एसबीआई पीओ परीक्षा 2022 के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार, 22 सितंबर के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी कर सकते हैं। एसबीआई पीओ की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि वह अतिंम तिथि के आने का इंतजार न करें और sbi.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ताकि अंत समय में उन्हें नेटवर्क और सर्वर स्लो होने की दिक्कत का सामना न करना पड़ें। इसी के साथ आपको बाता दें की एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 दिसंबर को किया जाएगा। जिसका रिजल्ट उसी महीने या जनवरी 2023 में जारी किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मेन परीक्षा कि तिथि को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
एसबीआई पीओ परीक्षा 2022
एसबीआई पीओ परीक्षा को 3 भागो में बांटा गया है। फेस I प्रीलिम्स परीक्षा है फेस II परीक्षा मेन की परीक्षा है। फेस III साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू है। हर फेस की परीक्षा का एक अलग पैटर्न होता है जो इस प्रकार है-
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 परीक्षा पैटर्न
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में कवेल 100 प्रश्न दिए जाएंगे और ये परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। परीक्षा को 3 विषयों में बांटा गया है। अंग्रेजी भाषा, क्वान्टेटिव एप्टिट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी में बांटा गया है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। नेगेटिव मार्किंग में हर गलत प्रश्न पर प्राप्त अंकों में से अंक काटे जाएंगे। यानी अगर आपने सही प्रश्न पर 1 अंक अर्जित किए हैं तो एक गलत प्रश्न पर आपके अर्जित अंक में से उसका एक चौथाई अंक काट दिया जाएगा। ऐसे चार प्रश्न गलत होने पर छात्र का एक अंक काटा जाएगा। इसलिए उम्मीदावारों परीक्षा देते समय प्रश्नों के उत्तर पर ध्यान दें और शांत दिमाग से परीक्षा दें।
अंग्रेजी भाषा के सेक्शन में 30 प्रश्न आएंगे जो कुल 30 अंकों के लिए होंगे। इस सेक्शन को पूरा करने के लिए उम्मीदावारों को 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
क्वान्टेटिव एप्टिट्यूड के सेक्शन में कुल 35 प्रश्न पूछें जाएंगे जो कुल 35 अंकों के लिए होंगे और इन्हें पूरा करने के लिए उम्मीदावारों को 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
रिजनिंग एबिलिटी के सेक्शन में कुल 35 प्रश्न पूछें जाएंगे जो कुल 35 अंकों के लिए होंगे और इन्हें पूरा करने के लिए उम्मीदावारों को 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
कुल 100 अंकों की इस परीक्षा के लिए उम्मीदावारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
एसबीआई पीओ 2022 मेन परीक्षा
एसबीआई पीओ फेस II परीक्षा यानी मेन परीक्षा में कुल 155 प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षा कुल 250 अंकों की होगी। मेन परीक्षा को 4 सेक्शन में बांटा गया है रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, एसबीआई पीओ इंग्लिश लैंग्वेज और एसबीआई पीओ जनरल/ इकनोमिक्स/ बैंकिंगअवेयरनेस। मेन की परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग है जैसे प्रीलिम्स की परीक्षा में है।
रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड के सेक्शन में 45 प्रश्न है जो कुल 60 अंकों के हैं और इन्हें पूरा करने के लिए 60 मिनट की अवधि दी जाएगी।
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन के सेक्शन में 35 प्रश्न हैं जो कुल 60 अंकों के लिए है और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट की अवधि दी जाएगी।
इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में 40 प्रश्न दिए जाएंगे जो की कुल 40 अंकों के लिए है। और इसे पूरा करने के लिए 35 मिनट की अवधि दी जाएगी।
जनरल/ इकनोमिक्स/ बैंकिंगअवेयरनेस सेक्शन के कुल प्रश्नों की संख्या 35 है जो कुल 40 अंकों के लिए है। इसके लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट की अवधि दी जाएगी।
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
एसबीआई पीओ के लिये लिए जाने वाली डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में 2 प्रश्न पूछें जाएंगे जो कुल 50 अंकों के लिए होंगे। ये प्रश्न अंग्रेजी भाषा में लेटर और निबंद राइटिंग के होंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
एसबीआई पीओ इंटरव्यू, ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को मेन परीक्षा के लिए योग्य माना जाता है। इन दोनों और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट पास करने वाला उम्मीदवार एसबीआई पीओ फेस III में जाता है। ये फेस कुल 50 अंकों के लिए होता है। जिसमें ग्रुप एक्सरसाइज के लिए 20 अंक और इंटरव्यू 30 अंकों का होता है। इसी के साथ आपको बता दें की एसबीआई इंटरव्यू से पहले साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन करता है जिससे उम्मीदवार कि पर्सनालिटी प्रोफाइलिंग के बारे में समझ सकें। ग्रुप एक्सारसाइज और इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से उनके पीछले काम के अनुभव के बारे में पूछा जाता है, एजुकेशनल बैकग्राउंड, जनरल नॉलेज और बैंकिंग सेक्टर को लेकर भी काफी प्रश्न कए जाते हैं।
एसबीआई पीओ फाइनल सिलेक्शन
उम्मीदवार का इंटरव्यू राउंड होने के बाद एक मेरिट लिस्ट तयार की जाती है। इस मेरिट लिस्ट को मेन परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार तयार किया जाता है। इसका रेशों 75:25 का होता है। इस रेशों में 75 प्रतिशत मेन परीक्षा के अंक और 25 प्रतिशत इंटरव्यू के अंक होते हैं। इस लिस्ट में जारी कट ऑफ के अनुसार उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाता है।
एसबीआई पीओ 2022 : अंकों का वेटेज
टेस्ट | मेन परीक्षा | ग्रुप एक्सरसाइज/ इंटरव्यू | कुल |
अधिकतम अंक | 250 | 50 | 300 |
समान्यकिृत अंक | 75 | 25 | 100 |