एसबीआई पीओ भारत की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग जॉब में से एक है। हर साल लाखों को लोग एसबीआई पीओ का एग्जाम देते है लेकिन इसमें सफलता बहुत ही कम लोगों को मिलती है। हर साल की तरह इस साल भी एसबीआई पीओ ने पूरे देश में 2000 पोस्ट के लिए आवेदन मंगवाएं है। एसबीआई पीओ का एग्जाम इसलिए भी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें अच्छी खासी सैलरी के साथ कई सारी सुविधाएं भी मिलती है। आपको बता दें कि एसबीआई पीओ के लिए हर साल ऐसे भी लाखों लोग तैयारी करते है जो पहले से ही किसी जॉब में होते है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है जो जॉब में रहते हुए एसबीआई पीओ 2018 की तैयारी करना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है। तो आईये जानते है उन जरूरी टिप्स के बारे में जो फुल टाईम जॉब वालों को एसबीआई पीओ की तैयारी के लिए काफी मदद करेंगे।
जो लोग फुल टाईम जॉब कर रहे है उन लोगों को एसबीआई पीओ की तैयारी करने के लिए प्लानिंग करना जरूरी है। आपको बता दें कि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा बिना प्लानिंग के नही निकल सकती है। इसलिए स्टडी प्लानिंग को नजर अंदाज नही कर सकते। आपको अपनी जॉब के समय और पढ़ाई में सामंजस्य के लिए प्लानिंग करना जरूरी है। आपको अपनी जॉब के साथ पढ़ाई के लिए एक दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे समर्पित करना है। आप ये स्टडी प्लान शाम में बना सकते है जैसे जॉब के बाद घर आकर 3 से 4 घंटे तक लगातार परीक्षा होने तक तैयारी करनी है। इस स्टडी प्लान को आपको किसी भी हाल में अपनी दिनचर्या में शामिल करना है और हर दिन इसका कड़ाई से पालन भी करना है।
2.ऑनलाइन करें तैयारी-
जॉब करने वालों को इतना टाईम नही मिलता की वे और लोगों की तरह एसबीआई पीओ की कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सके। लेकिन आप चाहे तो ऑनलाइन स्रोतों का इस्तेमाल करके अच्छी तैयारी कर सकते है। इंटरनेट पर आपको ऐसे कई टूटोरियल्स मिल जाएंगे जो ऑनलाइन एसबीआई पीओ की तैयारी करवाते है। ऑनलाइन तैयारी के लिए आपको नोट्स, वीडियों, यूट्यूब आदि से अच्छी मदद मिल सकती है। कई वेबसाइट फ्री ऑनलाइन कोचिंग का विकल्प भी देती है, इनसे भी आप मदद ले सकते है।
3.वीकेंड्स पर करें कोचिंग-
आज के समय में ऐसे कई कोचिंग संस्थान भी उपलब्ध है जो फुल टाईम जॉब वालों को वीकेंड्स पर कोचिंग करवाते है। ये लोग वर्किंग पर्सन के लिए अलग ही वीकेंड्स वाले बैच बनाते है। अगर आप भी सिरियसली एसबीआई पीओ की तैयारी करना चाहते है तो इन कोचिंग संस्थानों की मदद ले सकते है। आपको इन कोचिंग संस्थानों से शॉर्ट ट्रिक्स के साथ ही स्टडी मटेरियल्स भी मिल जाएगा। इसके अलावा इन संस्थानों की डाउट सेशन क्लासेस आपकी खासी मदद कर सकती है।
4.हर मिनट का करें सही उपयोग-
जॉब में रहते हुए आपके पास समय बहुत ही कम रहता है ऐसे में आप ब्रेक टाईम में अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र पढ़ सकते है जिससे आपको अंग्रेजी भाषा की तैयारी में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगर आपका कोई कलीग भी एसबीआई पीओ की तैयारी कर रहा है तो आप दोनों आपस में टॉपिक्स के बारे में डिस्कश कर सकते है। इसके अलावा करैंट अफैयर्स के किसी टॉपिक के बारे में डिस्कश करने से आपको ग्रुप डिस्कशन में काफी मदद मिलेगी।
5.मॉक टेस्ट है बेहद जरूरी-
फुल टाईम जॉब वालों के लिए मॉक टेस्ट बेहद जरूरी है। किसी भी बैंक के एग्जाम में सफलता पाने के लिए मॉक टेस्ट देने से आपकी सफलता के चांसेस बढ़ जाते है। मॉक टेस्ट देने के लिए आप किसी ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज को जॉइन कर सकते है। नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से आपकी स्पीड बढ़ जाएगी। बैंक के एग्जाम में स्पीड ही सफलता दिलाती है इसलिए मॉक टेस्ट सीरीज जरूर जॉइन करें इसके बिना आपकी तैयारी अधूरी है।
6.आत्मविश्वास है सबसे जरूरी-
जॉब के साथ तैयारी करते समय कई बार ऐसा होगा जब आपको लगेगा की कुछ नही हो सकता, ऐसे में आत्मविश्वास बनाएं रखें और तैयारी करते रहे। आपको बता दें कि ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि एसबीआई की तैयारी के लिए आप नौकरी छोड़े या ब्रैक लें। बस आपको टाईम टेबल बनाकर नियमित रूप से कुछ घंटे तैयारी करनी है। इसके अलावा न्यूज पेपर और करैंट अफेयर पर भी नजर रखते रहे जिससे समसामयिक विषयों पर भी आपकी पकड़ बनी रहेगी।
अगर आप भी एसबीआई पीओ की तैयारी फुल टाईम जॉब के साथ कर रहे है तो ये टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे।