हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल आधारित अधिकारी - सीबीओ की भर्ती निकाली है। एसबीआई द्वारा सीबीओ की भर्ती के लिए 1422 रिक्तियां जारी की गई हैं। बैंकों में और खास तौर पर स्टेट बैंक में काम करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहैरा मौका है। एसबीआई ने सीबीओं के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी मंगलवार 18 अक्टूबर से की है और इसकी अंतिम तिथि 7 नवंबर बताई जा रही है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि अब आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों की पढ़ाई में भी तेजी आएगी। आपको बता दें की आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के करीब एक महीने के भीतर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2022 तय की गई है। इसका सीधा अर्थ ये हैं कि उम्मीदावारों के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए केवल डेढ़ महीने का समय रह गया है।
इतने कम समय मे परीक्षा की तयारी को लेकर उम्मीदवारों का चिंतित रहना लाजमी है, ऊपर से ये सीजन भी त्योहारों का है जिसमें परीक्षा की तयारी समय से और अच्छे से पूरी होना काफि मुश्किल है। तो एसबीआई सीबीओ भर्ती 2022 की परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है प्रिपरेशन टिप्स। जिससे आप अपनी पढ़ाई समय से और बिना किसी चिंता के कर पाएंगे। बस आपको फॉलों करने होंगे लेख में नीचे दिए कुछ टिप्स। जिससे आप त्योहारो के साथ अपनी पढ़ाई को भी अपना पूरा समय दे पाएंगे। परीक्षा की तैयारी सभी करते हैं लेकिन इसे जितना सही ढ़ग से किया जाए उतना लाभकारी होता है। आइए आपको बताएं-
एसबीआई सीबीओ 2022 परीक्षा पैटर्न
एसबीआई सीबीओ परीक्षा पैटर्न को दो खंडों में बाटां गया है - खंड ए और खंड बी
खंड ए में 200 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं
खंड बी में 50 अंकों के 2 वर्णनात्मक प्रश्न हैं
खंड ए और खंड बी के चार खंडों में से प्रत्येक के लिए 30 मिनट का एक अनुभागीय समय है। यानी कुल समय 150 मिनट का होगा।
एसबीआई सीबीओ 2022 परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डेढ़ महीने से कम के समय में उम्मीदवार अक्सर ही परीक्षा की तैयारी को लेकर के चिंतित होने लगते हैं। उन्हें अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह आसानी से नीचे दी गई आसान टिप्स को फॉलो करके परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा की पढ़ाई शुरू करने से पहले आपको परीक्ष के पैटर्न को समझाना आवश्यक हैं। इससे आपको पता रहेगा की आपको क्या पढ़ाना है क्या नहीं। इसक तैयारी कैसे करनी है किन किन विषयों पर अधिक ध्यान देना।
रीजनिंग एबिलिटी के सेक्शन की तयारी
रीजनिंग का सेक्शन अक्सर ही मुश्किल होता है जिसकी तैयारी करने के लिए आपको ये ट्रिक्स फॉलो करनी चाहिएं-
1. रीजनिंग विषय की तैयारी के लिए सबसे पहले हमे आसान टॉपिक्स या चैप्टर से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे मुश्किल प्रश्नों पर जाएं।
2. रीजनिंग के सवालो से उम्मीदवार भागते हैं यदि आप उसमें रुची दिखाएंगे और पूरे फोकस के साथ उनकी तैयारी करेंगे तो ये आपके लिए और अन्य परीक्षा की तैयारी के लिए भी फायदेमंद होगा।
3. रीजनिंग का सेक्शन के लिए जितने शार्ट फॉर्मूले को याद रख सकें हैं याद रखें। कई सारे प्रश्न एक ही फॉर्मूला से हल किए जा सकते हैं।
4. रीजनिंग की तैयारी के लिए उसके पैटर्न को समझे। पैटर्न को समझने के बाद ही आप फॉर्मूला की भी सही इस्तेमाल कर पाएंगे।
5. ग्राफ के माध्यम से रीजनिंग प्रश्नों की तयारी करें।
अंग्रेजी भाषा के सेक्शन की तयारी
अंग्रेजी भाषा के सेक्शन के लिए तैयारी करने के बेहतर तैयारी ये है कि आप रोज न्यूज पेपर पढ़े और कॉम्पिटिशन मैग्जिन पढ़े ताकि पढ़ाई भी हो सकें और अग्रेजी भाषा के सेक्शन की भी तयारी हो सकें। प्रतिदिन न्यूज पेपर पढ़ने से आपको शब्दों का ज्ञान होगा और ग्रामर की भी थोड़ी समझ होगी।
सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस) की तयारी
सामान्य जागरूकता या जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को समसामयिक मामलो (करेंट अफेयर्स) जिसमें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों शामिल हो का ज्ञान सबसे आवश्यक है। इसी के साथ बैंकिंग, वित्त और समान्य ज्ञान वाली मैगजीन, ब्लाॉग, वेबसाइट और न्यूज पेपर आदि पर ध्यान दें। करेंट अफेयर्स के लिए छात्र करियर इंडिया हिंदी का पेज भी चेक कर सकते हैं जहां दिन-प्रतिदिन के लेटेस्ट डेली करेंट अफेयर्स दिए जाते हैं।
कमजोर विषयों की पहचान करें
उम्मीदवार इस बात पर अधिक ध्यान दे की वह किस विषय में कमजोर हैं किस विषय पर उनकी पकड़ अच्छी है। इससे वह परीक्षा की तयारी के लिए किस विषय को कितना समय देना है उसका आधार बना पाएंगे।
परीक्षा के जुड़ी सामग्री
एसबीआई सीबीओ परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को इस के सिलेबस से जुड़ी किताबे या नोट्स ही अपने पास रखने चाहिए। और इन्हें ऑर्गनाइज तरीके से रखें ताकि आपको कोई भी चीज ढूंढने में समय न व्यर्थ न करना पड़े।
टाइम टेबल
एसबीआई सीबीओ के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और अपनी पढ़ाई सामग्री को उसी क्रम में ऑर्गनाइज करें ताकि हमेशा तैयारी का एक पैटर्न बना रहें और आप उसी पैटर्न को फॉलों करें।
रिवीजन के लिए संक्षित लेख बनाएं
किसी भी विषय की तैयारी करते हुए आप छोटे- छोटे नोट्स बनाएं, जिनमें केवल आवश्यक जानकारी हो परीक्षा से कुछ दिन पहले रिवीजन में इन्हें पढ़ना आसान होगा और आपके पहले के पढ़े हुए को याद रखना भी। इससे आपका ज्यादा समय खराब नहीं होगो।
मॉक टेस्ट
छात्र विषय के आधार पर मॉक टेस्ट दें या फिर सिलेबस पूरा करने के बाद मॉक टेस्ट को हल करें। इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी जिससे आप परीक्षा समय से पूरी कर पाएंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारी और प्रश्नों के पैटर्न को समझना भी आसान हो पाएगा।
पीछले साल के प्रश्न पत्र
छात्र जितने ज्यादा पीछले सालों के प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं उतने करें। कई बार परीक्षा में पीछले कुछ सालों में पूछे हुए प्रशन भी आते हैं ऐसे में आपकी तैयारी और मजबूत होगी साथ ही पहले के प्रश्नों में से आए प्रश्नों को हल करने में आपका समय जाया नहीं होगा।