Railway Exam Tips In Hindi: अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी (एएलपी और तकनीशियन) के अंतर्गत होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित की है जिसके अनुसार ग्रुप सी की परीक्षा 9 अगस्त को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 26,502 पदों के लिए होने जा रही है। इस परीक्षा के बाद ग्रुप डी की परीक्षा भी होने वाली है। आज हम आपको इन दोनों ही परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स देने जा रहे है। तो आइये जानते है आखिरी समय में रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें।
आखिरी समय में ऐसे करें RRB Group C और D की तैयारी-
1.ऐसे करें मैथ्स की तैयारी-
आरआरबी ग्रुप सी और डी में गणित के पेपर में संख्या पद्धति, बोडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएम), अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्रारंभिक सांख्यिकिए वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे। अगर आप इन सभी टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करते है तो काफी हद तक आप गणित के पेपर में सफलता हासिल कर सकते है। आखिरी समय में इन सभी टॉपिक्स को शॉर्टकट तरीके से हल करें। अगर आप रेलवे के पिछले कुछ वर्षों के पेपर उठाकर देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि रेलवे में सिर्फ 10वीं लेवल का ही मैथ्स पूछा जाता है। मैथ्स के पेपर में अगर बेसिक लेवल से तैयारी की जाए तो एक परीक्षार्थी को 25 तक के टेबल, 50 तक के वर्गमूल, 15 तक के घन, और 15 तक के घनमूल और कुछ जरूरी फॉर्मूले आना जरूरी है। आखिरी समय में मैथ्स की तैयारी के लिए आपको सलाह दी जाती है कि रेलवे के पिछले कुछ वर्षों के मैथ्स के प्रश्न पत्रों को अच्छे से सॉल्व करें और उनका एनालिसिस करें।
2.ऐसे करें रीजनिंग की तैयारी-
रीजनिंग के पेपर में अनुरूपता, वर्णानुक्रमानुसार और संख्या श्रृखंला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएं, संबंध, प्रतीकों द्वारा प्रस्तुति, जंबलिंग, वेन आरेख, आंकड़ा निर्वचन और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेष्णात्मक तर्कशक्ति, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन- तर्क और धारणाएं आदि जैसे टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है। अगर आप रीजनिंग के पुराने प्रश्न पत्र देखेंगे तो आपको रीजनिंग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल पता चल जाएगा। दरअसल रेलवे के एग्जाम में पूछे जाने वाले रीजनिंग के प्रश्न थोड़े कंफ्यूज करने वाले जरूर होते है, लेकिन ये उतने टफ भी नही होते की उन्हें हल नही किया जा सके। अगर आप रेलवे के एग्जाम में सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको बता दें कि रीजनिंग सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट है। अगर आप इसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करते हुए इसकी तैयारी कर रहे है तो आप एग्जाम में इस पेपर में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- RRB Group C Admit Card 2018: इस दिन जारी होंगे RRB Group C के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
3.ऐसे करें विज्ञान की तैयारी-
रेलवे के एग्जाम में विज्ञान भी एक महत्वपूर्ण विषय होता है। अगर रेलवे एग्जाम के विज्ञान का सिलेबस उठाकर देखें तो इसमें 10वीं स्तर के पाठ्यक्रम के भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जैविक विज्ञान के कुछ टॉपिक शामिल होते है। अगर आप एनसीईआरटी की विज्ञान विषय की कक्षा 9वीं और 10वीं कि किताब पढ़ते है तो आप विज्ञान के पेपर को आसानी से निकाल सकते है। रेलवे के एग्जाम में सिर्फ बेसिक लेवल का ही विज्ञान पूछा जाता है। अगर आप चाहे तो इसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके देख सकते है।
4.ऐसे करें सामान्य जागरुकता की तैयारी-
रेलवे के एग्जाम में सामान्य जागरुकता एक महत्वपूर्ण पेपर होता है। सामान्य जागरूकता के लिए वैसे तो कोई सिलेबस तय नही होता है लेकिन फिर भी अधिकतर प्रश्न समसामयिकी, सामान्य जागरूकता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। अगर आप पिछले छह महीने से समसामयिक घटनाओं पर नजर रख रहे है तो आप आसानी से ये पेपर निकाल सकते है। सामान्य जागरुकता की तैयारी के लिए न्यज पेपर, मैगजीन, टेलीविजन समाचार आदि देखते रहे। करेंट न्यूज का सबसे अच्छा सोर्स दूरदर्शन न्यूज चेनल और आकाशवाणी होते है इसलिए नियमित रूप से इन दोनों सोर्स से न्यूज की जानकारी लेते रहे।