NDA Exam Tips 2023: नेशनल डिफेंस एकेडमी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

जो उम्मीदवार एनडीए- नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें बता दें की एनडीए परीक्षा 2023 का आयोजन 16 अप्रैल 2023 में किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार बहुत कठी महनत करते हैं। एनडीए में शामिल होना कोई आसान कार्य नहीं है लेकिन ये इतना मुशक्लि भी नहीं है। यदि आप ठान ले की आपको ये परीक्षा पास करनी है और एनडीए में शामिल होना है, तो आप इसे पास कर सकते हैं। जिन उम्मीदावारों को सपना डिफेंस में जाना के है उनके लिए ये परीक्षा बहुत महत्व रखती है, जिसकी तैयारी में वह किसी भी प्रकार की चुक नहीं कर सकते हैं।

आइए इस लेख के माध्यम से आपको परीक्षा की तैयारी करने की कुछ टिप्स देंगे जिनके माध्यम से आप एनडीए द्वारा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा की अच्छे स्कोर से प्राप्त करते हैं। आइए आपको इन टिप्स के बारे में बताएं।

NDA Exam Tips 2023: नेशनल डिफेंस एकेडमी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

एनडीए परीक्षा के विषय

- मैथमेटिक्स
- अंग्रेजी
- जनरल नॉलेज (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, इतिहास और स्वतंत्रता अंदोलन, ज्योग्राफी, करेंट अफेयर्स)

विषयों के अनुसार अंकों

- मैथेमेटिक्स - 300
- अंग्रेजी और जनरल एबिलिटी टेस्ट - 600
कुल - 900 अंक

एनडीए परीक्षा 2023 में 270 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 900 अंकों के लिए होंगे। इन प्रश्नों का उत्तर छात्रों को 5 घंटों में देना है। जिसमें ढाई घंटों में मैथ्स के प्रश्न के उत्तर देने हैं और ढाई घंटों में जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्नों के उत्तरों देने होंगे।

एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा डिफेंस में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक भी गलती डिफेंस में जाने उनके सपने को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसी स्थिति न उत्पन्न न हो सके ऐसी स्थिति में उम्मीदवार कठी महनत करते हैं। इसमें विषय के अनुसार तैयारी के लिए नीचे दी गई कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। जो परीक्षा पास करने में आपकी सहायता करेगा। जैसा की आप जानते हैं कि एनडी की परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं अंग्रेजी, मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज या जनरल एबिलिटी टेस्ट। आइए आपको बताएं की इसकी तैयारी कैसे की जाए।

अंग्रेजी विषय की तैयारी

अंग्रेजी भाषा के विषय की तैयारी के लिए छात्रों को भाषा पर अच्छी पकड़ करने की आवश्यकता है। उसके लिए उन्हें समाचर पत्र पढ़ने की आवश्यकता है। जिसमें मुख्य तौर पर एडिटोरियल पेज। आपको बता दें की सबसे अच्छा एडिटोरीयल पेज द इंडियन एक्सप्रेस और द हिंदू का होता है। इसके अलावा आप अन्य समाचर पत्रों के लिए एडिटोरियल भी पढ़ सकते हैं। समाचर पढ़ने से उम्मीदवारों को नए शब्दों को और वाक्य बाने के बारे में और ग्रामर अच्छी करने में सहायता मिलती है साथी ही उनकी अंग्रेजी मजबूत होगी। जिसके माध्यम से वह परीक्षा में आने वाले एरर स्पॉटिंग प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं। अंग्रेजी के सैंपल पेपर को अधिक से अधिक हल करें ताकि अपनी गति तेज हो और आप सटीकता में सुधार कर सकें। कई वेबसाइट ऐसी हैं जो आपको अंग्रेजी विषय के मॉक टेस्ट पपेर फ्री में हल करने को देती है उनकी सहायता से आप परीक्षा की और बहतर तैयारी कर सकते हैं।

मैथमेटिक्स विषय की तैयारी कैसे करें

मैथमेटिक्स विषय की तैयारी के लिए उम्मीदावारों को शुरुआत सबसे आसान विषय से करनी चाहिए। ताकि वह जल्दी से अपना सिलेबस कवर कर सकें। अक्सर उम्मीदवार कठिन विषय से तैयारी करते हैं और वहीं अटक कर काफि समय बरबाद कर देते हैं, जिसेक कारण उन्हें दिक्कत होती है। मैथमेटिक्स की तैयारी के लिए सबसे अच्छा रहेगा यदि आप प्रोबिलिटी, वेक्टर, एलजेब्रा जैसे विषय से करते हुए मैथमेटिक्स के प्रमुख विषय कैलकुल्स, ट्रिग्नोमेट्री, क्वाड्रोटिर इक्वेशन और मैट्रिक्स और डिटर्मिननेंट्स की तैयारी करनी चाहिए।

उम्मीदवारों को ध्यान देने की एनडीए परीक्षा में 11वीं 12वीं कक्षा की मैथ्स से संबंधित प्रश्न पूछें जाते हैं तो इस बात पर विशेष ध्यान देने है। इसके साथ ये समझाना भी जरूरी है कि केवल मैथ्स विषय की ही तैयारी पर जोर नहीं देना है। अक्सर उम्मीदवार केवल मैथ्स की तैयारी में ही साला समय खराब करते है। आपको मैथ्स के प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ानी है और ज्यादा से ज्यादा फॉर्मूला याद करने और उन्हें समझने है। साथ ही अपने बनाए हुए शॉर्टकट का प्रयोग करें ताकि प्रश्न जल्दी से जल्दी हल किए जा सकें। अपने लक्ष्य को इस प्रकार तैयार करें की 150 मिनट के अपने समय में 55 से अधिक प्रश्न हल कर सकते हों। ये आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

जनरल नॉलेज विषय की तैयारी

इस विषय की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, इतिहास और स्वतंत्रता अंदोलन, ज्योग्राफी और करेंट अफेयर्स पर जोर देने की आवश्यकता है।

साइंस विषय की तैयारी
साइंस विषयों की तैयारी के लिए छात्रों को कक्षा 9वीं और 10वीं की साइंस विषय का अच्छा ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसके माध्यम से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले साइंस विषय के प्रश्नों का हल कर सकते हैं। बेहतर ज्ञान के लिए छात्र मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी चेक कर सकते हैं।

इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन
इतिहास विषय और स्वतंत्रता आंदोलन की तैयारी के छात्र 9 से 12 कक्षा की इतिहास और राजनीतिक शास्त्र की पुस्तका का प्रयोग कर सते हैं और साथ ही इंटरनेट के माध्यम से प्रमुख आंदोलनों के बारे में जान सकते हैं। आंदोलनों की जानकारी के साथ आज के दिन के इतिहास से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी उम्मीदावरों को करियर इंडिया हिंदी के पेज से भी प्राप्त हो सकती है। इसके साथ आपको इतिहास की डीप नॉलेज से ज्यादा तथ्यों की जानाकरी होनी चाहिए।

करेंट अफेयर्स
आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण विषय है इसके लिए उम्मीदवारों को प्रतिदिन होने वाली घटनाओंन की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। जिसके लिए वह समाचर पत्र, मासिक और वार्षिक मैगजीन, जर्नल्स और वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स विषय की अच्छा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवाक करियर इंडिया हिंदी के पेज से डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज का प्रयोग कर सकते हैं। जिसका लिकं लेख में नीचे दिया गया है।

एनडीए परीक्षा की जनरल टिप्स

एनडीए परीक्षा की तैयारी जितनी विषयों के आधार पर आवश्यक है उतना ही उसके लिए अन्य रणनीतियां बनाने की आवश्यकता है। जो इस प्रकार है-

नोट्स बनाएं

किसी भी विषय की तैयारी के लिए छात्रों को नोट्स बनाने की आवश्यकता है। ध्यान दें की नोट्स शॉर्ट हों ताकि रिवजन के दौरान आप उनका प्रयोग कर सकें और उसमें केवल महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हो।

प्रतिदिन एक से दो मॉक टेस्ट हल करें

परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी गति की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन एक या दो मॉक टेस्ट या पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हर करने की आवश्यकता है। इसके माध्यम से न केवल आपकी प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ेगी बल्की आपकी प्राक्टिक्स भी होगी और आपको अपनी तैयारी के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

सामग्री का सही चयन करें

उम्मीदवार अक्सर एक बड़ी गलती करते हैं कि वह पढ़ने के लिए ढ़ेरों सामग्री रख लेते हैं। उन्हें केवल आवश्यक और अच्छी पुस्तकों रखना चाहिए, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त हो सके और वह उसके अनुसार तैयारी कर सकें।

नेगटिव मार्किंग

सबसे ज्यादा बड़ी दिक्कत नेगटिव मार्किंग के दौरान होती है। इसलिए उम्मीदवारों को केवल उन्हीं प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए जो उन्हें आते हैं, रिस्क लेने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपको परेशानी हो सकती है।

प्लान बनाएं

विषयों के आधार पर एक प्लान तैयार करें और उसके अनुसार ही तैयारी करें। एक विषय को 2 घंटे के अधिक समय न दें और समय पूरा होने के बाद दूसरे विषये की तैयारी करें। प्रतिदिन समय की तैयारी इसी अनुसार करें। ऐसा करने से आप सभी विषयों की तैयारी कर पाएंगे और उन्हें कवर भी कर पाएंगे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Candidates who are preparing to join NDA-National Defense Academy, let them know that NDA Exam 2023 will be conducted on 16 April 2023. Candidates work very hard to appear in this exam. Joining NDA is not an easy task but it is not that difficult either. If you are determined that you have to pass this exam and join NDA, then you can pass it.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+