर्सिटी
      18. ग्लोबल लीडरशिप एंड पर्सनल डेवलपमेंट : एएसयूएक्स
      19. कंप्लीट पर्सनल डेवलपमेंट पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन कोर्स : Udemy
      20. पर्सनल डेवलपमेंट लाइफ कोच सर्टिफिकेशन ट्रेंनिंग : Udemy
      21. डिप्लोमा इन इंटरपर्सनल स्किल्स : एलिसन
      22. फाउंडेशन ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी : कोर्सेरा
      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स फीस

      पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स फीस

      सर्टिफिकेट : 12 हजार से 56 हजार तक
      डिप्लोमा : 15 हजार से 95 हजार तक
      बैचलर : 20 हजार से 84 हजार तक
      मास्टर : 25 हजार से 78 हजार तक
      पीएचडी : 28 हजार से 70 हजार तक

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In this Ear Personality Development is very important for everyone. It gives you confidence help you build your self and make you understand the situation. It give you a better knowledge of problems and how you can solve it. This course help you devolve better leadership quality.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+