SBI PO Cut-Off 2018: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते है तो स्टेट बैंक में पीओ की नौकरी आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होती है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश ही नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े बैंकों में से एक है इसलिए एसबीआई में नौकरी करना आपके सपनों को पूरा करने जैसा ही है। हर साल एसबीआई पीओ और क्लर्क परीक्षा का आयोजन करता है। इस बार भी एसबीआई ने पीओ 2000 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया था। अगर आपने भी एसबीआई पीओ 2018 की प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया है तो अब आप इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते एसबीआई पीओ 2018 का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करते रहे। रिजल्ट घोषित होने से पहले हम आपको इसके एक्सपेक्टेड कट-ऑफ के बारे में बताने जा रहे है।
आपको बता दें कि एसबीआई पीओ के रिजल्ट आयोजित होने के बाद कट ऑफ लिस्ट (SBI PO Cut-Off 2018) जारी करता है। हालाँकि इस बार एसबीआई ने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा से 'सेक्शनल कट ऑफ' क्राइटेरिया को हटा लिया है। इसके अलावा इस बार राज्यों के अनुसार कटऑफ सूची भी नही जारी की जाएगी। इसलिए इस बार कैंडिडेट्स को स्टेटवाइज कट-ऑफ और सेक्शनल कट ऑफ को लेकर परेशान नही होना पड़ेगा। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पीओ की सीटें कम है इसलिए इस बार कट-ऑफ पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा रह सकता है।
ऐसे जानिए इस बार का कट-ऑफ (SBI PO Cut-Off 2018)-
एसबीआई पीओ परीक्षा का कट-ऑफ इन बातों पर निर्भर करता है।
-परीक्षा की डिफिकल्टी का लेवल
-पदों की संख्या
-परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या
पिछले साल 2017 में एसबीआई पीओ के 2313 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जबकि इस साल 2018 में पदों की संख्या कम कर दी गई है इस साल कुल 2000 पदों पर ही भर्ती की जा रही है। पदों की संख्या में कमी होने के कारण इस बार कट-ऑफ ज्यादा रहेगा। इसके अलावा परीक्षा की डिफिकल्टी की बात की जाएं तो इस बार 2018 में परीक्षा की डिफिकल्टी लेवल उतना ही था जितना कि पिछले साल 2017 में रहा था। लेकिन पदों की संख्या कम रहने के कारण इस बार कट-ऑफ ज्यादा रहने वाला है।
पिछले साल SBI PO 2017 का कट-ऑफ-
पिछले साल एसबीआई पीओ 2017 का कट ऑफ इस प्रकार था
जनरल- 51.50
ओबीसी- 48.25
एससी- 43.25
एसटी- 31.25
साल 2018 का एसबीआई पीओ (SBI PO Cut-Off 2018) का एक्सपेक्टेड कट-ऑफ-
पिछले साल के मुकाबले इस साल एसबीआई पीओ का कट ऑफ सभी कैटेगरी के लिए 20% से 30% ज्यादा रह सकता है। इसके अलावा ओवर ऑल कट ऑफ (इंटरव्यू और मेन्स मिलाकर) में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी की बात कही जा रही है।