जो लोग सरकारी नौकरी करके अपना भविष्य संवारना चाहते है उन लोगों ने एसएससी और बैंक दोनों के एग्जाम दिए होंगे। एसएससी से जहां केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में नौकरी मिलती है, वहीं बैंक के एग्जाम से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में नौकरी करने का मौका मिलता है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों में हमेशा इस बात का कंफ्यूजन रहता है कि एसएससी की तैयारी करें या बैंक की। कुछ लोग दोनों की तैयारी करने लगते है लेकिन बिना किसी प्लानिंग और सिलेबस को समझे दो एग्जाम की तैयारी एक साथ नही की जा सकती।
आज जहां सरकारी नौकरी के लिए इतनी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है कि उम्मीदवार एक से ज्यादा एग्जाम की तैयारी एक साथ करते है। ऐसे में बहुत ही कम लोगों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल पाती है। अगर आप भी एसएससी और बैंक एग्जाम की तैयारी एक साथ करना चाहते है तो आज हम आपको देने जा रहे है कुछ जरूरी टिप्स जिनकी मदद से आप एसएससी और बैंक एग्जाम की तैयारियां एक साथ कर सकते है।
ऐसे करें SSC और BANK परिक्षाओं की तैयारी एक-साथ-
1.सिलेबस को समझे-
अगर आप दोनों एग्जाम की तैयारी एक साथ करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इन दोनों एग्जाम के सिलेबस के अंतर को समझना होगा। एसएससी और बैंक के सिलेबस दोनों के सिलेबस अलग-अलग होते है, लेकिन काफी सारा सिलेबस दोनों में एक जैसा ही होता है। दोनों के सिलेबस में से जो कॉमन टॉपिक है उनकी एक अलग लिस्ट बना लें। उसके बाद जो अलग-अलग टॉपिक है उनकी अलग लिस्ट बना लें। इस तरह से आप दोनों के सिलेबस को अच्छे से समझ पाएंगे। जब एक बार आप इन दोनों एग्जाम के सिलेबस में अंतर समझ गए तो आपके लिए दोनों की तैयारियां करना आसान हो जाएगा।
2.परीक्षा प्रकृति-
दोनों एग्जाम की परीक्षाओं की जानकारी आपके पास होना जरूरी है, जैसे ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन। किस तरह क्वेश्नन पूछे जाते है, परीक्षा का कुल समय, क्वेश्चन की कुल संख्या, मानइनस मार्किंग और कटऑफ जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर प्राप्त कर लें। क्योंकि सिलेबस भले इन दोनों एग्जाम का काफी हद तक एक जैसा हो सकता है लेकिन दोनों एग्जाम के तरीके बिल्कुल अलग होते है। बैंक के एग्जाम जहां ऑनलाइन करवाएं जाते है वहीं एसएससी के एग्जाम ऑफलाइन होते है।
3.सही अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल-
जो लोग इन परीक्षाओं में सफल होते है उन लोगों का कहना है कि हमने उस अध्ययन सामग्री को चुना था जिसको बाकी लोगों ने नही चुना। इसलिए ये जरूरी है कि आप इन दोनों परीक्षाओं के लिए सही अध्ययन सामग्री का चयन करें। आप चाहे तो कुछ अच्छे राइटर की किताबें, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और यूट्यब के वीडियों को देख सकते है। तैयारी के साथ ही खुद के नोट्स जरूर बनाते चलें क्योंकि आखिरी समय में खुद के बनाए नोट्स पढ़ने में आसानी होती है। बैंक और एसएससी एग्जाम के लिए अलग-अलग नोट्स बनाएं।
4.मोक टेस्ट-
इन दोनों एग्जाम की तैयारी के लिए आप ऑनलाइन मोक टेस्ट सीरीज का जरूर लाभ उठाएं। मोक टेस्ट से न सिर्फ आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में पता चलेगा बल्कि इन दोनों एग्जाम के बीच का बैसिक अंतर भी मोक टेस्ट के दौरान पता चलता है इसलिए ये जरूरी है कि मोक टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की जाए।
सिलेबस के अनुसार जाने दोनों एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंतर-
गणित-
बैंक एग्जाम में गणित के प्रश्न डेटा विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन पर आधारित होते है। बैंक एग्जाम में डाटा इंटरप्रिटेशन, औसत, समय गति और दूरी, क्षेत्रमिति, प्रतिशत, ब्याज, कार्य समय, सन्निकटन आदि से गणित के प्रश्न आते है। वहीं दूसरी तरफ एसएससी के एग्जाम में बैंक के सिलेबस के अलावा ज्यामिति और त्रिकोणमिति से प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए अगर आप बैंक के साथ एसएससी का तैयारी कर रहे है तो आपको अन्य टॉपिक्स की तैयारी भी करनी होगी।
इंग्लिश-
बैंक एग्जाम में इंग्लिश सेक्शन से रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज़ टेस्ट आदि से इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते है जो कि काफी मुश्किल होते है वहीं एसएससी में इंग्लिश सेक्शन से व्याकरण और शब्दावली पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। एसएससी में वाक्यांश या मुहावरे का अर्थ, वर्तनी, एक शब्द प्रतिस्थापन, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव और पैसिव वॉइस के प्रश्न पूछे जाते है।
रीजनिंग-
एसएससी में पूछे जानी वाले रीजनिंग के प्रश्न और बैंक एग्जाम में पूछे जाने वाले रीजनिंग के प्रश्नों की कठिनाई और प्रकार में काफी अंतर पाया जाता है। एसएससी की रीजनिंग का स्तर बहुत आसान होता है, जबकि बैंक की परिक्षाओं में पूछे जाने वाले रीजनिंग के प्रश्नों का स्तर काफी मुश्किल होता है। दोनों एग्जाम में रीजनिंग का सिलेबस लगभग एक ही होता है लेकिन पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर दोनों का अलग होता है।
सामान्य जागरूकता-
बैंक और एसएससी में सामान्य जागरूकता के सिलबेस में काफी फर्क होता है। एक तरफ जहां बैंक में वित्तीय जागरूकता और करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है वहीं एसएससी में करेंट अफैयर्स के अलावा इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, खेल आदि से प्रश्न पूछे जाते है।
कंप्यूटर ज्ञान-
इन दोनों एग्जाम का सबसे स्कोरिंग पार्ट है कंप्यूटर, एसएससी में जहां सिर्फ दो ही कंप्यूटर के प्रश्न होते है वहीं बैंक के एग्जाम में कंप्यूटर पर आधारित एक अलग ही सेक्शन होता है। दोनों के प्रश्नों का स्तर लगभग एक जैसा ही होता है। अगर आप बैसिक कंप्यूटर जानते है तो आप आसानी से इस सैक्शन में स्कोर कर सकते है।
ये भी पढ़ें- SSC-2018 की विभिन्न परीक्षाएं और तैयारी करने के जरूरी टिप्स
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी