स्टेट बैंक ऑफ इंजिया- एसबीआई ने एसबीआई पीओ के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई पीओ के आवेदन की अंतिम तिथ 12 अक्टूबर 2022 है। इसी के साथ परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी है। एसबआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 दिसंबर को किया जाएगा। जिसका रिजल्ट या तो दिसंबर 2022 में जारी किया जाएगा या फिर जनवरी 2023 में। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसकि तिथि को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवार इस समय एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए अपनी अपनी पढ़ाई में लगे हुए है आइए इस लेख के माध्यम से आपके साथ एसबीआई पीओ परीक्षा के सिलेबस साझा करें और बताए कि आप कैसे तयारी करें एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए।
एसबीआई पीओ 2022
एसबीआई पीओ को तीन सेक्शन में बांटा गया है। प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट। इन के आधार पर छात्र की योग्यता को मापा जाता है। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाला छात्र आगे मेन की परिक्षा के लिए योग्य माना जाता है। और जिस छात्र ने प्रीलिम्स और मेन दोनों की परीक्षा पास की है वह डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए योग्य माना जाता है। इन तीनों चरणों के बाद आपक इंटरव्यू लिया जाता है। हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं जिसके लिए उन्हें अच्छे से तयारी भी करनी पढ़ती है। आइए आपको इन सभी के सिलेबस के बारे में बताएं। जिससे आपको परीक्षा पास करने में सहायता मिल सके।
एसबीआई पीओ परीक्षा का सिलेबस
तीन चरणों में एसबीआई पीओ की परीक्षा को बांटा गया है जिसका सिलेबस इस प्रकार है।
प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस
एसबीआई पीओ रिजनिंग-
- लॉजिकल रीजनिंग
- अल्फान्यूमैरिक सीरीज,
- रैंकिंग/ डायरेक्शन/ अल्फाबेट टेस्ट
- डाटा सफिशिएंसी
- कोडेड इनिक्वालिटीज
- सिटिंग अरेंजमेंट
- पजल
- टेबुलेशन
- सालोगिस्म
- ब्लड रिलेशन
- इनपुट आउटपुट
- कोडिंग डिकोडिंग
एसबीआई पीओ क्वान्टेटिव एप्टिट्यूड-
- सिंपलीफिकेशन
- प्रॉफिट एंड लॉस
- मिक्सचर एंड एलिगेशन
- सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट एंड सर्ड्स एंड इंडाइस
- वर्क एंड टाइम
- टाइम एंड डिस्टेंस
- मेंसुरेशन - सिलेंडर, कोन
- डाटा इंटरप्रिटेशन
- रेशों एंड प्रोपोर्शन, परसेंटेज
- नंबर सिस्टम
- सीक्वेंस एंड सीरीज
- परम्यूटेशन, कॉन्बिनेशन एंड प्रोबेबिलिटी
एसबीआई पीओ अंग्रेजी लैंग्वेज -
- रीडिंग कंप्रिहेंसिव
- क्लोज टेस्ट
- पैरा जंबल
- मिसलेनियस
- फिल इन द ब्लैंक्स
- मल्टीपल मीनिंग/ एरर स्पॉटिंग
- पैराग्राफ कंप्लीशन
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 100 प्रश्न होंगे और इन प्रश्नों के कुल अंक भी 100 होंगे।
एसबीआई पीओ मेन परीक्षा के सिलेबस
एसबीआई पीओ मेन परीक्षा में कुल 155 प्रश्न होंगे और इन प्रश्नों के लिए कुल 200 अंक दिए जाएंगे।
एसबीआई पीओ डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन सिलेबस-
- टेबुलर ग्राफ
- पाई चार्ट
- रेडार ग्राफ केसलेट
- डाटा सफिशिएंसी
- परम्यूटेशन एंड कांबिनेशन
- लाइन ग्राफ
- बार ग्राफ
- मिसिंग केस आईडी
- प्रोबेबिलिटी
एसबीआई पीओ रीजनिंग सिलेबस-
- वर्बल रीजनिंग
- करिकुलर सीटिंग अरेंजमेंट
- इनपुट आउटपुट
- डायरेक्शन एंड डिस्टेंस
- डाटा सफिशिएंसी
- कोड इनिक्वालिटीज
- क्रिटिकल रीजनिंग
- सालोगिस्म
- लाइनर सीटिंग अरेंजमेंट
- ब्लड रिलेशन
- ऑर्डर एंड रैंकिंग
- कोडिंग एंड डिकोडिंग
- कोर्स आफ एक्शन
- एनालिटिकल एंड डिसीजन मेकिंग
एसबीआई पीओ इंग्लिश लैंग्वेज सिलेबस-
- रीडिंग कंप्रीहेंशन
- वोकैबलरी
- वर्ड एसोसिएशन
- पारा जंबलस
- एरर स्पॉटिंग
- ग्रामर
- वर्बल एबिलिटी
- सेंटेंस इंप्रूवमेंट
- क्लोज टेस्ट
- फिल इन द ब्लैंक्स
एसबीआई पीओ जनरल/ इकनोमिक्स/ बैंकिंगअवेयरनेस सिलेबस-
- फाइनेंशियल अवेयरनेस
- जनरल नॉलेज
- बैंकिंग एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस
- करंट अफेयर्स
- स्टैटिक अवेयरनेस
एसबीआई पीओ कंप्यूटर एप्टिट्यूड सिलेबस-
- इंटरनेट
- कीबोर्ड शॉर्टकट
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
- नेटवर्किंग
- बेसिक ऑफ लॉजिक गेट्स
- मेमोरी
- कंप्यूटर एबरेविएशन
- कंप्यूटर हार्डवेयर
- कंप्यूटर फंडामेंटल्स/ टर्मिनलिजीज
- ऑपरेटिंग सिस्टम
एसबीआई पीओ डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
एसबीआई पीओ डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में उम्मीदवारों से 50-50 अंकों के दो प्रश्न पूछें जाते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है। इस टेस्ट में अंग्रेजी भाषा में पत्र और निबंध का लेखन होता है। एसबीआई पीओ के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा के साथ साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। इन सभी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
एसबीआई पीओ ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू का सिलबेस
एसबीआई पीओ के लिए होने वाले ग्रुप एक्सरसाइज के लिए उम्मीदवारों को 20 अंक और इंटरव्यू के लिए 30 अंक दिए जाते हैं। मेन परीक्षा और इंटरव्यू का रेशो मिलाकर 75:25 होना चाहिए।
एसबीआई पीओ : बेस्ट किताबें
एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई किताबें पढ़ कर तयारी कर सकते हैं। नीच कुछ बेस्ट किताबों की लिस्ट दी जारी है जो आपको परीक्षा में सहायता करेंगी।
- क्वांटम कैट - सर्वेश कुमार
- हाउ टू प्रीपेयर डाटा इंटरप्रिटेशन फॉर कैट - अरुण शर्मा
- मैजिकल बुक ऑन क्वीकर मैश - एम तायर
- फास्ट ट्रेक अर्थमैटिक - राजेश वर्मा
- क्वानटेटिव एप्टिट्यूड फॉर रिजनिंग वर्बल एंड नॉन वर्बल - बी.एस और इंदु सिजवाली
- एनालेटिकल रिजनिंग - एम के पांडे
- ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रिजनिंग - आरएस अग्रवाल
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश - एसपी बख्शी
- डिस्क्रिप्टिव जनरल इंग्लिश - एसपी बख्शी
- हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन - व्रेन और मार्टिन
- वर्ड पावर मेड ईजी बैंकिंग - लुईस
- बैंकिंग अवेयरनेस - अरिहंत प्रकाशन
- स्टैटिक जनरल नॉलेज - अरिहंत प्रकाशन
- करंट अफेयर कैन बे प्रिपेयर्ड फ्रॉम द मंथली मैगजीन सचस बैंकिंग सर्विस क्रॉनिकल - न्यूजपेपर
- ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवेयरनेस फॉर जनरल कंपटीशन एग्जाम - अरिहंत प्रकाशन
- डिस्क्रिप्टिव जनरल इंग्लिश - एसपी बख्शी और रिचा शर्मा
- डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश - एसजी ठाकुर और एसके राउट