हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले कि के लिए नीट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अगर आप नीट एग्जाम 2018 की तैयारी कर रहे है तो इस समय आप पढ़ाई में लगे होंगे। आपको बता दें कि इस साल नीट की परीक्षा 06 मई 2018 को आयोजित की जा रही है। अगर आप भी नीट एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिरी के कुछ दिनों में नीट के लिए बनाई गई आपकी स्ट्रेटेजी आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकती है।
तो आइये जानते है आखिरी के कुछ दिनों में नीट की तैयारी कैसे करें-
1.ज्यादा किताबों के अध्ययन से बचे-
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए आपको बाजार में हजारों किताबें मिल जाएगी। ऐसे में ज्यादा किताबे आपको कंफ्यूज कर सकती है इसलिए कुछ अच्छे राइटरों की किताबें ही लें और कोशिश करें कि उन्हें पूरा अध्ययन कर सके। वैसे भी नीट एग्जाम NCERT की किताबों के पाठ्यक्रम को ही महत्व देता है इसलिए ये जरूरी है कि आप NCERT की किताबें ही पढ़ें। इसके अलावा आप पिछले साल के टॉपर्स द्वारा सुझाई गई सेलेक्टेड रेफरेंस बुक की मदद भी ले सकते है।
2.मॉक टेस्ट है सबसे जरूरी-
नीट एग्जाम निकालने के लिए मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी है खासकर आखिरी के कुछ दिनों में मॉक टेस्ट ही दें किताबों में नही उलझें क्योंकि आखिरी के ये दो-चार दिन काफी महत्वपूर्ण होते है। मॉक टेस्ट देने के अन्य फायदें भी है जैसे आपकी टाइमिंग, स्पीड और एक्यूरेसी सुधरती है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी कमजोरी और ताकत का पता चलता है।
3.एक ही प्रश्न में उलझ के नही रहे-
नीट का एग्जाम टफ जरूर होता है लेकिन अगर सही रणनीति से एग्जाम दिया जाए तो इस एग्जाम को निकाला भी जा सकता है। दरअसल नीट के एग्जाम में आपके पास समय बहुत कम रहता है और आपको इतने कम समय में 180 प्रश्नों के उत्तर देना होता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप किसी एक ही प्रश्न में उलझ कर अपना समय बर्बाद करने से बचे। अगर किसी प्रश्न में ज्यादा समय लग रहा है तो उसे बाद में सॉल्व करने के लिए छोड़ दें और दूसरे प्रश्न पर बिना कोई समय बर्बाद किए चले जाएं।
4.आंसर गेस करने या तुक्का लगाने से बचें-
नीट के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है इसलिए गलती से भी आंसर गेस करके नही दें या तुक्का लगाकर नही दें। नीट के एग्जाम में आंसर गलत होने के चांसेस ज्यादा रहते है इसलिए नेगेटिव मार्किंग से बचे। किसी प्रश्न के दो जवाब आ रहे है तो रिस्क नही लें और बिना समय बर्बाद किए आगे बढ़ जाए।
5.स्पीड है सबसे जरूरी-
प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी स्पीड ही आपको सफलता दिलाने की ग्यारंटी है, क्योंकि अच्छी स्पीड होने से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर सकते है। वहीं अगर आपको सब कुछ आ रहा है और आपकी स्पीड ज्यादा नही है तब भी आप सभी प्रश्नों को अटेंड नही कर पाएंगे और आपके सफल होने के चांसेस कम हो जाएंगे।
6.ज्यादा से ज्यादा प्रश्नो को करें अटेंड-
नीट के एग्जाम में सफल होने के लिए ये जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। अगर आप कुल 180 प्रश्नों में से अधिकतम को हल करते है तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते है।