NCERT Doctoral Fellowship 2022-23: पीएचडी पंजीकृत छात्रों को प्रतिमाह 25,000 की फेलोशिप, जाने डिटेल्स

भारत में शिक्षा प्राप्त करने वाले हर छात्र के लिए कोई न कोई स्कॉलरशिप या फेलोशिप किसी न किसी तरह से प्रदान की जाती है। ताकि सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए या आर्थिक तंगी के कराण वह शिक्षा प्राप्त न कर पाए। कक्षा 1 के छात्रों से लेकर डॉक्टोरल लेवल की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी स्कॉलरशिप/ फेलोशिप प्रदान की जाती है तिकी कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।

आपको बता दें की आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए फेलोशिप प्रोग्राम की जानकारी देने वाले। हर साल एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप निकालती है जिसमें वह 10 फेलोशिप प्रदान करती है। ये फेलोशिप सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार को दी जाती है। यदि आवेदनकर्ता में से एनसीईआरटी को कोई भी आवेदक फेलोशिप के योग्य नहीं होता लगता तो वह किसी भी आवेदक को फेलोशिप नहीं देत हैं। इस फेलोशिप में नेट पास और जिसने नेट नहीं दिया दोनों को फेलोशिप प्रदान की जाती है बस फर्क इतना होता है दोनों की फेलोशिप राशि में अंतर होता है।

पीएचडी के लिए रजिस्टर उम्मीदवार और रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह समय रहते फेलोशिप के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आसान चरण और संबंधित अन्य जानकारी विस्तार में लेख में नीचे दी गई है।

NCERT Doctoral Fellowship 2022-23: पीएचडी पंजीकृत छात्रों को प्रतिमाह 25,000 की फेलोशिप

एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप 2022-23: योग्यता

फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है-

- ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन दोनों में आवेदक के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक का मान्या प्राप्त संस्थान में पीएचीडी डिग्री में नाम इनरोल हो या पीएचडी कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने वाला हो।
- 10 फेलोशिप में से 4 फैलोशिप क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के लिए रिजर्व्ड होती है। उनके नाम है - भोपाल, अजमेर, मैसूर और भुवनेश्वर

एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप 2022-23: लाभ

इस फेलोशिप के माध्यम से पीएचडी की शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र को वित्तीय सहयाता प्रदान की जाएगी। ये सहायता नेट पास करने वाले छात्र और गैर नेट दोनों छात्रों के लिए उपलब्ध है।

जिस छात्र ने नेट पास कर रखा है उसे इस फेलोशिप के माध्यम से 3 साल तक प्रतिमाह 25,000 रुपये प्राप्त होंगे।

जिस छात्र ने नेट नहीं दिया है उस छात्र को 3 साल की अवधि के लिए प्रतिमाह 23 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी।

इसके अलावा पीएचडी कोर्स की अवधि के दौरान छात्रों को 10 हजार रुपये का वार्षिक आकस्मिक उरचार भी दिया जाएगा और इंटरव्यू-सेमिनार आदि में शामिल होने के लिए ट्रेन के सेकेंड (स्लीपर) के कम दूरी वाले स्थानों का किराए का भुगतान भी इस फेलोशिप में शामिल किया गया है।

एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप 2022-23: दस्तावेज

आवेदक का सीवी (जिसमें पिछले 5 वर्षों में उनके द्वारा किए गए रिसर्च की जानकारी दी गई हो।
रिसर्च प्रोपोजल पर करीब 1500 शब्दों का कांसेप्ट पेपर। जिसमें कथन अनिवार्य है।
अध्ययन के तर्क का उद्देश्य
वैचारिक ढांचा
प्रस्तावित पद्धति
अध्ययन का संभावित योगदान
मार्कशीट, पीएचडी के रजिस्ट्रेशन का प्रणामपत्र

एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

चरण 1 - एनसीईआरटी डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को बडी4स्टडी की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना है।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एनसीईआरटी डॉक्टोरल फैलोशिप के लिंक पर क्लि करना है।
चरण 3 - लिकं पर क्लिक करने के बाद आवेदकों के सामने एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4 - नए खुले इस पेज पर आवेदकों को फैलोशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। इसमें नीचे अप्लाइ का बटन दिया गया है।
चरण 5 - दिए गए अप्लाइ के बटन पर आवेदकों को क्लिक करना है। और अपने आप को रजिस्टर करना है।
चरण 6 - रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक डायरेक्ट फेलोशिप की के आवेदन साइट पर पहुंच जाएंगे।
चरण 7 - यहां आवेदकों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक सारी जानकारी भरनी है। लेख में ऊपर दिए गए दस्तावेजों को अपलोड करा है।
चरण 8 - दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदकों को सलाह है कि फाइलन सबमटि से पहले भरी हुई जानकारी चेक कर लें।
चरण 9 - सारी जानकारी चेक करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बानए और साथ ही प्रिंट भी जरूर लें।

फेलोशिप के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

फेलोशिप से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदक नीचे दी गई मेल आईडी पर और नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी)

संपर्क नंबर - (011) 26962580
ई-मेल आईडी - dceta.ncert@nic.in

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year NCERT conducts Doctoral Fellowship in which it awards 10 fellowships. This fellowship is given to the most deserving candidate. In this fellowship, financial assistance of Rs 25000 is provided to the students pursuing PhD for 3 years. Registered candidates and candidates preparing to register for Ph.D. can apply for this fellowship. The last date of fellowship is 23 December 2022.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+