स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- एसबीआई जल्द ही एसबीआई पीओ भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर सकती है। हाल ही में आई खबरों की माने तो एसबीआई पीओ 2022 की भर्ती को लेकर अधिसूचना अक्टूबर 2022 में जारी की जा सकती है। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर कार्य करने की इच्छा रखने वाले लाखों उम्मीदवरा फिलहाल एसबीआई के तरफ से जारी होने वाली अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें की जारी होने वाली इस अधिसूचना में एसबीआई पीओ 2022 की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा और एडमिट कार्ड से संबंधित तिथियों की जानकारी दी जाएगी। फिलहाल छात्र इस परीक्षा के तयारी में जुटें है ताकि वह इस साल परीक्षा होने वाली परीक्षा को पास कर सकें। आइए एसबीआई पीओ परीक्षा उसके पैटर्न आवेदन प्रोसेस के बारे में आपको बताएं।
एसबीआई पीओ 2022 हाइलाइट्स
परीक्षा का नाम | एसबीआई पीओ |
कंडक्टिंग बॉडी | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
आवेदन शुल्क | जनरल/ ओबीसी /ईडब्लूएस- 750 एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी - फ्री |
एसबीआईपीओ अधिसूचना | अक्टूबर 2022 |
आवेदन प्रक्रिया की तिथि | - |
एडमिट कार्ड | - |
परीक्षा की अवधि | प्रीलिम्स - 1 घंटा मेन - 3 घंटे 30 मिनट |
आधिकारिक वेबसाइट | sbi.co.in/careers |
संपर्क नंबर | 022 22820427 |
एसबीआई पीओ आवेदन प्रक्रिया
- एसबीआई पीओ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है।
- दिए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, इस पर उम्मीदवारों को अपना लॉगिन जनरेट करना है। लॉगिन जनरेट होने के बाद आपको पेज पर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना है।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सार जानकारी भरने के बाद जारी सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं। डाक्यूमेंट्स में आपकों फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठों के निशान और अपनी हैंड राइटिंग में लिखि घोषणा को स्कैन करके अपलोड करना है।
- सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना न भूलें
एसबीआई पीओ : योग्यता
आयु सीम - एसबीआई पीओ के परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष की तय की गई है।
शैक्षिक योग्यता - जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
प्रयासों की संख्या - जनरल - 4
जनरल (पीडब्ल्यूडी) - 7
अन्य पिछड़ा वर्ग - 7
ओबीसी (पीडब्ल्यूडी) - 7
एससी / एसटी (पीडब्ल्यूडी) - प्रतिबंध नहीं
एसबीआई पीओ : परीक्षा सिलेबस
प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सिलेबस कुछ इस प्रकार है-
रीजनिंग एबिलिटी : लॉजिकल रीजनिंग, डेटा पर्याप्तता, बैठने की व्यवस्था, पहेलियाँ, नपुंसकता, कोडिंग-डिकोडिंग, इनपुट-आउटपुट आदि।
अंग्रेजी भाषा: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज टेस्ट, पैरा जंबल्स, रिक्त स्थान भरें, मल्टीपल मीनिंग / एरर स्पॉटिंग आदि।
क्वान्टेटिव एपीट्यूड: सरलीकरण, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और सर्ड और सूचकांक, समय और दूरी, कार्य और समय, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, डेटा व्याख्या, संख्या प्रणाली, आदि।
एसबीआई पीओ : परीक्षा पैटर्न
एसबीआई पीओ की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। पहली प्रिलिम्स परीक्षा और दूसरी मेन की परीक्षा। प्रिलिम्स परीक्षा के बाद एक कट ऑफ जारी की जाती है जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होते हैं वही आगे मेन की परीक्षा के लिए योग्य माने जाते है। मेन की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड देना होता है।
प्रिलिम्स परीक्षा में को तीन भागो अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी और क्वान्टेटिव एपीट्यूड में बांटा गया है। परीक्षा के लिए कुल समय 1 घंटे का मिलता है। परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। हर गलत प्रश्न पर प्राप्त अंकों में से 0.25 प्रतिशत अंक काटे जाते हैं। उदाहरण के लिए यदि प्रश्न 4 अंक का है तो गलत उत्तर देने पर आपका 1 अंक काटा जाएगा।
मेन परीक्षा की समय अवधि प्रिलिम्स से अधिक होती है। इसकी समय अवधि 3.5 घंटे की है। इस मेन परीक्षा कुल 250 अंकों की होती है।
इंटरव्यू यानी एसबीआई पीओ परीक्षा का तीसरा चरण 50 अंकों के लिए होता है। जिसमें ग्रुप एक्सरसाइज 20 अंक की और इंटरव्यू 30 अंकों का होता है।