RRB Group C Exam 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली RRB Group C Exam 2018 (ALP & Technician) एग्जाम कल यानि 9 अगस्त से शुरू होने जा रही है। परीक्षा देने से पहले हम उम्मीदवारों को बताना चाहते है कि आरआरबी ने पदों की संख्या बढ़ाकर 60,000 कर दी है। जी हाँ असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पदों पर निकली भर्ती में अब पदों की संख्या बढ़कर 60,000 कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
आपको बता दें कि ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। हालाँकि ये पहला मौका है जब रेलवे भर्ती ग्रुप सी की कोई परीक्षा कंप्यूटर आधारित होने जा रही है। ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके है। ग्रुप सी परीक्षा में 75 सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप भी ग्रुप सी की परीक्षा देने जा रहे है तो हम आपको बताने है कि आखिरी समय में किन बातों का ध्यान रखना है-
आखिरी समय में रखें इन बातों का ख्याल-
- 9 अगस्त से शुरू होने वाली ग्रुप-सी की परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे। प्रत्येक सवाल के लिए चार ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से एक सही जवाब को चुनना है।
-परीक्षा का समय 1 घंटे का रहेगा। इस एक घंटे में आपको 75 सवालों के जवाब देने है। विकलांग उम्मीदवारों को 20 मिनट का एक्ट्रा समय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- RRB Group C 2018: ग्रुप-सी में चार चरणों में होगा सिलेक्शन, जानिए पूरा प्रोसेस
-ग्रुप-सी परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
-परीक्षा में गणित, जनरल साइंस, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से संबंधित पूछे जाएंगे।
-परीक्षा में मैथ्स सेक्शन से 20 सवाल, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 25 सवाल, जनरल साइंस से 20 सवाल और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से 10 सवाल पूछे जाएंगे।
-ये परीक्षा पूरे देश में 15 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, आसमी, मलयालम, कोंकणी, मणिपुरी, मराठी, तमिल, उड़िया और तेलुगू है।